Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/inv ... 17-1060702विश्लेषकों ने कहा कि अधिकांश भारतीय बीमा कंपनियों को अभी भी देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उभरने का लाभ उठाना बाकी है। बीते एक साल में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1,314 रुपये से बढ़कर 1,621.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस तरह इसने 23 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
सरकारी स्वामित्व वाली लाइफ इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों ने एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ जैसी प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसा इसलिए संभव हो सका, क्योंकि इसने भारत के विकास क्षेत्रों, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है, पर दांव लगाया है, जबकि निजी क्षेत्र ने तकनीक, उपभोक्ता और उपभोक्ता-संबंधित बीएफएसआई कंपनियों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। भाषा की खबर के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी का शेयर 18 जून, 2023 को 620 रुपये से करीब 79 फीसदी बढ़कर मंगलवार को 1,109.15 रुपये पर पहुंच गया है।
एक साल में इन कंपनियों के शेयर
खबर के मुताबिक, बात अगर एचडीएफसी लाइफ की करें तो मंगलवार को बीएसई पर 646.55 रुपये के बंद भाव की तुलना एक साल पहले 666.55 रुपये के मुकाबले इसने निगेटिव रिटर्न दिया। वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 18 जून 2023 को 582 रुपये से बढ़कर 654 रुपये पर पहुंचने के बाद 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया। बीते एक साल में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1,314 रुपये से बढ़कर 1,621.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस तरह इसने 23 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उभरने का लाभ उठाना बाकी
विश्लेषकों ने कहा कि अधिकांश भारतीय बीमा कंपनियों को अभी भी देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उभरने का लाभ उठाना बाकी है। भारतीय बीमा कंपनियों ने बीएफएसआई, आईटी और उपभोक्ता क्षेत्रों में निवेश केंद्रित किया है - जिनमें से सभी हाल के दिनों में कम प्रदर्शन करने वाले रहे हैं। उनके निवेश का केवल 8-10 प्रतिशत ही बुनियादी ढांचा क्षेत्र में है। ग्लोबल स्टैंडर्ड की तुलना में यह बहुत कम है। विश्लेषकों ने नोट किया कि एलियांज, निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस और मेटलाइफ जैसी बड़ी वैश्विक बीमा कंपनियों और बर्कशायर हैथवे जैसी दूसरी बीमा कंपनियों का बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 15 से 30 प्रतिशत तक का बहुत बड़ा जोखिम है।
बैंकों के शेयर का हाल
बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अधिक निवेश के साथ एसबीआई के शेयर में इस साल 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह 592 रुपये से बढ़कर 880 रुपये तक चला गया। जबकि इसके निजी समकक्ष एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक के शेयरों में केवल (-)3 प्रतिशत से 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में नगण्य निवेश के साथ कोटक और एचडीएफसी बैंक सबसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं,और उनके शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 18 जून 2023 को 1,895 रुपये पर थे और मंगलवार को 1,805 रुपये पर बंद हुए।
LIC-SBI के शेयर ने किया अपने कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन, इस वजह से चमके, जानें कंपनियों का हाल
LIC-SBI के शेयर ने किया अपने कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन, इस वजह से चमके, जानें कंपनियों का हाल
-
- Posts: 718
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: LIC-SBI के शेयर ने किया अपने कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन, इस वजह से चमके, जानें कंपनियों का हाल
LIC और SBI इन दोनों के शेयर ज्यादा दिन तक निचे नही रह सकते है| यह दोनों कंपनिया सकल घरेदु मार्किट में बहुत पहुच है और इनके उपभोक्ता की संख बहुत अधिक है जो निरंतर बढ़ने के तरफ है| यह दोनों कंपनी बहुत पुराणी है और इनका अपने एक स्वयं का इतिहास है| इनके शेयर हमेशा उछाल लेते है और ज्यादातर इन्वेस्टर की पहली पसंद में भी आते है| LIC और SBI के म्यूच्यूअल फंड्स तो लोगो में सबसे ज्यादा प्रशिद्ध है और इनमे सभी की दिलचस्पी लगभग काफी रुचिकर रही है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Re: LIC-SBI के शेयर ने किया अपने कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन, इस वजह से चमके, जानें कंपनियों का हाल
निवेशकों को विश्वास करना चाहिए और अल्पकालिक के बजाय दीर्घकालिक निवेश करना चाहिए।
-
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: LIC-SBI के शेयर ने किया अपने कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन, इस वजह से चमके, जानें कंपनियों का हाल
देखा गया है कि एलआईसी और एसबीआई इन दोनों के शेर ज्यादा दिन तक नीचे नहीं रह पाते हैं | इन दोनों कंपनियों की सकल घरेलू मार्केट में काफी पहुंचे इनको उपभोक्ताओं की संख्या काफी है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं यह कंपनियों का फीस में पहले की है और यह आज इस मुकाम पर अपनी मेहनत से ही है | इनको शेर हमेशा ऊंचाई पर ही देखे जाते हैं लिक और एसबीआई के म्युचुअल फंड्स लोगों को काफी बातें हैं इनमें सभी की काफी दिलचस्प देखने को मिलती है|
-
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: LIC-SBI के शेयर ने किया अपने कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन, इस वजह से चमके, जानें कंपनियों का हाल
L i c भी एक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर है जो की इंश्योरेंस के साथ-साथ ही शेयर बाजार में इन्वेस्ट करती है और उससे लाभ कमाती है, जहां तक कि हम बात करें एसबीआई का जो की बैंकिंग सेक्टर की एक मुख्य बैंक है यह भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अग्रणी रही है, बैंकिंग सेक्टर में इसके बाद ही और किसी बैंक का नाम आता है और यह भी एक अच्छी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर है |