Source: https://hindi.economictimes.com/markets ... 653573.cmsनई दिल्ली: देश की दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल ही में ऑफ-रोडर थार रॉक्स लॉन्च हुई है, जिसके बाद आनंद महिंद्रा के एड्रेसेबल बेस में तेजी आने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. दरअसल, महिंद्रा की नई थार लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है और यह किफायती भी है. ऐसे में कुछ ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि करेंट मार्केट प्राइस के मुकाबले इस स्टॉक में 38% तक का उछाल आ सकता है. बता दें कि बीते एक साल में इस स्टॉक ने 79% की बढ़त हासिल की है. बता दें कि मंगलवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 7.85 या 0.28% उछलकर 2,773 के लेवल पर बंद हुए.
Yes Securities ने दिया ये टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज ने अपने एक नोट में कहा, Roxx से महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए थार पोर्टफोलियो वॉल्यूम डबल हो जाना चाहिए, जबकि काउंटर पर 3,347 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 'एड' रेटिंग की सिफारिश की, जो मौजूदा लेवल से 21% से अधिक है. फर्म ने कहा कि थार पोर्टफोलियो एमएंडएम के मौजूदा ऑर्डर बैकलॉग का 24% है और रॉक्स के आने से इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जताई 38% की तेजी
वहीं, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने M&M पर 3,800 रुपये से अधिक का टार्गेट प्राइस सेट किया है. नुवामा को उम्मीद है कि भारत में थार की कुल बिक्री फाइनेंशियल ईयर 25 में 30% बढ़कर 85,000 यूनिट हो जाएगी, जबकि फाइनेंशियल ईयर 26 में 10% की और बढ़ोतरी होगी. इसने कहा, "हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 24-27 के दौरान रेवेन्यू/कोर ईपीएस सीएजीआर 17%/20% रहेगा." साथ ही, इसने 'खरीदें' रेटिंग देते हुए 38% की संभावना जताई है.
किफायती दाम में शानदार फीचर्स
बता दें कि 5 डोर वाली थार का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था, जिसे कंपनी ने बेस पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये और बेस डीजल मॉडल को 13.99 लाख रुपये पर लॉन्च किया है. इस एयूवी को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें सी शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और एक नया बॉडी-रंग 6-स्लैट ग्रिल मिलता है. फ्रंट बम्पर में कुछ सिल्वर एलिमेंट दिए गए हैं. इसमें 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलता है. इसमें एक मेटल पैनोरमिक सनरूफ के साथ लैस किया गया है.
5 डोर वाली Thar लॉन्च होने के बाद M&M पर फिदा हुए एक्सपर्ट्स, Mahindra शेयर प्राइस में 38% तेजी की उम्मीद
5 डोर वाली Thar लॉन्च होने के बाद M&M पर फिदा हुए एक्सपर्ट्स, Mahindra शेयर प्राइस में 38% तेजी की उम्मीद
Tags: