NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास नंबर 1 घोषित, देखें टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास नंबर 1 घोषित, देखें टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट

Post by LinkBlogs »

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आज एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 को घोषित कर दिया गया है। इसके मुताबिक IIT मद्रास ने देश में शीर्ष स्थान पाया है। वहीं इसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु), आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली का स्थान है। आप नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज जान सकते हैं।

NIRF Ranking 2024: टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी त्रिची
आईआईटी-बीएचयू
पिछले पांच सालों के IIT मद्रास लगातार टॉप पर
बता दें कि पिछले साल भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया था। IIT मद्रास ने लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 8 सालों से IIT-मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा भी मिला हुआ है।

रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षण, सीखने और संसाधनों, रिसर्च, UG परिणाम, आउटरीच और समावेशिता और धारणा के मापदंडों के पांच व्यापक सामान्य समूहों पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है। इन पांच व्यापक मापदंडों के हर ग्रुप के लिए निर्धारित अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक तय की जाती है।

इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग में उच्च शिक्षण संस्थानों को 16 श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें समग्र, विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, राज्य वित्त पोषित सरकारी विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय, मुक्त विश्वविद्यालय और नवाचार शामिल हैं। पिछले साल एनआईआरएफ में 5,543 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था।
Source: https://www.indiatv.in/education/nirf-r ... 12-1067067
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास नंबर 1 घोषित, देखें टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट

Post by ritka.sharma »

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आज एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 को घोषित कर दिया है इसके मुताबिक आईआईटी मद्रास में देश भर में शीश स्थान पर पाया है यह एक प्रशंसा पूर्ण कार्य है वहीं इसके साथ भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली का स्थान है पिछले वर्ष भी आईआईटी मद्रास ने प्रथम स्थान हासिल किया था इसके साथ पिछले वर्ष नर्फ में 5543 उच्च शिक्षण संस्थानों में भाग लिया था आईआईटी की देशभर में दूसरी बार प्रथम अवस्था आने पर वह बधाई के पत्र हैं|
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”