पीटीआई, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में जारी खरीदारी के बाद शेयर मार्केट के दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में चढ़ गए।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 287.56 अंक चढ़कर 80,724.40 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 97.65 अंक बढ़कर 24,638.80 पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने लगा।
करीब सुबह 10.35 बजे सेंसेक्स 8.12 अंक या 0.01 फीसदी चढ़कर 80,444.96 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 21.75 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,562.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में ऊंचे भाव रहे जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 79.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 766.52 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुक्रवार को 2,606.18 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
भारतीय करेंसी में तेजी
आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी 11 पैसे चढ़कर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.88 पर खुला, फिर मजबूत हुआ और 83.84 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया एक सीमित दायरे में चला गया और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सिर्फ 1 पैसे कम होकर 83.95 पर बंद हुआ।
Source:
https://www.jagran.com/markets/stock-up ... stnews_CRE