Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... h-7166310/पूर्व भारतीय ऑलराउंडर डोडा गणेश को 2026 टी20 विश्व कप के अफ्रीका क्वालीफायर से पहले कीनिया की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.भारत के लिए चार टेस्ट और एक एकदिवसीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय गणेश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कर्नाटक के लिए 2000 से अधिक रन बनाए और 365 विकेट लिए.
उनके सामने कीनियाई क्रिकेट के उन गौरवशाली दिनों को वापस लाने की कठिन चुनौती है जब टीम ने 1996 और 2011 के बीच पांच विश्व कप में भाग लिया.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस एसोसिएट सदस्य देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003 में रहा था. जब वे संदीप पाटिल के रूप में एक भारतीय मुख्य कोच की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका में हुए एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
कीनिया ने टी20 विश्व कप के सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है जो 2007 में हुआ था.तब से कीनियाई क्रिकेट का ग्राफ लगातार गिरता चला गया। सितंबर में आईसीसी डिविजन दो चैलेंज लीग में वे पापुआ न्यू गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी से भिड़ेंगे और अक्टूबर में टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर खेलेंगे.पुरुषों का 2026 टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा.गणेश ने कहा कि वह नई भूमिका के लिए उत्सुक हैं.
कीनिया टीम के कोच बनाने के बाद डोडा गणेश ने कहा की कीनिया क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. कीनिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लामेक ओनयांगो और जोसेफ अंगारा गणेश के सहायक कोच होंगे.
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस देश ने बनाया अपनी टीम का हेड कोच
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस देश ने बनाया अपनी टीम का हेड कोच
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस देश ने बनाया अपनी टीम का हेड कोच
खेल क्षेत्र में अनेक ऐसे खिलाड़ी होते हैं . जो अपने संघर्ष से बड़ी से बड़ा मुकाम हासिल करने का हौसला रखते हैं उनमें से एक है डोडा गणेश उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन किया | उनके जज्बे एवं उनके खेल क्षेत्र में संघर्ष को देखकर उन्हें 2026 T20 विश्व कप में अफ्रीका क्वालिफाइड से पहले कीनिया की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है | वह अपने नए पद के लिए बधाई के पात्र हैं | गणेश डोडा जो कल तक मैदान स्वयं मैदान में खेलते थे अब वे अन्य खिलाड़ियों के खेलों का निरीक्षण करेंगे। वह अपनी नई भूमिका निभाने में उत्सुक एवं हर्षोल्लाह दिखाई दे रहे हैं आशा करते हैं कि वह भी इमानदारी से मैदान में खरा उतरे | उसी प्रकार अपनी नई भूमिका भी पूरी शिद्दत से निभाएंगे।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस देश ने बनाया अपनी टीम का हेड कोच
डोडा गणेश ने वाकई अपने प्रदर्शन से या साबित कर दिया इस संघर्ष करने के बाद खिलाड़ी अपने अंतिम मुकाम तक पहुंच ही जाता है लेकिन फिलहाल उनका टीम में एक नई भूमिका दी जा रही है जिसमें वह अन्य खिलाड़ियों का जांच निरीक्षण आदि करते हुए नजर आएंगे लेकिन किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान में बने रहना किसी भी तरह से सर्वश्रेष्ठ होता है।ritka.sharma wrote: Sat Aug 17, 2024 4:19 pm खेल क्षेत्र में अनेक ऐसे खिलाड़ी होते हैं . जो अपने संघर्ष से बड़ी से बड़ा मुकाम हासिल करने का हौसला रखते हैं उनमें से एक है डोडा गणेश उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन किया | उनके जज्बे एवं उनके खेल क्षेत्र में संघर्ष को देखकर उन्हें 2026 T20 विश्व कप में अफ्रीका क्वालिफाइड से पहले कीनिया की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है | वह अपने नए पद के लिए बधाई के पात्र हैं | गणेश डोडा जो कल तक मैदान स्वयं मैदान में खेलते थे अब वे अन्य खिलाड़ियों के खेलों का निरीक्षण करेंगे। वह अपनी नई भूमिका निभाने में उत्सुक एवं हर्षोल्लाह दिखाई दे रहे हैं आशा करते हैं कि वह भी इमानदारी से मैदान में खरा उतरे | उसी प्रकार अपनी नई भूमिका भी पूरी शिद्दत से निभाएंगे।
डोडा गणेश निश्चित तौर पर अपने इस रोल को भी बखूबी अंजाम देंगे और सभी साथी खिलाड़ियों की स्वास्थ्य शिक्षक आदि सेवाएं देकर उनकी हर संभव मदद करेंगे और यही नहीं अगर वह अपना स्वयं का भी प्रदर्शन सुधार पाएंगे तो इंडिया टीम में जगह बनाने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे क्योंकि इंडियन टीम में खिलाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है जो उनके फिटनेस पर पूरी तरह निर्भर करता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"