दिल्ली में BJP Vs AAP: सिसोदिया बोले- 'आप ने 8 साल में किया उतना काम, बीजेपी सरकारें 20 साल में भी नहीं कर सकीं'

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1618
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

दिल्ली में BJP Vs AAP: सिसोदिया बोले- 'आप ने 8 साल में किया उतना काम, बीजेपी सरकारें 20 साल में भी नहीं कर सकीं'

Post by LinkBlogs »

17 महीने बाद जेल से बाहर छूटकर आए आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की है। सिसोदिया ने केजरीवाल और उनकी सरकार की तारीफ के साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि भाजपा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से समस्या है, क्योंकि उन्होंने 8 साल में उतना काम कर दिया, जितना उनकी सरकारें 20 साल में नहीं कर सकीं हैं।

पूरे देश में केजरीवाल लोकप्रिय - सिसोदिया
देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा में हिस्सा ले रहे सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल पूरे देश में लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए हैं। सिसोदिया ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बिजली के बिल माफ कर दिए हैं, जबकि दुनिया और देश के बाकी हिस्सों में बिजली महंगी हो रही है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था बनाई।'



सरकारी स्कूलों में हुआ सुधार- सिसोदिया

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। सिसोदिया ने आरोप लगाया, 'भाजपा को दिक्कत है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने 7-8 साल में इतना काम कर दिया, जितना भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने 20 साल के शासन में भी नहीं कर सके। देश में एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां उन्होंने बिजली बिल ‘जीरो’ किया हो या सरकारी स्कूलों में सुधार किया हो। इसलिए ये लोग अरविंद केजरीवाल से डरते हैं तभी उन्होंने केजरीवाल को जेल में डाल दिया।'

9 अगस्त को जेल से बाहर आए सिसोदिया
बता दें कि केजरीवाल के सहयोगी व पूर्व उपमुख्यमंत्री आबकारी नीति मामले में 17 महीने जेल में बिताने के बाद 9 अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। वह अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर केजरीवाल सरकार की नीतियां और उनके कामों को गिना रहे हैं।
Source: https://www.indiatv.in/delhi/manish-sis ... 19-1068671

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: दिल्ली में BJP Vs AAP: सिसोदिया बोले- 'आप ने 8 साल में किया उतना काम, बीजेपी सरकारें 20 साल में भी नहीं कर सकीं'

Post by manish.bryan »

दिल्ली में आबकारी नियमों को तक में रखकर हुई शराब भंडारी को लेकर सजाया आपका आम आदमी पार्टी के विचारक व बहुत बड़ा चेहरा माननीय मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल का चाणक्य बोला जाता है।

मनीष सिसोदिया में एक गजब की काबिलियत है और मनीष सिसोदिया में रक्त शांति और उसे प्राप्त करने का एक गजब का हुनर है। राखी धरातल और वास्तविकता में दिखाया जाए फ्रॉम मनीष सिसोदिया का पूरा लक्ष्य चुनाव को जितना होता है ना कि जनमानस से कोई लेना देना भर के लॉलीपॉप तो बाकी पार्टियों की तरह मनीष सिसोदिया भी बांटना बुरा नहीं मानते हैं।

आबकारी नीतियों के उल्लंघन में एक नंबर सा वह जेल में भी काट चुके हैं इसके बाद उनकी छवि हालांकि दिल्ली में और भी अच्छी हो गई है क्योंकि सबको पता है कि बीजेपी की पहुंच कहां तक है। और लाल कृष्ण आडवाणी विश्राम।

बीजेपी की सोच कहां तक है आप इसे जान सकते हैं की द्रौपदी मुर्मू पुननगरी राष्ट्रपति होगी
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: दिल्ली में BJP Vs AAP: सिसोदिया बोले- 'आप ने 8 साल में किया उतना काम, बीजेपी सरकारें 20 साल में भी नहीं कर सकीं'

Post by Sonal singh »

आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमेशा हमला बोलती रहती है आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद रहना पड़ा मनीष सिसोदिया यह सब भूल जाते हैं कि हम भ्रष्ट हैं और बीजेपी पर आए दिन हमला बोलते रहते हैं आम आदमी का चरित्र अब किसी से छुपा नहीं है जितनी आम आदमी पार्टी अपने आप को ईमानदार बताती रही है उतना ही उसमें घोटाले होते रहे हैं और सारे आरोप को भाजपा पर मडते रहे हैं मनीष सिसोदिया अपने आप को ना देखते हुए वह सिर्फ बीजेपी को दोषी ठहराते हैं मुझे तो यह समझ नहीं आता उन्होंने 8 साल में ऐसा दिल्ली में क्या कर दिया जो बीजेपी 20 साल में नहीं कर पाई है अपने साथी नेता अरविंद केजरीवाल से यह नहीं पूछा है कि वह लंदन कब बना रहे हैं दिल्ली को बात करते हैं कि हमने 8 साल में इतना काम कर दिया
Deepika sharma
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 109
Joined: Sat Nov 30, 2024 12:55 pm

Re: दिल्ली में BJP Vs AAP: सिसोदिया बोले- 'आप ने 8 साल में किया उतना काम, बीजेपी सरकारें 20 साल में भी नहीं कर सकीं'

Post by Deepika sharma »

जेल से छूट कर बाहर आने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और जनसभाए कर रहे हैं। इस दौरान सिसोदिया दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों के बारे में लोगों को बता रहे हैं।
Post Reply

Return to “राजनीति”