Source: https://hindi.economictimes.com/markets ... 557189.cmsनई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में कुछ खास स्टॉक पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है. इसमें मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का भी नाम शामिल है. इसके अलावा तीन और भी स्टॉक हैं, जिसमें पर आज फोकस रहेगा. दरअसल, हम जिन स्टॉक की बात कर रहे हैं, वे दो दिन के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों को खरीदने का आज आखिरी मौका होगा.
10 प्रति शेयर का डिविडेंड
सोमवार 19 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि "कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लाभांश प्राप्त करने के लिए पात्र सदस्यों का निर्धारण करने के उद्देश्य से सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को "रिकॉर्ड तिथि" के रूप में तय किया है.
एक हफ्ते में मिल जाएगा पैसा
कंपनी ने एक दूसरी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उक्त लाभांश का भुगतान वार्षिक आम बैठक के खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर पात्र शेयरधारकों को कर दिया जाएगा.
19 अगस्त को ये स्टॉक भी करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड
बता दें कि रिलायंस इडस्ट्रीज के अलावा एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट,डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल और मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन ने भी लाभांश के लिए 19 अगस्त की तारीख एक्स रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है. एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है. वहीं, डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल के बोर्ड ने 2.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया.मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए 0.45 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया था.
बता दें कि कोई भी कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए इनाम के रूप में डिविडेंड का ऐलान करती है. यह कैश के रूप में दिया जाता है. कंपनी शेयरधारकों की पहचान के लिए एक रिकॉर्ड डेट तय करती है. ऐसे में रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले तक शेयरधारक के पास कंपनी शेयर रहना जरूरी होता है. रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर खरीदने वालों को लाभांश नहीं दिया जाता है.
मुकेश अंबानी की Reliance Industries सहित 4 स्टॉक सोमवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका
मुकेश अंबानी की Reliance Industries सहित 4 स्टॉक सोमवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका
-
- Posts: 718
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: मुकेश अंबानी की Reliance Industries सहित 4 स्टॉक सोमवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका
रिलायंस का कोई भी नया शेयर मार्किट में आये तुरंत प्रयास करना चाहिए क्युकी कंपनी इसके प्रचार प्रसार तेजी से करती है और इन्वेस्टमेंट शुरुवात में तो बढ़ना तय रहता है फिर यह एकदम अच्छा सौदा शाबित हो सकता है| 4 नए स्टॉक्स आने से बाजार में सर्गामरी काफी बढ़ने की सैम हवन है और अब देखना काफी गंभीर होगा की यह शेयर काम कैसा करता है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: मुकेश अंबानी की Reliance Industries सहित 4 स्टॉक सोमवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका
रिलायंस का कोई भी नया शेयर मार्केट में आए तुरंत प्रयास करना चाहिए कि क्योंकि कंपनी इसका प्रचार प्रसार तेजी से करती है | इन्वेस्टमेंट शुरुआत में तो बढ़ती है फिर एकदम अच्छा सौदा साबित हो सकता है | अब देखना है यह दिलचस्प रहेगा कि यह शेर काम कैसे करता है |