प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि (Deadline/ Last Date of Entering into this competition ) : Ended
प्रतियोगिता के नियम :
१.[nturl] www.HindiDiscussionForum.com [/nturl]में रजिस्टर करें और अपने username के साथ विभिन्न बाल प्रतियोगिताओं में शामिल हो।
२. निम्नलिखित में से किसी भी एक विषय पर हिन्दी (देव-नागरी लिपि) में अपने विचार प्रस्तुत करें:
* मेरा/मेरी प्रिय भाषा
* मेरा/मेरी प्रिय पुस्तक
* मेरा/मेरी प्रिय कवि/कवयित्री
* मेरा/मेरी प्रिय लेखक/लेखिका
* मेरा/मेरी प्रिय कविता
* मेरा/मेरी प्रिय कहानी
* मेरा/मेरी प्रिय उपन्यास
* मेरा/मेरी प्रिय समाचार पत्र
* मेरा/मेरी प्रिय ............ (स्वेच्छा से विषय का चयन करें और लिखे)
* शब्द सीमा - तकरीबन ५० से ५०० के आस पास
शब्द सीमा के नियम का पालन करने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है। बस जो भी लिखे और जितना भी लिखे, मन से लिखने का प्रयास करें।
प्रतियोगिता का परिणाम हिन्दी दिवस १४.०९.२०२४ को इसी थ्रेड में प्रकाशित किया जाएगा ।
पुरुस्कार :
* प्रथम १०० प्रतियोगियों/participants को एक हास्य कविता की पुस्तक दी जाएगी जिसमे करीबन 30 मजेदार हास्य कविताओं का संकलन है । पुस्तक प्राप्त करने के लिए अपना पूरा नाम और पता (पिन कोड सहित ) आप हमें creativeurja @ gmail dot com पर भेज सकते है । आपका email प्राप्त होते ही जल्द से जल्द पुस्तक आपके पते पर रेजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर दी जाएगी ।
* १० चुनिंदा प्रविष्टियों (प्रत्येक) को रुपये ५०१ /- (पाँच सौ एक मात्र) का नकद पुरुस्कार दिया जाएगा ।
* ५० चुनिंदा प्रविष्टियों (प्रत्येक) को तकरीबन रुपये २५०/- (दो सौ पचास मात्र) के गिफ्ट हेम्परस भेंट किए जाएंगे ।
username : adminv
sample post
विषय : मेरा प्रिय लेखक
मेरे प्रिय लेखक मुंशी प्रेमचंद है।
उन्हे हिन्दी उपन्यास सम्राट भी माना जाता है। मैंने उनके बहुत से उपन्यास और कहानियाँ पढ़ी है। मुझे उनकी सरल भाषा शैली बहुत भाती है। उनके लेखन में आम आदमी के जीवन की झलक मिलती है। उनकी रचनाओं में उनका मानोवैज्ञानिक विश्लेषण मुझे विशेष रूप से पसंद है।
मुझे लगता है की हिन्दी में और भी कई उम्दा लेखक है पर चूंकि मैंने शुरू से ही उनका नाम बहुत सुना है और मेरे स्कूल के दिनों में भी उनकी बहुत सी कहानियाँ हमारे पाठ्यक्रम में थी, शायद यहीं वजह है की मेरा उनसे कुछ विशेष स्नेह है !
Note:
* सभी प्रतियोगियों को अपनी प्रविष्टि इसी थ्रेड में करनी है। अतः कृपया इस थ्रेड का प्रयोग सिर्फ अपनी प्रविष्टि को पोस्ट करने के लिए ही करें । कोई भी अन्य सवाल यहां पूछे:
[nturl]https://www.hindidiscussionforum.com/viewtopic.php?t=8
[/nturl]
* प्रविष्टि के लिए कृपया ऊपर दिए गए sample post का प्रारूप follow करें ।
* Those Hindi lovers, who, for some reason or the other, are not able to write in Dev-Nagari (most probably because they are not well versed with the script) can also participate in this competition by writing Hindi in Roman like this - ' Mere priya lekhak Munshi Premchand Hai.... '
* Please subscribe to this topic thread in order to recieve regular updates on it.
कृपया इस विषय पर रेगुलर अपडेट्स पाने के लिए इस थ्रेड को सब्सक्राइब करें।
_______
प्रथम १०० entries को प्रोत्साहन स्वरूप हास्य कविता की एक पुस्तक प्रेषित की जा रही है। कृपया मूल पोस्ट पर दिए गए ईमेल पते पर हमें मांगी गई जानकारी के साथ संपर्क करें।[/media]