इस स्त्री की ताकत देखकर आप हो जाएंगे भौचक्के, Video हो रहा है वायरल

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1301
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

इस स्त्री की ताकत देखकर आप हो जाएंगे भौचक्के, Video हो रहा है वायरल

Post by LinkBlogs »

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद जिम वाले भी एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे।

manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: इस स्त्री की ताकत देखकर आप हो जाएंगे भौचक्के, Video हो रहा है वायरल

Post by manish.bryan »

यह वायरल वीडियो देखने में जितना साधारण लग रहा है उतना है नहीं क्योंकि इसमें महिला अपने पीठ के दम पर सपाट मारते हुए एक पूरे टेंपो को बड़े आराम से उठा ले रही है :shock: जिसमें उसकी अपार शक्ति या कोई देवी शक्ति जैसा प्रतीत हो रहा है।

मेरे ख्याल से इस वीडियो को मैंने कई बार आगे पीछे करके देखा है :roll: और मैंने पाया है कि यह टेंपो को पीछे से नहीं दिखाया जा रहा है तो क्या पता पीछे रस्सी लगाकर कुछ लोग हो या कोई मशीन हो जिससे टेंपो को पीछे किया जा रहा हो।


जैसे-जैसे पहिया ऊपर उठ रहा हो महिला वर्जिश करते हुए ऊपर उठती हो फिर उसके बाद टेंपो को जब नीचे गिराया जाता हो तो महिला वह जी करते हुए नीचे आती हो मुझे जान पड़ता है यही एक साधारण तरीका करके इस कार्य को किया गया है। :?:

इस वीडियो में महिला किसी भी तरह से असाधारण शक्ति वाली या कोई पर अलौकिक शक्ति का परिचय दे रही है ऐसा कुछ भी नहीं है। आपको स्पष्ट बता दूं महिला को अगर आप ध्यान से देखें तो यह तिरंगे में बहुत अच्छे से सजी सवारी और सुंदर बनकर यह अद्भुत उनके माथे पर जरा से भी सीकन नहीं है की वह इतना बड़ा कार्य अकेले अपने दम पर करने वाली है। :P
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”