चीन के जिगोंग शहर के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: janus, हिंदी, aakanksha24, janus, हिंदी, aakanksha24

Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1828
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

चीन के जिगोंग शहर के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत

Post by LinkBlogs »

बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिम में स्थित जिगोंग शहर के एक ‘शॉपिंग मॉल’ में भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। इस भीषण अग्निकांड में 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि काफी संख्या में लोग झुलसकर घायल हुए हैं। चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार बुधवार शाम छह बजे के बाद अग्निशमन और बचाव दल को 14 मंजिला मॉल में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव कार्य जारी है।



फिलहाल यह पता नहीं चला पाया है कि आग कैसे लगी और घटना के समय मॉल में कितने लोग थे। इस मॉल में एक ‘डिपार्टमेंटल स्टोर’, कार्यालय, रेस्तरां और एक थियेटर है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें इमारत के निचले हिस्से से खिड़कियों से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है, इसके बाद आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी।

ड्रोन की मदद से बुझाई आग
स्थानीय मीडिया के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि उसे दमकल गाड़ियों से नहीं बुझाया जा सका। बाद में इस काम में ड्रोन की भी मदद ली गई। राष्ट्रीय अग्निशमन एवं बचाव प्रशासन के प्रवक्ता ली.वानफेंग ने बताया कि चीन में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस साल की शुरूआत से 20 मई तक कुछ ही महीनों में आग लगने की घटनाओं में 947 लोगों की मौत हुई, जो पिछले वर्ष इस अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। (एपी)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/a-mas ... 18-1060846
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”