Neet UG काउंसलिंग तीन राउंड में, 14 Aug से 2 Oct तक, डेटवाइज पूरा शेड्यूल यहां करें चेक

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1755
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Neet UG काउंसलिंग तीन राउंड में, 14 Aug से 2 Oct तक, डेटवाइज पूरा शेड्यूल यहां करें चेक

Post by Realrider »

Neet UG: नीट यूजी काउंसलिंग चार चरण में आयोजित की जाएगी. चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी का होगा. तीसरे राउंड की काउंसलिंग तक सीटों को अपग्रेड किया जा सकता है. राउंड-2 में किसी भी कॉलेज में सीट अलॉट की जाती है तो वह सीट अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुन सकता है और राउंड-3 भी ज्वॉइन कर सकता है. तीसरे राउंड के बाद भी एडमिशन नहीं लेता है तो उसकी फीस वापस नहीं होगी. किसी भी स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए केंद्रीय विवि के लिए 10000 रुपए और डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए 2 लाख रुपए नॉन रिफंडेबल फीस देनी होगी.

Neet UG काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल
नीट काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन और भुगतान- 14 से 21 अगस्त, 2024
नीट च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 16 से 20 अगस्त, 2024
सीट आवंटन की प्रक्रिया- 21 और 22 अगस्त, 2024
राउंड 1 प्रोविजनल रिजल्ट- 23 अगस्त, 2024
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 24 से 29 अगस्त, 2024
Neet UG काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल
काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन/भुगतान- 5 से 10 सितंबर, 2024
राउंड 2 च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 6 से 10 सितंबर, 2024
सीट आवंटन की प्रक्रिया- 11 और 12 सितंबर, 2024
राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट- 13 सितंबर, 2024
आवंटित संस्थान में रिपोस्टिंग- 14 से 20 सितंबर, 2024
Neet UG काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल
राउंड 3 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन/ शुल्क भुगतान- 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक
राउंड 3 च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक
सीट आवंटन प्रक्रिया- 3 और 4 अक्टूबर, 2024
राउंड 3 प्रोविजनल रिजल्ट- 5 अक्टूबर, 2024
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 6 से 12 अक्टूबर, 2024
स्ट्रे वेकेंसी राउंड
रजिस्ट्रेशन- 16 से 20 अक्टूबर, 2024
विकल्प भरना- 17 से 20 अक्टूबर, 2024
सीट आवंटन प्रक्रिया- 21 और 22 अक्टूबर, 2024
रिजल्ट- 23 अक्टूबर, 2024
रिपोर्टिंग- 24 से 30 अक्टूबर, 2024
दो अलग-अलग लेवल पर की जाएगी काउंसलिंग
नीट यूजी परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स MBBS, BDS , BUMS, BAMS, BSMS, BNYS और BVSc कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. नीट यूजी काउंसलिंग 2 स्तर पर की जाएगी. एक काउंसलिंग ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़’ (DGHS) की ओर से कराई जाएगी. जिसके माध्यम से ऑल इंडिया कोटा की 15 फ़ीसदी सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) की सीटों में एडमिशन दिया जाएगा. दूसरी मेडिकल काउंसलिंग ‘स्टेट कोटा’ की होती है, जो कि राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग अथवा निदेशालय की ओर से आयोजित की जाती है. इसमें राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले इंस्टिट्यूट के साथ-साथ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीटें भी शामिल होती हैं.
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... e-7138640/
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Neet UG काउंसलिंग तीन राउंड में, 14 Aug से 2 Oct तक, डेटवाइज पूरा शेड्यूल यहां करें चेक

Post by ritka.sharma »

नीट यूजी की काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी चौथ राउंड स्ट वैकेंसी का होगा तीसरे राउंड की काउंसलिंग तक सीटों को अपग्रेड किया था सकता है राउंड टू में किसी भी कॉलेज में सीट अलर्ट की जाती है तो वह सेट अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुन सकता है जो तीसरे राउंड के बाद भी एडमिशन नहीं लेता है उसकी फीस वापस नहीं की जाएगी नीत यूजी में सफल होने वाले विद्यार्थी एमबीबीएस एमडीएस बम्स बी ए एम एस बी एस एम एस आदि कर सकतेहैं।
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”