आधार कार्ड लेकर 2 साल से भटक रहा शख्स, खुद की जगह अपडेट हो गई मृत मां की फोटो

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
Posts: 1487
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

आधार कार्ड लेकर 2 साल से भटक रहा शख्स, खुद की जगह अपडेट हो गई मृत मां की फोटो

Post by Realrider »

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के आधार कार्ड पर उसकी मृत मां का फोटो अपडेट हो गया है। इस शख्स की मां का निधन 2 साल पहले ही हो चुका है। अब ये शख्स अधिकारियों के चक्कर काटकर परेशान है, लेकिन उसके आधार कार्ड पर उसकी फोटो अपडेट नहीं हो पा रही है। शख्स का कहना है कि उसे सरकारी योजनाओं का भी फायदा नहीं मिल पा रहा है।

क्या है पूरा मामला?
मंदसौर में कलेक्टर सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई में एक मामला सामने आया है। जिसमें बेटा अपनी मरी हुई मां का आधार कार्ड लेकर बहुत समय से चक्कर लगा रहा है। बेटे के आधार कार्ड में अपनी मां का फोटो अपडेट हो गया है, जिसमें सुधार के लिए वह 2 सालों से चक्कर लगा रहा है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

जनसुनवाई में सीतामऊ तहसील के चिकला निवासी किसान ईश्वर लला पाटीदार ने बताया कि उसके आधार कार्ड में उसके फोटो की जगह उसकी मां भागू बाई का फोटो लगा है, जिनका स्वर्गवास 2 साल पहले हो चुका है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसका और उसकी मां का अलग-अलग आधार कार्ड बना है लेकिन दोनों में फोटो एक ही है।



पीड़ित कई दिनों से आधार सेंटर के चक्कर लगा रहा है लेकिन आधार में फोटो चेंज नहीं हो रहा है। पीड़ित ने कलेक्टर से इस गलती को ठीक करवाने की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि बार-बार अपना आधार कार्ड सही करवाने की कोशिश के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

पीड़ित का कहना है कि गलत फोटो की वजह से वह प्रशासन की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहा है। इसी वजह से उसकी कृषि भूमि पर मिलने वाली सम्मान निधि भी नहीं आ रही है।

कलेक्टर ने दिया मदद का आश्वासन
ये मामला सामने आने के बाद कलेक्टर अदिति गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
Source: https://www.indiatv.in/india/national/m ... 20-1069020

Tags:
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”