Source: https://www.jagran.com/technology/tech- ... 81424.htmlटेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट में Moto G45 5G फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। फोन को कंपनी अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ ला रही है। फोन 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ लाया जा रहा है। अगर आप भी एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो मोटोरोला के अपकमिंग फोन के स्पेक्स को चेक कर सकते हैं।
Moto G45 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- नया मोटोरोला फोन फास्टेस्ट 5G परफोर्मेंस के साथ Snapdragon 6s Gen3 के साथ लाया जा रहा है।
डिजाइन- नया मोटोरोला फोन वीगन लेदर डिजाइन के साथ लाए जा रहा है। फोन IP52 वॉटर रेपैलेंट डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले- मोटोरोला फोन 6.5 इंच 120Hz डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ लाया जा रहा है। फोन 60Hz-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
रैम और स्टोरेज- मोटोरोला का नया फोन इन बिल्ट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। फोन में 16GB तक रैम मिलेगी। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी खरीद सकेंगे।
कैमरा- मोटोरोला फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि फोन 50MP पिक्सल क्वाड कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा होगा।
बैटरी- Moto G45 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ला रही है।
अन्य फीचर्स- मोटोरोला फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन Dual Dolby Atmos Stereo स्पीकर्स से लैस होगा।
Moto G45 5G की लॉन्च डिटेल्स
मॉडल- Moto G45 5G
लॉन्च डेट- 21 अगस्त, दोपहर 12 बजे
वेबसाइट- फ्लिपकार्ट
Moto G45 5G Launch: अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाला मोटोरोला फोन आज होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Moto G45 5G Launch: अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाला मोटोरोला फोन आज होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा
Tags: