Google Maps को मिले 6 नए फीचर्स, अब आसान होगा यात्रा करना

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Google Maps को मिले 6 नए फीचर्स, अब आसान होगा यात्रा करना

Post by LinkBlogs »

Google Maps.jpg
Google Maps.jpg (89.99 KiB) Viewed 37 times
Google ने भारत में Google Maps के लिए 6 नए फीचर्स की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह यूजर एक्सीपीरियंस बेहतर करने और यात्रा में कंफर्ट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर तैयार किया गया है। इस हफ्ते से शुरू होने वाले अपडेट से भारतीय यूजर्स को सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान मिलेगा। यहां हम आपको Google Maps के 6 नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

एआई-पावर्ड नेरो रोड अवॉइड

लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि Google Maps उन सड़कों पर ले जाता है, जहां पर नेविगेट करना मुश्किल होता है। कई बार लोगों ने शिकायत की है कि गूगल मैप्स की वजह से वह कार को लेकर बहुत पतले रास्ते पर पहुंच गए, जहां से आगे जाना मुश्किल होता है। इसका समाधान करने के लिए Google अब AI का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे यूजर्स को ऐसी पतली सड़कों से बचने में मदद मिल सके, खासतौर पर कार चलाने वालों को इससे सुविधा मिले।

सैटेलाइट इमेजरी, स्ट्रीट व्यू और अन्य डाटा का इस्तेमाल करके सिस्टम सड़क की चौड़ाई का अनुमान लगाता है। ड्राइवर्स को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ज्यादा बेहतर तरीके से नेविगेट करने में मदद करने के लिए रूटिंग एल्गोरिदम को एडेजस्ट करता है। यह फीचर शुरू में एक्सपेंशन के प्लान के साथ हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत 8 शहरों में उपलब्ध होगा।

फ्लाईओवर नेविगेशन

लोग अक्सर यात्रा के दौरान गूगल मैप्स से फ्लाईओवर लेने या न लेने को लेकर दिक्कत का सामना करते हैं। इस दिक्कत का समाधान करने के लिए Google Maps अब 40 भारतीय शहरों में रिकमेंडेड रूट्स पर फ्लाईओवर को उजागर करेगा। इस फीचर का उद्देश्य ड्राइवरों को उनकी यात्रा के दौरान आगामी एलिवेटेड रोडवेज के लिए बेहतर तैयारी में मदद करना है।

मेट्रो टिकट बुकिंग

कोच्चि और चेन्नई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूजर्स को ONDC और Namma Yatri पर बेस्ड नई मेट्रो टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। यह इंटीग्रेशन यूजर्स को यात्रा को आसान करते हुए सीधे Google Maps के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है।

ईवी चार्जिंग स्टेशन इंटीग्रेशन

Google ने 8 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन की जानकारी को मैप और सर्च में इंटीग्रेड करने के लिए ईवी चार्जिंग प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है। यूजर्स अब चार्जर के टाइप के आधार पर रियल टाइम उपलब्धता और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत Google Maps पर टू-व्हीलर ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने वाला पहला देश है।

क्यूरेटेड लोकल रिकमेंडेशन

Google 10 प्रमुख शहरों और टूरिस्ट प्लेस में रिकमेंडेड लोकेशन की लिस्ट तैयार करने के लिए स्थानीय एक्सपर्ट के साथ साझेदारी कर रहा है, जिससे यूजर्स के लिए घूमना आसान होगा।

रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट करना

अपडेट में यूजर्स-जनरेटेड कंटेंट में सुधार भी शामिल है, जिससे लोकल कॉन्ट्रीब्यूटर्स के लिए सड़क घटनाओं की रिपोर्ट करना और जानकारी शेयर करना आसान हो गया है। यह फीचर एंड्रॉयड, आईओएस, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले पर उपलब्ध होगी। ये फीचर्स भारत में धीरे-धीरे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज पर लागू किए जाएंगे।
Source: https://hindi.gadgets360.com/apps/googl ... ws-6200482
Warrior
Posts: 468
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Google Maps को मिले 6 नए फीचर्स, अब आसान होगा यात्रा करना

