Tata Curve Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Curve EV, कीमत 17.49 लाख से शुरू; जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1706
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Tata Curve Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Curve EV, कीमत 17.49 लाख से शुरू; जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

Post by LinkBlogs »

Tata Curve.jpg
Tata Curve.jpg (14.29 KiB) Viewed 22 times
Tata Motors Launches: भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से बुधवार को नई इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व ईवी को लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है और इसके सबसे ऊंचे मॉडल की शुरुआती कीमत 21.99 लाख रुपये है. टाटा कर्व ईवी में 45 किलोवाट और 50 किलोवाट के दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जिनकी रेंज क्रमश: 502 किलोमीटर और 585 किलोमीटर है. यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड 8.6 सेकंड में छू सकती है. कंपनी की ओर से कहा गया कि ये ईवी 15 मिनट में 150 किलोमीटर की रेंज तक चार्ज हो सकती है.

टाटा कर्व ईवी में तीन मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं. टाटा कर्व ईवी में 31.24 सेंटीमीटर की हरमन की टचस्क्रीन, 26.03 सेंटीमीटर का डिजिटल कॉकपिट और जेबीएल साउंड सिस्टम, एडवांस ओटीए क्षमताएं, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा कर्व में ऑटोमेटिक हेडलैंप, ऑटोमेटिक वाइपर, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है. टाटा मोटर्स ने आगे कहा कि कंपनी भविष्य में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के इस एसयूवी को लॉन्च करेगी. यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी. यह गोल्ड एसेंस, डेटोना ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे और ओपेरा ब्लू रंगों में आएगी.
Source: https://hindi.latestly.com/auto/tata-mo ... 56377.html
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Tata Curve Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Curve EV, कीमत 17.49 लाख से शुरू; जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

Post by manish.bryan »

टाटा मोटर्स में अपनी नई एसयूवी लांच किया है। यह गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड मंत्र 8.6 सेकंड में प्राप्त कर लेती है कंपनी ने बताया यह गाड़ी 15 मिनट में 150 किलोमीटर की रेंज तक चलने के लिए चार्ज की जा सकती है।

गाड़ी कैसे मॉडल में सपोर्ट सिस्टम इकोसिस्टम और ऑटोमेटिक वाइपर लगे हुए हैं। थिस एसयूवी में ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल 6 स्पीड मैनुअल 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शेयर लेस है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Tata Curve Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Curve EV, कीमत 17.49 लाख से शुरू; जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

Post by ritka.sharma »

टाटा की ओर से नई एसयूवी लांच किया गया है यह गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड मंत्र 8.6 सेकंड में प्राप्त कर लेती है यह बहुत ही कमाल की है इसमें लगे हुए ऑटोमेटिक वाइपर इसकी सुंदरता को और अधिक बढ़ा देते हैं तथा यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी इसको खरीदने के लिए लोगों के अंदर उत्साह देखने को मिलेगा
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”