SpiceJet को लगा पहली तिमाही में जोरदार झटका, प्रॉफिट 20% लुढ़का, जानें पूरी बात

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
Posts: 1272
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

SpiceJet को लगा पहली तिमाही में जोरदार झटका, प्रॉफिट 20% लुढ़का, जानें पूरी बात

Post by Realrider »

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट को पहली तिमाही में जोरगार झटका लग गया है। एयरलाइन ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही के लिए समेकित लाभ में 20% की गिरावट दर्ज की। ऐसा इसलिए क्योंति वित्तीय संकट ने इसके ऑपरेशन को प्रभावित किया। एयरलाइन का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 158.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 197.58 करोड़ रुपये था। IANS की खबर के मुताबिक, विशेषज्ञों ने कहा कि नकदी की कमी के कारण एयरलाइन को अपने कुछ विमानों को बंद करना पड़ा, जिससे राजस्व को नुकसान हुआ।

650 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया
खबर के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, एयरलाइन के परिचालन से राजस्व में भी गिरावट आई और यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,917.43 करोड़ रुपये से 14.15 प्रतिशत घटकर 1,646.21 करोड़ रुपये रह गया। एयरलाइन ने 650 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के 616 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह 91 प्रतिशत के उच्चतम घरेलू लोड फैक्टर के साथ उद्योग में अग्रणी बना हुआ है, जो इसकी मजबूत बाजार स्थिति और परिचालन उत्कृष्टता को मजबूत करता है।

3,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया शुरू की है
अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने तथा अपनी विकास योजनाओं को समर्थन देने के लिए एक बड़े कदम के रूप में, स्पाइसजेट ने पहले ही 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि क्यूआईपी के जरिये आगामी 3,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाना हमारी वित्तीय नींव को मजबूत करने और स्पाइसजेट को निरंतर सफलता के लिए तैयार करने में सहायक होगा। हम अपने व्यवसाय मॉडल की लचीलापन में विश्वास करते हैं और अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम उड़ान अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तिमाही परिणाम आज बाजार खुलने के बाद घोषित किए गए।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/s ... 14-1067706
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: SpiceJet को लगा पहली तिमाही में जोरदार झटका, प्रॉफिट 20% लुढ़का, जानें पूरी बात

Post by manish.bryan »

इधर कुछ महीनो से एयर फ्लाइट सुविधाओ को प्रदान करने वाली जितनी कम्पनियाँ है इनका शेयर बाज़ार में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है| हालाँकि सेबी ऐसे हर समय के लिए तैयार रहती है| हालाँकि इनकी चालू वित् वर्ष में सम्भावनाये देखे तो इनका उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहा है|
आने वाले समय में यह काफी बेहतर करते हुए देखे जायेंगे| इस बार बजट में कमर्शियल इंधन से सम्बंधित किसी भी टैक्स में बदलाव नही किया गया है जिसका पूरा फायदा विमान कंपनियां अपने गृह्क्को को देकर उठाना चाहते है |
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: SpiceJet को लगा पहली तिमाही में जोरदार झटका, प्रॉफिट 20% लुढ़का, जानें पूरी बात

Post by ritka.sharma »

देखा जा रहा है कि कुछ महीनो से एयर फ्लाइट सुविधाओं को प्रदान करने वाली जितनी कंपनियां है इनका शेयर बाजार में काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहा है | हालांकि से भी हर्ष में के लिए तत्पर रहते हैं आने वाले समय में यह काफी बेहतर करते हुए देखे जाएंगे यह अपना पूर्ण सहयोग देंगे यह पूर्ण शक्ति से अपने कार्य में जुटे देखे जाएंगे |
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”