Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition टैबलेट लॉन्च हुआ 11 इंच डिस्प्ले, 7040mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition टैबलेट लॉन्च हुआ 11 इंच डिस्प्ले, 7040mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Post by LinkBlogs »

Samsung ने Galaxy Tab A9+ Kids Edition को लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है यह टैबलेट बच्चों के लिए खासतौर पर कस्टमाइज किया गया है। हालांकि टैबलेट Galaxy Tab A9+ के जैसा ही है लेकिन इसमें बच्चों के इस्तेमाल के लिहाज से सेफ प्रोटोकॉल, सेफ टेक्नोलॉजी कंपनी ने दी है।
Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition.jpg
Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition.jpg (54.35 KiB) Viewed 34 times
इसमें 11 इंच का डिस्प्ले है जो कि किड्स सेफ कवर के साथ आता है। यह कैमरा को प्रोटेक्शन देता है और टैबलेट को शॉकप्रूफ बनाता है। टैबलेट में प्रीलोडेड सैमसंग किड्स ऐप भी मिलते हैं। पेरेंट्स इसमें बच्चों के लिए अलग प्रोफाइल बना सकते हैं, स्क्रीन टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं, सोशल मीडिया साइट्स को ब्लॉक कर सकते हैं, और बच्चों की एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition price
Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition की कीमत 269 डॉलर (लगभग 22,536 रुपये) है। कंपनी ने इसके साथ तीन Crayo-Pen स्टाइलस भी दिए हैं। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon, BestBuy.com जैसे रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है। सेल 11 अगस्त से शुरू होगी। टैबलेट को कंपनी ने ब्लू, रेड, येलो, ग्रेफाइट जैसे कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition specifications
Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition में 11 इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1920x1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है, और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर चिपसेट है जिसे 2.2GHz पर क्लॉक किया गया है। टैबलेट में 64GB की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी यहां मौजूद है।

सैमसंग का यह टैबलेट Android OS के साथ आता है जिसमें प्रीलोडेड सैमसंग किड्स ऐप भी मिलते हैं। इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी है जिसके साथ में 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें साउंड के लिए क्वाड स्पीकर हैं और साथ में Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA (वैकल्पिक), Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.1, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, USB Type-C पोर्ट आदि का सपोर्ट दिया गया है। इसके डाइमेंशन 168.7 x 257.1 x 6.9mm और वजन 480g ग्राम है।
Source :https://hindi.gadgets360.com/tablets/sa ... ws-6260159
Warrior
Posts: 335
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition टैबलेट लॉन्च हुआ 11 इंच डिस्प्ले, 7040mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Post by Warrior »

इस संस्करण में कुछ ज़रूरी विशेषताएँ नहीं हैं..

कोई FM रेडियो नहीं
कोई 3.5mm हेडफोन जैक नहीं

वाटर प्रूफ़ नहीं

जो मुझे इस मॉडल से दूर रखता है...
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition टैबलेट लॉन्च हुआ 11 इंच डिस्प्ले, 7040mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Post by manish.bryan »

सैमसंग तकनीकी की दुनिया में बहुत तेजी से अपना नाम फिर से फैला रहा है इस भी सैमसंग में अपनी गैलेक्सी तब के सीरीज में बच्चों के लिए एक किस एडिशन को लांच कर दिया है जिसका में डिस्प्ले 11 इंच है और बैटरी बैकअप करीब 7000 माह बैटरी से भी ज्यादा है इसमें बच्चों के लिए बहुत सारे ऑप्शंस हैं जहां से वह बहुत सारी चीज सिख भी सकते हैं और खुद अभ्यास भी कर सकते हैं।

टैबलेट को विभिन्न रंगों में उतर गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्लू रेड येलो ग्रेफाइट जैसे कलर के साथ आप स्टेप को देख सकते हैं इस एंड्राइड प्लेटफार्म पर लोड किया गया है और इसमें करीब 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जो की फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरे के साथ होता है। इसकी बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें डॉल्बी एटम्स लगे हुए हैं जिससे इसकी क्वालिटी आवाज स्पीकर सुनने को मिल सकते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition टैबलेट लॉन्च हुआ 11 इंच डिस्प्ले, 7040mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Post by ritka.sharma »

सैमसंग गैलेक्सी तब A9 प्लस बच्चों के लिए काफी अच्छा है | इसमें अच्छी बड़ी स्क्रीन है जो बच्चों को कार्टून देखने में ज्यादा मजा दिलाएगा परंतु बच्चे बहुत शरारती होते हैं | यह वाटरप्रूफ नहीं है जिससे बच्चे इसे आसानी से खराब कर देंगे।Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition की कीमत 269 डॉलर लगभग 22,536 रुपये है।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”