Source: https://www.indiatv.in/education/ssc-mt ... 13-1067362SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा की तिथियों जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं।
कब से शुरू है परीक्षा
जारी किए गए ऑफशियल शेड्यूल के अनुसार मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से एक सप्ताह पहले अपने SSC MTS 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 17,727 रिक्तियों को भरना है।
सिलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में एमटीएस के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) शामिल है। वहीं, हवलदार के पद के लिए, सीबीई मोड में परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल होंगे।
परीक्षा पैटर्न
कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो सेशंस में आयोजित की जाएगी: सत्र-I और सत्र-II, एक ही दिन और दोनों सत्र अनिवार्य होंगे। उम्मीदवारों को सेशन I पूरा करने के लिए 45 मिनट मिलेंगे। 45 मिनट पूरे होने पर, सत्र-I अपने आप बंद हो जाएगा। जानकारी दे दें कि सेशन I में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगा। वहीं, सत्र II में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का निगेटिव मार्किंग होगी।
13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी (मेटेई या मीथेई), मराठी, ओडिया (उड़िया), पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
SSC MTS 2024: भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
SSC MTS 2024: भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
-
- नया नया आया हूं।
- Posts: 2
- Joined: Wed Sep 04, 2024 5:21 pm
SSC MTS 21st July 2022 Shift-3 PYQ with Answer Pdf || SSC MTS Previous year paper [Download Pdf]
1. Two wires of lengths 10 m 54 cm and 11 m 56 cm are both cut into pieces of length x cm each, where x is an integer. Find the
maximum value of x.
A) 42
B) 56
C) 34
D) 28
Answer: C
2. Rahul’s monthly income is at ₹1,50,000. Of this, he saves at ₹1,500. Find the percentage of his savings.
A) 4%
B) 2%
C) 3%
D) 1%
Answer: D
Download Pdf File
maximum value of x.
A) 42
B) 56
C) 34
D) 28
Answer: C
2. Rahul’s monthly income is at ₹1,50,000. Of this, he saves at ₹1,500. Find the percentage of his savings.
A) 4%
B) 2%
C) 3%
D) 1%
Answer: D
Download Pdf File
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: SSC MTS 2024: भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
मैं इस पद का काफी समय से इंतजार कर रहा था क्योंकि मैं सरकारी नीतियों की भर्ती में देखता रहता हूं और यह काफी अच्छा समाचार है मेरे लिए। सही से देखा जाए तो आजकल इतनी ज्यादा वैकेंसी आती नहीं है हालांकि इसकी आरंभ होने की तिथि 14 सितंबर है तो इसकी अग्रिम तैयारी करके इसके परीक्षा का सिलेबस और पढ़ाई सामग्री निकाल के अध्ययन करना शुरू करना होगा।
सरकारी एग्जाम को निकाल पाना और परीक्षा के सिलेबस के अनुसार तैयारी करके एग्जाम को दे पाना बहुत कठिन चुनौती होती है और सरकारी नौकरी निकलने इतना आसान नहीं होता है रोटी एक ही रोती है।
सरकारी एग्जाम को निकाल पाना और परीक्षा के सिलेबस के अनुसार तैयारी करके एग्जाम को दे पाना बहुत कठिन चुनौती होती है और सरकारी नौकरी निकलने इतना आसान नहीं होता है रोटी एक ही रोती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"