10000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 12 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ Huawei का ‘दमदार’ टैब लॉन्‍च

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

10000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 12 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ Huawei का ‘दमदार’ टैब लॉन्‍च

Post by LinkBlogs »

Huawei MatePad Pro 12.2.jpg
Huawei MatePad Pro 12.2.jpg (53.79 KiB) Viewed 35 times
Huawei का नया टैबलेट Huawei MatePad Pro 12.2 लॉन्‍च कर दिया गया है। यह एक फ्लैगशिप डिवाइस है, जिसे खास तौर पर क्र‍िएटर्स के लिए बनाया गया है। इस टैब में डुअल लेयर OLED डिस्‍प्‍ले मिलता है। डिजिटल पेंटिंग के लिए खास ऐप इसमें मौजूद है। 12 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है, ताकि लोगों को एक बड़ी स्‍क्रीन मिल पाए। इसकी बैटरी बहुत पावरफुल 10 हजार एमएएच की है, जो 100 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Huawei MatePad Pro 12.2 Price
Huawei MatePad Pro 12.2 की शुरुआती कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 4299 युआन (50,487 रुपये) है। 16GB+1TB मॉडल को 8299 युआन (लगभग 97,452 रुपये) में लिया जा सकेगा। अपर वेरिएंट के साथ पेन-कीबोर्ड भी मिलता है। प्री-ऑर्डर्स आज से शुरू हो गए हैं। 13 अगस्‍त से सेल की जाएगी। यह टैब 3 कलर्स- फ्लोइंग गोल्‍ड, युआन वाइट और इं‍कस्‍टोन ब्‍लैक में आता है।

Huawei MatePad Pro 12.2 features, Specifications
Huawei MatePad Pro 12.2 को लेकर दावा है कि यह चीनी मार्केट में उपलब्‍ध सबसे कम वजन वाला 12 इंच का टैबलेट है। इसके बैक को ग्‍लास और फाइबर से बनाया गया है, जिससे डिवाइस मजबूत और लाइटवेट बनी है।

कंपनी दावा कर रही है कि टैबलेट में मौजूद डिस्‍प्‍ले अबतक का सबसे एडवांस्‍ड डिस्‍प्‍ले है। इसमें OLED पैनल की डबल लेयर है। 2.8K रेजॉलूशन मिलता है और पीक ब्राइटनैस 2000 निट्स तक है। दावा है कि डिस्‍प्‍ले में इस्‍तेमाल की गई टेक्‍नॉलजी, ब्राइट कंडीशंस में भी स्‍क्रीन को चमकाती है, जिससे कंटेंट देखने या मल्‍टीटास्किंग करने में रुकावट नहीं आती।
टैब में हुवावे ने खुद का बनाया किरिन 9010W प्रोसेसर लगाया गया है। साथ में 16 जीबी तक रैम है। बैटरी 10 हजार एमएएच है, जो 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस टैब में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा, 13 एमपी का बैक कैमरा दिया गया है। टैब में 8 स्‍पीकर्स लगे हैं, जिससे दमदार साउंड जनरेट होने की बात कही गई है।

MatePad Pro 12.2 सपोर्ट करता है हुवावे के कीबोर्ड को। इसमें एक बि‍ल्‍ट-इन चार्ज स्‍लॉट भी है, जिसमें स्‍टायलस पेन चार्ज किया जा सकता है। Tianshenghuihua नाम का ऐप टैब की खूबी है, जिसे खासतौर पर क्र‍िएशन के लिए बनाया गया है और यह क्र‍िएटर्स को मददगार होगा।
Source: https://hindi.gadgets360.com/tablets/hu ... ws-6275827
Warrior
Posts: 468
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: 10000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 12 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ Huawei का ‘दमदार’ टैब लॉन्‍च

Post by Warrior »

हार्मनीओएस 4.2 पर चलने वाले इस टैबलेट में सेलिया ऐप में नए एआई फीचर शामिल हैं, जैसे कि सेलिया डॉक्यूमेंट असिस्टेंट, एआई राइटिंग टूल, सेलिया इन्फो असिस्टेंट और नोट्स के लिए एआई टूल्स। डिस्प्लेया पेपरमैट तकनीक से बना है और यह अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ तीसरी पीढ़ी के एम-पेन्सिल स्टाइलस को सपोर्ट करता है।

अतिरिक्त फीचर में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, नियरलिंक, बेइदो सैटेलाइट एसएमएस, बॉर्न टू ड्रॉ ऐप, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी और कई सेंसर शामिल हैं। टैबलेट में 4 माइक्रोफोन, 4 स्पीकर और HUAWEI साउंड सपोर्ट भी है।

यह अनुभव करने के लिए अद्भुत है...
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 10000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 12 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ Huawei का ‘दमदार’ टैब लॉन्‍च

Post by manish.bryan »

यह एक धमाकेदार तब लॉन्च हुआ है और 10000 माह की बैटरी वाला मेरे ख्याल से तो मैं पहले यह टाइप पढ़ रहा हूं जो की 100 वॉट चार्जिंग स्पीड का भी है।

मतलब इसका चार्जिंग भी बहुत जल्दी है और साथ में ही इसकी बैटरी की जीवन भी बहुत लंबा है तो इसे लंबे समय तक उसे कर सकते हैं जो लोग बार ज्यादातर बाहर रहते हैं और मोबाइल चार्जिंग के लिए प्लस आदि खोजते रहते हैं उनके लिए बहुत बेहतर है क्योंकि एक बार चार्जिंग करने के बाद यह तीन-चार दिन पड़े आराम से चल सकता है।

व्यापारी या लगातार मार्केटिंग में रहने वाले रोजगार युवा या कंपनी के बड़े पदों के कार्यरत कर्मचारी भी इसे लेकर काम कर सकते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 10000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 12 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ Huawei का ‘दमदार’ टैब लॉन्‍च

Post by manish.bryan »

तकनीकी की दौड़ में कंपनियों ने गैजेट के नाम के साथ भी अन्य करके रख दिया है अब तब 12 इंच का और लैपटॉप 11 इंच का आने लगा है इस टाइम में लैपटॉप की सारी खूबियां है और ऑपरेटिंग सिस्टम भी लगभग वही है।

10000 माह की बैटरी के साथ यह मोबाइल बड़े आराम से एक बार चार्ज करने पर एक समान उसे वाला आदमी के लिए तीन से चार दिन पर्याप्त है जो की एक व्यस्त जीवन में रहने वाले आदमी के लिए बहुत ही बढ़िया है क्योंकि सारी कहानी मोबाइल का बैटरी सही है और यह बात आप आईफोन वाले अपने मित्रों से बात करके पता कर सकते हैं।

बैटरी अच्छा रहे और उसकी संरचना अच्छी रहे तो मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छे से कम करें तो किसी भी मोबाइल को एक अच्छे समय तक बढ़ाई आराम से चलाया जा सकता है और उसमें बैटरी भी अगर ज्यादा हो तो फिर सोने पर सुहागा और शायद इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए हवाई में इस टाइप को लांच किया है जो मार्केट में बिकने के लिए तैयार है और यह देखना बड़ा शानदार होगा कि यह नवयुवक नेवी अपन को कैसे प्रभाव पानी में सक्षम होगा।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”