16 करोड़ में बनी साउथ की वो फिल्म, जिसने बजट से तीन गुना अध‍िक की कमाई, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1544
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

16 करोड़ में बनी साउथ की वो फिल्म, जिसने बजट से तीन गुना अध‍िक की कमाई, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें

Post by Realrider »

साउथ की फिल्में और वेब सीरीज देखने का क्रेज लोगों में दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ओटीटी पर आप कई ऐसी धमाकेदार फिल्में देख सकते हैं जो सिनेमाघरों में भी धूम मचा चुकी हैं। साउथ की फिल्में लंबे वक्त से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाते हुए जबरदस्त कमाई करने में लगी हुई हैं। हम आज आपको एक ऐसी ही साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम सुनाते ही आपको कहानी से लेकर किरदार तक सब याद आ जाएगा। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म के एक्टर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अवॉर्ड भी मिला है।

फिल्म ने बजट से तीन गुना अध‍िक की कमाई
16 करोड़ में बनी साउथ की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दुनिया भर में धूम मचा दी थी। हम बात कर रहे हैं ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' की, जिसने बजट से तीन गुना अध‍िक की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इतना ही नहीं हाल ही में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। मेगाबजट फिल्मों से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी इस फिल्म ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था। लंबे समय से इसके सीक्वल की भी तैयारी चल रही है। लोग बेसब्री से 'कांतारा 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें
'कांतारा' को ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया था और इसके लीड एक्टर भी थे। इन दिनों वह 'कांतारा 2' की कहानी पर काम कर रहे हैं। 'कांतारा' एक कन्नड़ दंत कथा पर आधारित कहानी है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 8.2 मिली है। 'कांतारा' का क्लाइमैक्स देख आपकी रूह कांप उठेगी। इस सीरीज की कहानी और एक्शन सीन्स बहुत जबरदस्त हैं, जिन्हें देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' 16 करोड़ रुपए में बनी है और सैकनिल्क के अनुसार, इसने बॉक्स ऑफिस पर 255 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/ot ... 18-1068494
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 16 करोड़ में बनी साउथ की वो फिल्म, जिसने बजट से तीन गुना अध‍िक की कमाई, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें

Post by manish.bryan »

मात्र 16 करोड़ में बनी फिल्म और इससे तीन गुना ज्यादा की कमाई करके इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तमाम अवार्ड अपने नाम की है इस फिल्म का नाम है कांतारा जिसे ऋषभ शेट्टी ने बनाया है और खुद ही डायरेक्ट भी किया है।

इस फिल्म की अपार सफलता देखने के बाद कांतारा फिल्म के निदेशक व लीड रोल में दिखने वाले ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उन्होंने इसकी दूसरी श्रृंखला पर भी काम कर रहे हैं जिसे इन्होंने एक दंत कथा पर बनाया है जिसे फ्रेंड्स ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है।

विश्व पटल पर बात करें तो इस फिल्म की चर्चा बहुत पुरजोर पर है वहीं दुनिया की सभी फिल्मों की रेटिंग देने वाली कंपनी आईएमडीबी ने इसे 8.2 की रेटिंग दी है जो की से उत्कृष्ट फिल्म की श्रेणी में खड़ा करती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: 16 करोड़ मे तीन गुना अध‍िक की कमाई,

Post by Sunilupadhyay250 »

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने अपने शानदार प्रदर्शन के कारण बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता हासिल की। इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले तीन गुना अधिक कमाई की, जिससे यह एक बड़ी हिट साबित हुई। 'कांतारा' ने न केवल साउथ सिनेमा में, बल्कि दुनियाभर में भी दर्शकों का दिल जीत लिया
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”