NRI और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए लॉन्च हुई UPI One World वॉलेट सर्विस

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

NRI और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए लॉन्च हुई UPI One World वॉलेट सर्विस

Post by LinkBlogs »

देश में पिछले कुछ वर्षों में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का दायरा तेजी से बढ़ा है। इसका विदेश में भी एक्सपैंशन किया जा रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नॉन-रेजिडेंट इंडियंस (NRI) और देश का विजिट करने वाले इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए UPI One World वॉलेट सर्विस लॉन्च की है। इससे उन ट्रैवलर्स को UPI का एक्सेस कर पेमेंट्स करने की सुविधा मिलेगी जिनके पास एक भारतीय बैंक एकाउंट नहीं है।
UPI One World.jpg
UPI One World.jpg (36.01 KiB) Viewed 25 times
NPCI ने यह सर्विस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मार्गदर्शन में IDFC First Bank और Transcorp International Limited के साथ मिलकर शुरू की है। NPCI ने बताया कि देश का विजिट करने वाले UPI One World वॉलेट के साथ देश का विजिट करने वाले ट्रैवलर्स मर्चेंट्स को सुरक्षित तरीके से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इसमें विदेशी ट्रैवलर्स और NRI को एक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट- UPI ऐप को डाउनलोड करना होगा। इससे वे अपने स्मार्टफोन के कैमरा का इस्तेमाल कर मर्चेंट्स के QR कोड को स्कैन करने के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

इस सर्विस का इस्तेमाल मर्चेंट्स और होटल्स के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रैवल बुकिंग के लिए किया जा सकेगा। UPI का विदेश में भी तेजी से एक्सपैंशन किया जा रहा है। हाल ही में इस QR बेस्ड सर्विस का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लॉन्च किया गया था। इसके लिए NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने Network International के साथ टाई-अप किया है। UAE में नेटवर्क इंटरनेशनल के दो लाख से ज्यादा प्वाइंट-ऑफ-सेल (POS) टर्मिनल्स के जरिए UPI पेमेंट्स की जा सकेंगी। NIPL ने बताया कि इससे UAE में भारतीय पर्यटक और NRI केवल QR कोड को स्कैन कर सुरक्षित तरीके से पेमेंट्स कर सकेंगे। इसे मॉल ऑफ एमिरेट्स, दुबई मॉल और अन्य रिटेल स्टोर्स पर स्वीकार किया जाएगा।

नेटवर्क इंटरनेशनल के साथ रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सेक्टर्स में 60,000 से अधिक मर्चेंट्स जुड़े हैं। UPI की शुरुआत से डिजिटल पेमेंट्स तेजी से बढ़ी हैं। इससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स से पेमेंट्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। RBI के डेटा के अनुसार, पिछले दो वर्षों में UPI से की गई ट्रांजैक्शंस की वैल्यू लगभग 137 प्रतिशत बढ़कर लगभग 200 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इस पेमेंट सर्विस को श्रीलंका और मॉरीशस में भी शुरू किया जा चुका है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/apps/upi-o ... ws-6170865
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: NRI और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए लॉन्च हुई UPI One World वॉलेट सर्विस

Post by ritka.sharma »

आज के लोग इंटरनेट के साथ अधिक जुड़े हुए हैं देश में पिछले कुछ वर्षों से यूपीआई ने धमाल कर दिया है लोगों ने इस पर अपना प्यार बसाया है यूपीआई का विदेश में तेजी से एक्सप्रेशन किया जा रहा है एनपीसीआई ने में ओ रेजिडेंट इंडियन और ट्रेवल्स को यूपीआई का एक्सेस कर पेमेंट्स करने की सुविधा मिलेगी जिसके पास एक भारतीय बैंक अकाउंट नहीं है। यह बाकई एक प्रशंसा पूर्ण कार्य है।
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: NRI और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए लॉन्च हुई UPI One World वॉलेट सर्विस

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Mon Sep 02, 2024 10:36 am आज के लोग इंटरनेट के साथ अधिक जुड़े हुए हैं देश में पिछले कुछ वर्षों से यूपीआई ने धमाल कर दिया है लोगों ने इस पर अपना प्यार बसाया है यूपीआई का विदेश में तेजी से एक्सप्रेशन किया जा रहा है एनपीसीआई ने में ओ रेजिडेंट इंडियन और ट्रेवल्स को यूपीआई का एक्सेस कर पेमेंट्स करने की सुविधा मिलेगी जिसके पास एक भारतीय बैंक अकाउंट नहीं है। यह बाकई एक प्रशंसा पूर्ण कार्य है।
मुझे लगता है की यूपीआई का आविष्कार भारत को डिजिटल इंडिया क्रांति से एकदम जोड़ देता है आप अच्छे से याद करें तो 1940 में यूरोप में आई औद्योगिक क्रांति दुनिया को हिला कर रख दिया था हालांकि उसे स्टार का नहीं लेकिन फिर भी यूपीआई का आविष्कार भारत के लिए बहुत ही सम्मान का विषय है जिसकी विदेश में बहुत तारीफ की जा रही है और वहां इसकी नकल बनाते हुए कुछ नए प्लेटफार्म भी आजाद किया जा रहे हैं जिसमें कुछ वक्त बाद हमें इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

यूपीआई के आ जाने के बाद से यह एक बहुत अच्छा चरण साबित हुआ जहां अधिकतर ट्रांजैक्शन कैशलेस हो गए जिससे हम नोटों की छपाई का काम उसकी सुरक्षा का काम और उसका रखरखाव काफी सहज हो गया क्योंकि इसकी उत्पादकता धीमे-धीमे कम होती जा रही है और लोग स्वयं ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस पर ज्यादा यकीन कर रहे हैं क्योंकि यह सहज सरल और आसान प्रक्रिया से पैसा भेजना और लेने का का गति प्रदान करती है।

देश जितना कैशलैस रहेगा उसके विकास में कोई आर्थिक अरोड़ा जैसे ब्लैक मनी कालाबाजारी जालसाजी के नोट और विदेशों में हमारे देश की करेंसी का दुरुपयोग आदि से वह देश बच जाएगा और कुछ नहीं तो 3 से 7% तक उसे देश के आर्थिक उन्नति में मददगार भी साबित होगा लेकिन जब तक राजनेताओं का चंदा की जानकारी गुप्त रहेगीतो यह गुप्त निधि से कालाबाजारी चलता रहेगा जो मंत्रालय के अंतर्गत टेबल होते हुए मान्य दानी के खदान में गिरेगा।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”