सॉरी बेबी... चैट नहीं देख पाया? अब नहीं भेजने पड़ेंगे पार्टनर को ऐसे मैसेज, WhatsApp लाया गजब का फीचर

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

सॉरी बेबी... चैट नहीं देख पाया? अब नहीं भेजने पड़ेंगे पार्टनर को ऐसे मैसेज, WhatsApp लाया गजब का फीचर

Post by LinkBlogs »

WhatsApp New Favourite Filter Feature: इस फीच​​​​र की मदद से आप जिन लोगों से सबसे ज्यादा चैट करते हैं उन्हें आसानी से ढूंढ सकेंगे. साथ ही उनके कॉल और चैट को भी जल्दी देख पाएंगे.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक नया फीचर लाया है जिसका नाम है 'फेवरेट फिल्टर' (WhatsApp Favourite Feature). इस फीच​​​​र की मदद से आप जिन लोगों से सबसे ज्यादा चैट करते हैं उन्हें आसानी से ढूंढ सकेंगे. साथ ही उनके कॉल और चैट को भी जल्दी देख पाएंगे. यह नया फिल्टर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने को और आसान बनाता है. तो चलिए जानते हैं इस फेवरेट फिल्टर के बारे में.

क्या है WhatsApp Favourite Feature?

फेवरेट फिल्टर व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जिसकी मदद से आप उन लोगों और ग्रुप्स को जल्दी ढूंढ सकते हैं जिनसे आप सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं. यह फीचर आपके सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले चैट्स और कॉल्स को एक छोटी लिस्ट में बना देता है.

कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे ये फीचर?

दो तरीके हैं जिनसे आप अपने पसंदीदा संपर्कों और ग्रुप्स को "फेवरेट" लिस्ट में डाल सकते हैं:

1. चैट स्क्रीन से:

- व्हाट्सएप खोलें.
- चैट स्क्रीन पर सबसे ऊपर, "फेवरेट" फिल्टर ढूंढें (शुरूआत में यह छिपा हो सकता है, दायें स्वाइप करें और बाकी विकल्प देखें).
- "फेवरेट" पर टैप करें.
- अगर आपने पहले किसी को फेवरेट नहीं बनाया है, तो यहां खाली लिस्ट दिखेगी.
- नीचे "फेवरेट में जोड़ें" लिखा मिलेगा, उस पर टैप करें.
- अब आप उन लोगों या ग्रुप्स को चुनें जिन्हें आप फेवरेट बनाना चाहते हैं.
- आखिर में Done पर टैप कर लें.

2. कॉल स्क्रीन से:

- व्हाट्सएप खोलें.
- कॉल स्क्रीन पर जाएं.
- सबसे ऊपर "फेवरेट में जोड़ें" लिखा होगा, उस पर टैप करें.
- अब आप उन लोगों या ग्रुप्स को चुनें जिन्हें आप फेवरेट बनाना चाहते हैं.
- आखिर में Done पर टैप कर लें.

कैसे करें मैनेज?

किसी भी फेवरेट कॉन्टेक्ट या ग्रुप के नाम को थोड़ी देर दबाकर रखें और फिर उसे ऊपर या नीचे खींचकर उसकी पोजीशन बदल सकते हैं. अगर आप किसी को फेवरेट लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो उनके नाम पर बाएं से दाएं स्वाइप करें और Remove पर टैप कर दें.
Source URL: https://zeenews.india.com/hindi/technol ... rk/2339598
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: सॉरी बेबी... चैट नहीं देख पाया? अब नहीं भेजने पड़ेंगे पार्टनर को ऐसे मैसेज, WhatsApp लाया गजब का फीचर

Post by manish.bryan »

वैसे व्हाट्सएप आदि हर कोई नहीं चलता तो वह अगर व्हाट्सएप में बहुत सारे लोगों के लिए फीचर बहुत दिलचस्प होता है तो कुछ के लिए जी का जंजाल भी होता है या सरकारी पदों पर कार्य कर रहे लोगों से आप पूछ सकते हैं जो ऐसे फीचर को चला पानी में साक्षमता की वजह से इसे नापसंद करने लगते हैं।

व्हाट्सएप हमेशा नए-नए फीचर लेट रह रहा है और लोगों में अपनी पहुंच को तेजी से विकसित कर रहा है और भारत में इसकी अपार लोकप्रियता के बाद विदेश में भी यह बराबर पसंद किया जा रहा है जो की संवाद स्थापित करने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा।

जिस तरह से व्हाट्सएप फेसबुक ऑन इंस्टाग्राम को एकजुट किया गया है और कंपनी की रणनीति ग्राहकों को एक प्लेटफार्म से अपने ही दूसरे प्लेटफार्म और वहां से अपने ही तीसरे प्लेटफार्म पर घूमना और उनके समय का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना यह सारी कंपनियां का रचनात्मक रणनीति है जिस पर विश्लेषक काम करते रहते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”