मुकेश अंबानी या गौतम अडानी में से कौन सबसे ज्यादा Income Tax देकर भरते हैं सरकार का खजाना

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1511
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

मुकेश अंबानी या गौतम अडानी में से कौन सबसे ज्यादा Income Tax देकर भरते हैं सरकार का खजाना

Post by LinkBlogs »

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत में वित्त वर्ष 2023 सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान (Highest Tax Payer) करने वाले व्यक्ति बने. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक ने 20,713 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स (Income Tax) का भुगतान किया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) फॉर्च्यून 500 में है. जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.68 लाख करोड़ रुपये है. जो भारत का सबसे बड़ा समूह है.

किसने दिया कितना टैक्स

· रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के बाद दूसरे नंबर पर देश में सबसे ज्यादा टैक्स (Highest Tax Payer) भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने दिया. जिन्होंने 17,649 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

· तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक हैं. जिन्होंने 15,350 करोड़ रुपये का टैक्स भरा.

· वित्त वर्ष 2023 के लिए आईटी कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 14,604 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया. ये कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है.

· इसके बाद जिसने सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान किया है वह आईसीआईसीआई बैंक है. आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11,793 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया. साल 2023 में संदीप बख्शी को सीईओ बनाया गया था.

· आईटी क्षेत्र की इन्फोसिस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 9,214 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का पेमेंट किया. एनआर नारायण मूर्ति की कंपनी दुनियाभर के 50 से अधिक देशों में बिजनेस कर रही है.

दुनिया के अरबपतियों की सूची में शामिल गौतम अडानी देश में सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान करने वाले टॉप 10 टैक्सपेयर्स में भी शामिल नहीं है. जिसके पीछे का कारण यह है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही अन्य कंपनियों के जैसे अडानी समूह समान पैमाने पर लाभ नहीं कमाता. देश में कॉर्पोरेट टैक्स मार्केट कैपिटलाइजेशन पर नहीं बल्कि लाभ पर लगाया जाता है.
Source: https://hindi.economictimes.com/news/wh ... 649740.cms

Tags:
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”