भारत में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट लगाने की प्लानिंग में ये दिग्गज विदेशी कंपनी, जानें पूरी डिटेल्स

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

भारत में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट लगाने की प्लानिंग में ये दिग्गज विदेशी कंपनी, जानें पूरी डिटेल्स

Post by LinkBlogs »

ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन, भारत में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सेगमेंट पर नजर रखते हुए फॉक्सकॉन अपने बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस का विस्तार कर रही है। कंपनी का पहला प्लांट ताइवान में स्थापित हो चुका है। फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन का इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सेगमेंट भारत में अभी शुरू हुआ है।

उद्योग मंत्री के साथ संपर्क में हैं कंपनी के चेयरमैन यंग लियू
यंग लियू ने कहा, ''हम भारत में अपने 3+3 भविष्य के उद्योग लगाने का भी इंतजार कर रहे हैं। मैं यहां उद्योग मंत्री से इस बारे में बात कर रहा हूं कि हम तमिलनाडु में बीईएसएस (बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम) पर कैसे सहयोग कर सकते हैं। फॉक्सकॉन ने 3+3 रणनीति के हिस्से के रूप में तीन प्रमुख उद्योगों- इलेक्ट्रिक व्हीकल, डिजिटल हेल्थ और रोबोटिक्स इंडस्ट्री को प्राथमिकता दी है। इनमें से प्रत्येक में वर्तमान पैमाने 1.4 हजार अरब डॉलर और 20 प्रतिशत से ज्यादा संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ महत्वपूर्ण वृद्धि क्षमता है।''

भारत में 10 अरब डॉलर का बिजनेस कर चुकी है कंपनी
फॉक्सकॉन का बैटरी स्टोरेज बिजनेस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा फोकस है। बीईएसएस सोलर, विंड जैसे रीन्यूएबल सोर्स से उत्पादित ऊर्जा के भंडारण को सक्षम बनाती है। कंपनी ने भारत में ईवी प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। ईवी उत्पादन की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर लियू ने कहा कि ये बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन ने अब तक भारत में 10 अरब डॉलर का कारोबार किया है। साथ ही कंपनी आने वाले साल में और निवेश की योजना बना रही है।

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात कर चुके हैं लियू
पद्म भूषण से सम्मानित लियू ने कहा कि अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान उन्होंने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और महसूस किया कि भारत उन्नति की राह पर है। लियू ने कहा, "पिछले साल तक हमने 10 अरब डॉलर का कारोबार किया है। हम आने वाले साल में और भी बहुत कुछ करेंगे।"
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/f ... 19-1068662

Tags:
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: भारत में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट लगाने की प्लानिंग में ये दिग्गज विदेशी कंपनी, जानें पूरी डिटेल्स

Post by manish.bryan »

भारत में स्वनिर्मित बनने वाली चीजों के प्रति कंपनियों का रुझान और नए स्टार्टअप का रुझान वाकई काबिले तारीफ है। रतन टाटा के इंडिका गाड़ियों को भारत में पूरी तरह से बनाए जाने के बाद इस प्रचलन का शुरू हुआ और हमेशा एक कंपटीशन कंपटीशन को जन्म देता है वैसे ही अब भारत में स्वर्ण निर्मित चीजों का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है।

हालांकि रक्षा पनडुब्बियों की बात करें तो रसिया की तकनीकी और वहां के टेक्नीशियन की मदद से ही यह कारगर हो पाया है लेकिन फिर भी यह पूरी तरह भारत में निर्मित है और इसी तर्ज पर निजी कंपनियां अब स्वनिर्मित चीजों पर तेजी से कम कर रही हैं।

Battery system storage plant बनने से यह फायदा होगा कि भारत में सामानों की खपत होगी आपस में आयात निर्यात बढ़ेगा और स्वरोजगार पूरक कार्यों को करने में सफलता भी प्राप्त होगी जिससे कंपनियां देश की विकास में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ पाएंगे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”