अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' ही नहीं, ये फिल्में भी बहन-भाई के प्यार और त्याग को करती है बयां

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1544
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' ही नहीं, ये फिल्में भी बहन-भाई के प्यार और त्याग को करती है बयां

Post by Realrider »

झगड़े और बहस होने के बावजूद, भाई-बहन के रिश्ते में कभी रिश्तों में खटास नहीं आती है। एक-दूसरे संग प्यारी नोकझोंक इस रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। भाई-बहन में कितनी भी लड़ाई हो जाए, लेकिन वो हर पल एक-दूसरे के लिए खड़े होते हैं। इस प्यार को फिल्मी पर्दे पर भी बड़ी शिद्दत से दिखाया गया है। रक्षा बंधन पर कई शानदार फिल्में बनी जिनकी कहानी देख कोई भी इमोशनल हो सकता है। इनमें से कुछ फिल्मों के गाने और सीन्स आज भी लोग को याद हैं। रक्षा बंधन के इस मौके पर हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बहन-भाई के प्यार और त्याग को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है।

रक्षा बंधन

2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' में कई सीन्स ऐसे है जिन्हें देख आपके आंखों में आंसू आ जाएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार की चार बहन होती है, जिसमें से एक बहन की शादी के दहेज के लिए शरीर के अंग तक बेच देता है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

हम साथ साथ है
1999 में रिलीज हुई 'हम साथ साथ है' को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को देखकर न चाहते हुए भी आपको जॉइंट फैमिली से प्यार हो जाएगा। इस फिल्म में भाई-बहन के रिश्तों को बखूबी बयां किया है। इस फिल्म में नीलम चार भाइयों में इकलौती बहन होती है। इसे नेटफ्लिक्स और जी5 पर देखा जा सकता है।

बंधन
अगर आपको 90 के दशक की फिल्में है तो आप रक्षाबंधन को और भी खास बनाने के लिए राजेश मलिक द्वारा निर्देशित सलमान खान, रंभा, जैकी श्रॉफ और अश्विनी भावे की फिल्म 'बंधन' देख सकते हैं, जिसमें भाई-बहन के बीच के बंधन को बहुत खूबसूरती से दिखाया है। यूट्यूब पर देख सकते हैं।

इकबाल
नागेश कुकुनूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इकबाल' साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भाई-बहन की बॉन्ड को बहुत अच्छे से पेश किया है। भाई बोल नहीं सकता है और सुन नहीं सकता, लेकिन वो क्रिकेटर बनना चाहता है, जिसमें उसकी बहन उसका साथ देती है।इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बासु अहम भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को आप यूट्यूब और जी5 पर भी देख सकते हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 18-1068512
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' ही नहीं, ये फिल्में भी बहन-भाई के प्यार और त्याग को करती है बयां

Post by manish.bryan »

सभी सुपरस्टार की भांति अक्षय कुमार भी सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई पोस्ट करके अपने फैंस और प्रशंसकों का दिल राखी लेते हैं और इसी बीच आज रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्होंने अपने फ्रेंड्स को भाई बहनों के इस विशेष त्योहार पर विशेष शुभकामनाएं दी हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 2022 में रिलीज हुई थी जिसमें भाई-बहन के प्यार को इस तरह से मार्मिक रूप से दिखाया गया था कि देखने वालों की आंखों में से आंसू आ गए थे इस फिल्म अक्षय कुमार की चार बहने थी जिसमें उनकी एक बहन की दहेज के कारण शरीर के अंग तक बेचने पड़ गए थे और यह बहुत ही लाजवाब फिल्म साबित हुई थी।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”