Source: https://www.india.com/hindi-news/world- ... 4-7169401/Sri Lanka Presidential Election: श्रीलंका में 21 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा हैं. चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जो कि अब तक रिकॉर्ड तोड़ संख्या है. पिछले राष्ट्रपति चुनाव 2019 में 35 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था. इन प्रत्याशियों में अल्पसंख्यक उम्मीदवार भी शामिल हैं लेकिन हैरान करने की बात है कि इन 39 उम्मीदवारों में से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है.
श्रीलंका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर श्रीलंका के वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने 27 जुलाई को एक रैली के दौरान फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि हमें जल्द से जल्द देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करना है.
अब तक इतिहास में सबसे ज्यादा उम्मीदवार
15 अगस्त, 2024 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. इसके लिए सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक समय तय किया गया था. वहीं इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जो इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार चुनाव में आमने सामने होंगे. इस बार 39 उम्मीदवारों मे अपना नामांकन दाखिल किया है. पिछले साल 2019 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 35 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
राष्ट्रपति चुनाव में ये हैं चार प्रमुख उम्मीदवार
श्रीलंका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में चार प्रमुख उम्मीदवारों का नाम है. इनमें वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं उनके अलावा 57 वर्षीय सजिथ प्रेमदासा जो कि श्रीलंकाई संसद में विपक्ष के नेता हैं उनको प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है. साथ ही वामपंथी नेता अनुरा कुमारा भी राष्ट्रपति रेस में आगे हैं. वहीं अनुरा की नेशनल पीपुल पार्टी का गठबंधन श्रीलंका के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है जो चर्चित उम्मीदवार हैं.
Sri Lanka Election: राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतरे 39 उम्मीदवार, एक भी महिला नहीं
Sri Lanka Election: राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतरे 39 उम्मीदवार, एक भी महिला नहीं
Re: Sri Lanka Election: राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतरे 39 उम्मीदवार, एक भी महिला नहीं
यह तथ्य कि कोई महिला उम्मीदवार चुनाव में भाग नहीं ले रही थी, राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के प्रति एक गहरी चिंता को उजागर करता है। हालांकि श्रीलंकाई राजनीति में कुछ महिला नेताओं का ऐतिहासिक योगदान रहा है, लेकिन वर्तमान में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और उच्चतम राजनीतिक पदों पर उनका प्रतिनिधित्व कम ही देखने को मिलता है।
Re: Sri Lanka Election: राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतरे 39 उम्मीदवार, एक भी महिला नहीं
"Sirima Ratwatte Dias Bandaranaike" 1960 में "Ceylon (Sri Lanka)" की प्रधानमंत्री थीं, और वह दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने किसी देश का प्रतिनिधित्व किया। वह "Ceylon (Sri Lanka)" की सबसे लंबी समय तक सेवा देने वाली प्रधानमंत्री थीं, जिन्होंने तीन अलग-अलग अवसरों पर कुल 17 साल से ज्यादा समय तक इस पद पर कार्य किया।
इसके अलावा, एक और महिला उम्मीदवार "Chandrika Kumaratunga" ने Sri Lanka की प्रधानमंत्री के रूप में लगभग 3 महीने तक कार्य किया।
अब, "Harini Amarasuriya" Sri Lanka की 16वीं और वर्तमान प्रधानमंत्री हैं, जो 24 सितंबर 2024 से इस पद पर कार्य कर रही हैं।
इसके अलावा, एक और महिला उम्मीदवार "Chandrika Kumaratunga" ने Sri Lanka की प्रधानमंत्री के रूप में लगभग 3 महीने तक कार्य किया।
अब, "Harini Amarasuriya" Sri Lanka की 16वीं और वर्तमान प्रधानमंत्री हैं, जो 24 सितंबर 2024 से इस पद पर कार्य कर रही हैं।
-
- Posts: 918
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: Sri Lanka Election: राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतरे 39 उम्मीदवार, एक भी महिला नहीं
राजनीति में महिलाएं अपने आप को असक्षम समझती हैं जहां पुरुषों का बोलबाला भी है ऐसे में महिलाओं के लिए राजनीतिक का काम किसी भी तरह से फिट नहीं बैठता है। क्योंकि समाज में महिलाओं का परिदृश्य एक अलग तरह से है जिसकी भूमिका आएगी के लिए व चावन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करती हैं। छोटे-मोटे निकाय चुनाव प्रधान चुनाव या विधायक की चुनाव में भी उनके पतियों का ही उनके पीछे हाथ होता है लेकिन जो महिला अपने दम पर कुछ करना चाहती है वह जरूर एक अच्छी राजनेता के रूप में उभरती है और इंदिरा गांधी इसकी एक मिसाल है।johny888 wrote: ↑Mon Nov 11, 2024 5:26 pm यह तथ्य कि कोई महिला उम्मीदवार चुनाव में भाग नहीं ले रही थी, राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के प्रति एक गहरी चिंता को उजागर करता है। हालांकि श्रीलंकाई राजनीति में कुछ महिला नेताओं का ऐतिहासिक योगदान रहा है, लेकिन वर्तमान में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और उच्चतम राजनीतिक पदों पर उनका प्रतिनिधित्व कम ही देखने को मिलता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"