Samsung की बड़ी तैयारी, नए अवतार में आ रहा Bixby, मिलेंगे ChatGPT जैसे फीचर्स

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1427
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Samsung की बड़ी तैयारी, नए अवतार में आ रहा Bixby, मिलेंगे ChatGPT जैसे फीचर्स

Post by Realrider »

Samsung ने कंफर्म किया है कि वह अपने वॉयस असिस्टेंट Bixby को नए फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है. यह अपडेट कंपनी के Large language model (LLM) के साथ किया जाएगा. Samsung Bixby को generative AI की खूबियां देखने को मिलेंगे. कंपनी का प्लान है कि वर्चुअल असिस्टेंस में ऐसी खूबियों को शामिल किया जाए, जिससे वह नेचुरल लैंग्वेज कमांड को भी आसानी से समझ सकेगी.

टेक जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म Google और Apple हैं और वे अपने वॉयस असिस्टेंट को अपग्रेड करने में लगे हैं. ऐसे में Samsung कहां पीछे रहने वाला है. कोरियाई कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह अपने वॉयस असिस्टेंट Bixby को नए फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है. यह अपडेट कंपनी के Large language model (LLM) के साथ किया जाएगा.

Google जहां Gemini के रूप में नया AI तैयार कर रहा है, वहीं Apple ने हाल ही में ऐलान किया था कि Siri में AI फीचर्स को शामिल किया जाएगा. अब सैमसंग के टॉप ऑफिसर ने Bixby को लेकर जानकारी दी है.

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के MX बिजनेस हेड और प्रेसिडेंट TM Roh ने बताया कि कंपनी साल 2024 में अपग्रेडेड Bixby का ऐलान किया जाएगा. इसे LLM के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
Source: https://www.aajtak.in/technology/tech-n ... 2024-07-17
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Samsung की बड़ी तैयारी, नए अवतार में आ रहा Bixby, मिलेंगे ChatGPT जैसे फीचर्स

Post by manish.bryan »

फोन में आए दिन नित नए फीचर्स मोबाइल यूजर्स को बहुत प्रभावित करते हैं और ऐसे फूलों की बाजार में अच्छी खासी उपलब्धता देखी जा सकतीहै। सैमसंग मोबाइल जो अपने बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है बाकी कंपनियों की तुलना में अपने मोबाइल फीचर्स को अब बढ़ा चढ़ा कर और नई तकनीकी से जोड़कर बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है अभी देखना काफी दिलचस्प होगा किस आम जनता कितना पसंद करती है।

बड़े लैंग्वेज मॉडल पेपर सैमसंग का यह नया वर्चुअल अस्सिटेंट जिसमें gemini आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो गूगल के द्वारा बनाई गई है का प्रयोग किया जाएगा फिर इन दोनों के मिश्रण से सैमसंग फोन अपने नए फीचर्स तैयार करके जनता जनार्दन के बीच में प्रस्तुत करेगी।

सीएनसी की रिपोर्ट की देखा जाए तो सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के पैसे ने बताया कि अपडेटेड फीचर वाला मोबाइल फोन जिसमें आईआईएम और gemini आई का उसे किया जाएगा को 2024 में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। तकनीकी जगत की उच्च कंपनियों जैसे एप्पल और आईफोन आदि मोबाइल में वर्चुअल अस्सिटेंट के प्रयोग को बढ़ावा दे रहे हैं और फोन में नई तकनीकी वाली हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”