Post by Warrior »

गूगल मैप्स में अब एआई-आधारित रूटिंग क्षमता है, जो आपको सड़कों की अनुमानित चौड़ाई बताती है। यह 4-पहिया वाहन चालकों के लिए आने वाली संकरी सड़क के बारे में मददगार होगा और संकरे हिस्से से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाएगा।

इसके अलावा, गूगल मैप्स अब सुझाए गए मार्ग के साथ सभी फ्लाईओवर के निशान प्रदर्शित करता है। यह सुविधा ड्राइवर को फ्लाईओवर के पास पहुँचने के दौरान सही लेन में रहने में सहायता करेगी, जिससे गलत रास्ते से निकलने या रास्ता छूटने की संभावना कम हो जाएगी। यह वर्तमान में 40 शहरों में उपलब्ध है।

भारतीय सड़कों पर उन सुविधाओं का उपयोग करना बहुत रोमांचक है...
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Google Maps को मिले 6 नए फीचर्स, अब आसान होगा यात्रा करना

Post by manish.bryan »

गूगल अपने नित्य नए-नए प्रयास करने के लिए जाना जाता है और उसने भी हाल में गूगल मैप पर छह नए फीचर लॉन्च किए हैं जिससे आप हमें कहीं भी आना जाना बहुत सुलभ हो जाएगा एक जगह से दूसरे जगह ना गूगल मैप से पहले ही बहुत आसान हो चुका है जिसे हम बिना किसी की सलाह लिए ही अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

गूगल मैप्स की तीन नए फीचर ए जान से गूगल में लोगों के प्रति काफी दिलचस्प रहेगी और इससे आम जनता को भी आने जाने के लिए काफी मदद मिलेगी।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Google Maps को मिले 6 नए फीचर्स, अब आसान होगा यात्रा करना

Post by ritka.sharma »

गूगल मैप से आप हमेशा एकदम सही रास्ते से जाएं यह जरूरी नहीं है कई बार गूगल मैप में हम कंफ्यूज हो जाते हैं परंतु गुरुवार को गूगल ने यह मुश्किलें काफी हद तक काम कर दी है| गूगल मैप में नहीं खूबियों को जोड़ा गया है जिससे यदि हम गलत रास्ते पर जाएंगे तो वह अलर्ट दे देगा इससे अच्छी बात और क्या ही हो सकती है|
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Google Maps को मिले 6 नए फीचर्स, अब आसान होगा यात्रा करना

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Thu Sep 05, 2024 2:58 pm गूगल मैप से आप हमेशा एकदम सही रास्ते से जाएं यह जरूरी नहीं है कई बार गूगल मैप में हम कंफ्यूज हो जाते हैं परंतु गुरुवार को गूगल ने यह मुश्किलें काफी हद तक काम कर दी है| गूगल मैप में नहीं खूबियों को जोड़ा गया है जिससे यदि हम गलत रास्ते पर जाएंगे तो वह अलर्ट दे देगा इससे अच्छी बात और क्या ही हो सकती है|
मैं आपकी बात से बिल्कुल सहमत हूं क्योंकि गूगल मैप कुछ जगहों पर शहीद तरह से काम नहीं कर सकता है क्योंकि वैश्विक भूगोल को देखते हुए इसका निर्धारण और इसे अमली जामा पहनाया गया है।

पहाड़ों पर या रास्तों को सही से दिशा निर्देश नहीं कर पाती है और आपको इसकी अच्छी जानकारी भी होगी। पहाड़ों पर मैंने देखा है जहां रास्ते ऊंचे खेल होते हैं और टेढ़े-मेढ़े होते हैं तो अगर 2 किलोमीटर आपको जानना है तो यह रास्तों का निर्धारण सही तरीके से नहीं कर पाएगा और कभी-कभी तो रास्ते को लंबा भी बता देता है ऐसा मैंने पिछले साल ने अपने निजी अनुभव से देखा हुआ है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”