जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए 2030 तक 14.8 करोड़ अतिरिक्त नौकरियों की जरूरत, लागू करने होंगे बड़े रिफॉर्म्स

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Post Reply
Realrider
Posts: 1427
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए 2030 तक 14.8 करोड़ अतिरिक्त नौकरियों की जरूरत, लागू करने होंगे बड़े रिफॉर्म्स

Post by Realrider »

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने शनिवार को कहा कि भारत रोजगार सृजन के मामले में जी-20 देशों में पिछड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए देश को साल 2030 तक 14.8 करोड़ अतिरिक्त नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के हीरक जयंती कार्यक्रम में कहा कि साल 2010 से शुरू होने वाले दशक में भारत की औसत वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही, लेकिन रोजगार दर दो प्रतिशत से कम रही।

हमारी रोजगार दर जी-20 के दूसरे देशों से कम
गोपीनाथ ने कहा कि इसलिए भारत की रोजगार दर, अन्य जी-20 देशों की तुलना में काफी कम है। उन्होंने कहा, ''यदि आप जनसंख्या वृद्धि के लिहाज से भारत के अनुमानों को देखें, तो भारत को अब से लेकर 2030 तक कुल मिलाकर छह करोड़ से 14.8 करोड़ अतिरिक्त नौकरियां पैदा करनी होंगी। हम पहले से ही 2024 में हैं, इसलिए हमें कम समय में बहुत सारी नौकरियां पैदा करनी होंगी।''

निजी निवेश की जरूरत
इसके लिए भूमि सुधार और श्रम संहिताओं को लागू करने सहित बुनियादी सुधारों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि अधिक नौकरियां पैदा करने के लिए निजी निवेश में वृद्धि की जरूरत है, क्योंकि यह सकल घरेलू उत्पाद में सात प्रतिशत वृद्धि के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निवेश अच्छा चल रहा है, लेकिन निजी निवेश में सुधार करना होगा। गोपीनाथ ने यह भी कहा कि भारत को अपनी शिक्षा प्रणाली में सुधार करना चाहिए, ताकि वह अपने कार्यबल का कौशल विकास कर सके।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/1 ... 17-1068371
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए 2030 तक 14.8 करोड़ अतिरिक्त नौकरियों की जरूरत, लागू करने होंगे बड़े रिफॉर्म्स

Post by ritka.sharma »

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रथम प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने शनिवार को कहा कि भारत रोजगार सृजन के मामले की-20 देश में पिछड़ा हुआ है उन्होंने कहा की जनसंख्या को देखते हुए देश को साल 2030 तक 14.8 करोड़ अतिरिक्त नौकरियां पैदा करनी होगी उन्होंने बेरोजगारी को देखते हुए अधिक से अधिक नौकरियां निकालने की बात की है उन्होंने कहा कि भारत को शिक्षा की तरफ भी अधिक ध्यान देना चाहिए |
johny888
Posts: 251
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए 2030 तक 14.8 करोड़ अतिरिक्त नौकरियों की जरूरत, लागू करने होंगे बड़े रिफॉर्म्स

Post by johny888 »

यह चुनौती भारत के लिए बहुत बड़ी है, और इसे पूरा करने के लिए सरकार को बड़े और ठोस सुधार लागू करने होंगे। इसमें श्रम कानूनों में बदलाव, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर जोर देना, और नई तकनीकों को अपनाने जैसी नीतियों को सख्ती से लागू करना जरूरी होगा। ये रिफॉर्म्स भारत की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने और युवा पीढ़ी के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अनिवार्य हैं।
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”