क्या पश्चिम बंगाल का विभाजन होगा? तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने राज्यसभा में किया विरोध

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1272
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

क्या पश्चिम बंगाल का विभाजन होगा? तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने राज्यसभा में किया विरोध

Post by Realrider »

पश्चिम बंगाल के विभाजन के बारे में चल रही अटकलों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने संसद में पुरजोर विरोध किया है। टीएमसी सांसद समीरूल इस्लाम ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भाजपा के सांसद व मंत्री बंगाल के विभाजन की बात कर रहे हैं। सासंद ने कहा कि जो लोग विभाजन करने की साजिश रच रहे हैं, वह इसे बंद करें। आइए जानते हैं कि ये पूरा विवाद शुरू कहां से हुआ है।

क्यों उठा विभाजन का विवाद?
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को प्रस्ताव दिया गया है कि उत्तर पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के अंतर्गत शामिल किया जाए। मजूमदार ने कहा था कि पश्चिम बंगाल का हिस्सा होते हुए भी उत्तर बंगाल पूर्वोत्तर के साथ समानताएं साझा करता है इसलिए इसे मंत्रालय के तहत पूर्वोत्तर में शामिल किया जा सकता है।

उत्तर बंगाल के लिए पैकेज की मांग
राज्यसभा में टीएमसी सांसद समीरूल इस्लाम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार सही मायने में उत्तर बंगाल का विकास करना चाहती है तो इसके लिए अलग से एक विशेष पैकेज दिया जाए। जो लोग विभाजन करने की साजिश रच रहे हैं, वह इसे बंद करें। पूरी ताकत लगाकर भी आप बंगाल का विभाजन नहीं कर सकते।

भाजपा की ऐसी कोई योजना नहीं- दिलीप घोष
दूसरी ओर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल का विभाजन करने की उनकी पार्टी की ऐसी कोई योजना नहीं है। घोष ने दावा किया कि टीएमसी राज्य के उत्तरी जिलों के विकास में बाधा डाल रही है। भाजपा ने कभी भी पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की वकालत नहीं की है, न ही उसने किसी घोषणापत्र में ऐसा प्रस्ताव शामिल किया है। घोष ने उत्तर बंगाल के लोगों को धोखा देने और जिले के विकास का विरोध करने के लिए टीएमसी की आलोचना की। (इनपुट: भाषा)
Source: https://www.indiatv.in/india/politics/w ... 02-1064618
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: क्या पश्चिम बंगाल का विभाजन होगा? तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने राज्यसभा में किया विरोध

Post by manish.bryan »

पश्चिम बंगाल के विभाजन की जैसे खबरें इस समय तेजी से समाचारों में आ रहे हैं वास्तविक धरातल पर इसको कोई संजीदगी से नहीं देख रहा है। बहन सूची ममता बनर्जी ऐसे किसी भी विषय विभाजन की तरफ इशारा नहीं करती हैं ना ही वह कभी यह पश्चिम बंगाल में होने देगी क्योंकि पश्चिम बंगाल में उनका बोलबाला है और यहां से लोकसभा की अच्छी खासी सीटे भी आती हैं।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी का कार्य खेत है जहां से वह अपने आप को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती हैं अब ऐसी स्थिति में अगर पश्चिम बंगाल का विभाजन हो जाए तो जाहिर सी बात है दो राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं बन सकती हैं अशोक में लोकसभा की सीटों का बंटवारा भी होना चाहिए तो ऐसी किसी भी स्थिति से ममता बनर्जी बचना चाहेंगे और वह किसी भी पार्टी को ऐसा करने से कोसों दूर रखेंगे या तय है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “राजनीति”