Infinix Xpad टैबलेट में मिलेगा 11-इंच साइज का डिस्प्ले, भारत में जल्द होगा लॉन्च!

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1590
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Infinix Xpad टैबलेट में मिलेगा 11-इंच साइज का डिस्प्ले, भारत में जल्द होगा लॉन्च!

Post by LinkBlogs »

Infinix Xpad.jpg
Infinix Xpad.jpg (62 KiB) Viewed 41 times
Infinix जल्द भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपना पहला टैबलेट Xpad पेश करने वाली है। टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले, एक मिड-रेंज Helio प्रोसेसर और एक LTE वर्जन मिलेगा। Infinix Xpad में 2.2 GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ Helio G99 चिपसेट है और इसके 7000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी ने इसे नाइजीरिया में भी टीज किया है, जहां इसके कई मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया गया है।

Infinix Xpad Price
Infinix ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Xpad की लिस्टिंग को लाइव किया था, लेकिन कुछ ही देर में कंपनी ने माइक्रोसाइट के सभी कंटेंट को हटा दिया। अभी तक Xpad की कीमत का खुलासा नहीं किया है। Infinix Xpad में 4GB/8GB RAM और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी।

Infinix Xpad Specifications
Infinix नाइजीरिया ने X पर अपकमिंग Xpad के सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है, जिसके अनुसार, इसमें 11 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें काफी स्लिम बेजल है, जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 83% तक हो जाता है। इसमें मेटल यूनिबॉडी है। Infinix Xpad में 2.2 GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ Helio G99 चिपसेट है। ट्रांसनियन ब्रांड इसका बड़े स्तर पर इस्तेमाल करता है, लगभग 24 डिवाइस मार्केट में सबसे पावरफुल LTE-ओनली चिपसेट पर काम करते हैं। Infinix तीन अलग-अलग पावर मोड के साथ एक XArena गेम स्पेस लेकर आया है, जिसे गेमिंग के लिए Arm-G57 MC2 GPU को अलग-अलग लोड पावर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

वहीं, अब डिलीट कर दी गई भारतीय लिस्टिंग से पता चला था कि Xpad के कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 9 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। AI के इस दौरा में Infinix अपना खुद का सॉल्युशन लेकर आया है जिसे Folax कहा जाता है। यह ChatGPT पर बेस्ड एक वॉयस असिस्टेंट है। Infinix ने इस टैबलेट में चार स्पीकर दिए हैं, जिससे बेहतर साउंड मिलता है। Xpad में 7,000mAh बैटरी मिलने की भी उम्मीद है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/tablets/in ... ws-6321090
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Infinix Xpad टैबलेट में मिलेगा 11-इंच साइज का डिस्प्ले, भारत में जल्द होगा लॉन्च!

Post by manish.bryan »

Infinix अपने बहुत सारे फोन मॉडल और टैबलेट मॉडल को इंडिया में अब तक लांच कर चुका है और इसी में से यह मॉडल करीब 11 इंच के डिस्प्ले वाला है जो की बहुत दिखने में बहुत सामान्य लग रहा है हालांकि इसकी सीपीयू के साथ वीडियो प्रोसेसर लगा हुआ है और इसकी बैटरी लाइफ भी मुझे अच्छी दिख रही है।

अधिकारी वेबसाइट पर इसे बेचने के लिए खोल दिया गया है उसमें दो वेरिएशन राम के मिलेंगे जिसमें 4GB और 8GB है साथ में इनबिल्ट स्टोरेज को भी दो तरीके से हैं जिसमें 128 जीबी और 256 जीबी है इसमें से जैसी आपकी जरूरत आप ले सकते हैं। :-|

मुझे इतने बड़े स्क्रीन वाले टैबलेट्स बिल्कुल पसंद नहीं है तो शायद मैं तो नहीं लूंगा हां अगर भविष्य में इनकी कोई और तकनीकी वाली 6 इंच की डिस्प्ले वाली कोई टेबलेट आती है तो मैं इस पर जरूर विचार करूंगा। :)
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Infinix Xpad टैबलेट में मिलेगा 11-इंच साइज का डिस्प्ले, भारत में जल्द होगा लॉन्च!

Post by manish.bryan »

यह वाकई धमाकेदार न्यूज़ है क्योंकि गूगल मैप का यह फीचर सबके लिए बहुत ही मददगार होगा क्योंकि गाड़ी चलाते समय अब आपको फ्लाईओवर के लिए डरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि गूगल आप आपको इन गलतफहमियों से भटकने की बजाय या घंटेजा में फंसे रहने की बजाय आसानी से सरल शुभम रास्ते से निकलने के लिए आपको जानकारी दे देगा।

गूगल मैप्स का या नया फीचर आम जनता के लिए भी काफी हितकर होगा जिसमें उन्हें यात्रा करने या अनजान जगह पर एक जगह से दूसरे जग जाने में काफी सुगमताएं आएंगे और आने जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और साथ ही साथ उनका समय भी बचेगा।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Infinix Xpad टैबलेट में मिलेगा 11-इंच साइज का डिस्प्ले, भारत में जल्द होगा लॉन्च!

Post by ritka.sharma »

वैसे तो इंफिनिक्स अपने बहुत सारे फोन मॉडल टैबलेट इंडिया में लॉन्च कर चुका है जो काफी अच्छे भी रहे हैं और इसी में से एक यह है मॉडल करीब 11 इंच के डिस्प्ले वाला है जो की दिखने में काफी अच्छा है इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी लग रही है यह फोन उन प्रेमियों के लिए है जो बड़ी स्क्रीन वाले फोन पसंद करते हैं।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”