क्या बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1266
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

क्या बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल

Post by Realrider »

रिया चक्रवर्ती लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन दर्शकों से जुड़े रहने के लिए उन्होंने एक नया तरीका खोज निकाला है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसकी पहली मेहमान बनकर पहुंची थीं सुष्मिता सेन। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही खुद को गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर भी चुटकी ली। अब आमिर खान रिया चक्रवर्ती के शो के दूसरे गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने हाल ही में लॉन्च हुए शो 'चैप्टर 2' का नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें आमिर खान अभिनेत्री से कई ऐसी बातें कहते दिखे, जो शायद ही उन्होंने इससे पहले कही होंगी।

आमिर को हैंडसम लगते हैं ऋतिक, शाहरुख और सलमान
रिया चक्रवर्ती आमिर खान से पूछती हैं कि क्या वह कभी शीशा देखते हैं और आपको हैरानी होती है कि 'मैं कितना गुड लुकिंग हूं। मैं स्टार हूं या फिर मैं आमिर खान हूं'। ये सुनकर पहले तो आमिर हंस पड़े, फिर जवाब में कहते हैं कि वह खुद को इतना सुंदर नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि 'सच कहूं तो मुझे ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान हैंडसम लगते हैं।'

रिया ने आमिर खान को बताया हैंडसम
रिया कहती हैं, 'नहीं, आप हैंडसम हैं। मेरी इस बात से सभी सहमत होंगे।' फिर आमिर कहते हैं- 'मैं कहां अच्छा दिखता हूं, लोग मजाक उड़ाते हैं मेरे कपड़ों का, ट्रोल करते हैं मुझे।' रिया ने फिर आमिर की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'मैंने ये नहीं कहा कि आपका फैशन सेंस अच्छा है, मैं आपके लुक्स को अच्छा कह रही थी।' इसके बाद आमिर खान रिया की तारीफ करते नजर आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने बहुत हिम्मत से काम लिया है। उन्होंने कहा- 'मैं मैजिक पर विश्वास रखता हूं।'



मैं फिल्मों से हटना चाहता हूंः आमिर खान
आमिर और रिया इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते दिखे और एक मोमेंट ऐसा भी आया जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट इमोशनल हो गए। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह 'फिल्मों से हटना चाहते हैं।' उन्होंने कहा- 'मुझे फिल्मों से हटना है।' इस पर रिया ने कहा- 'झूठ। लाय डिटेक्टर टेस्ट कराओ।' तो आमिर ने कहा - 'नहीं मैं सच बोल रहा हूं। मुझे थैरेपी से लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने का मौका मिला है।' ये कहते हुए आमिर कुछ इमोशनल हो जाते हैं। अभिनेता को यूं परेशान देखकर उनके फैंस भी परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो क्या वजह है, जिसके चलते वह इतने परशान हैं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 19-1068659
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: क्या बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल

Post by manish.bryan »

आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं है और एक लंबे समय से बॉलीवुड में कुछ चुनिंदा कलाकार जो सफल रहे हैं उनमें आमिर खान का भी नाम आता है। अपने तरीके अभिनय और हाल ही में अपने निर्देशन की कला को दिखाते हुए आमिर खान ने भारतीय सिनेमा पर एक अमित छाप रखा है और उनके प्रतिद्वंदी जैसे रितिक रोशन, सलमान खान, और अक्षय कुमार जैसे सरीखे अभिनेता भी उनके काबिले तारीफ की दाद देते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: क्या बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल

Post by manish.bryan »

आमिर खान या बोले मिस्टर परफेक्ट लिस्ट एक बेहद संजीरा कलाकार हैं और उनके अभिनय की जितनी बधाई की जाए उतनी कम है। 3 ईडियट्स फिल्म से उन्होंने भारत को एक विश्व मंच पर एक बहुत बड़ी पहचान दी मैं बहुत सारे जापान और कोरिया के लोगों से जब बातचीत किया तब मुझे पता चला कि उनकी फेवरेट फिल्म 3 ईडियट्स भी है जो कि मेरे लिए एक बहुत ही फट की बात साबित हुई और चुकी है फाक महसूस करना मुझे आमिर खान ने सिखाया तो मैं उनका बहुत आभारी हूं।

आमिर खान की तारे ज़मीन पर फिल्म में जिस तरह से उन्होंने संवेदनाएं दिखाई हैं वह वाकई बहुत ही प्रशंसनी है यूरोप के मेरे बहुत सारे मित्रों को यह फिल्म काफी अच्छी लगी और मां और बेटे में एक शानदार कनेक्शन जो होता है वह देखने को मिला लेकिन जिस तरह से आमिर खान अपने सरीखी अभिनय से पूरी फिल्म में एक जान डाल देते हैं तो छोटे बालक जिसका नाम तो भी मुझे याद नहीं आ रहा है उसने भी बेहद शानदार तरीके से अदाकारी की है खास तौर से जब वह मानसिक विक्षिप्त के रोल में काम करते हुए देखें हां उसे बालक का नाम दर्शील था जिसने बहुत अच्छा अभिनय पूरी फिल्में किया था।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “राजनीति”