सरकारी कर्मचारियों पर मजेदार चुटकुले

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
Realrider
Posts: 1487
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

सरकारी कर्मचारियों पर मजेदार चुटकुले

Post by Realrider »

1. ग्राहक: "सर, आपकी सरकारी नौकरी कैसे चल रही है?"
सरकारी कर्मचारी: "बस, काम के बजाय 'काम चलाओ' तकनीक पर ध्यान दे रहा हूँ!"

2. बॉस: "तुम हमेशा लेट क्यों आते हो?"
कर्मचारी: "सर, सरकारी नौकरी में 'समय' का कोई मोल नहीं!"

3. दोस्त: "तू सरकारी नौकरी क्यों कर रहा है?"
कर्मचारी: "क्योंकि यहाँ प्रमोशन के लिए सिर्फ 'धैर्य' चाहिए!"

4. अधिकारी: "तुम्हें काम क्यों नहीं कर रहे हो?"
कर्मचारी: "सर, मैं 'चुटकुले सुनाने' का प्रशिक्षण ले रहा हूँ!"

5. बॉस: "तुमने काम पूरा क्यों नहीं किया?"
कर्मचारी: "सर, मैंने सोचा था कि ये 'अवकाश' पर जाएगा!"

उम्मीद है आपको हंसी आई होगी!

Tags:
Stayalive
Posts: 337
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: सरकारी कर्मचारियों पर मजेदार चुटकुले

Post by Stayalive »

कुमार: राम, तुम तो ऐसे स्मार्ट लगते हो जैसे गूगल हो!
राम: सच में?
कुमार: हाँ, तुमसे हर सवाल का जवाब मिलता है... पर ग़लत! 😝
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: सरकारी कर्मचारियों पर मजेदार चुटकुले

Post by manish.bryan »

इस पोस्ट से या साफ पता चलता है कि सरकारी नौकरी को प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है और अधिकतर सरकारी नौकरी के कर्मचारी आराम तलबी फरमाते हुए आपको की बहुत सारी दफ्तर में मिल जाएंगे।

सरकारी नौकरियों पर बनने वाले चुटकुले ऐसे ही नहीं है क्योंकि सरकारी नौकरियों को पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसके लिए कंपटीशन निकालना और अत्यधिक मेहनत और कठोर परिश्रम के बाद ही एक सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
Posts: 336
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: सरकारी कर्मचारियों पर मजेदार चुटकुले

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:40 pm इस पोस्ट से या साफ पता चलता है कि सरकारी नौकरी को प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है और अधिकतर सरकारी नौकरी के कर्मचारी आराम तलबी फरमाते हुए आपको की बहुत सारी दफ्तर में मिल जाएंगे।

सरकारी नौकरियों पर बनने वाले चुटकुले ऐसे ही नहीं है क्योंकि सरकारी नौकरियों को पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसके लिए कंपटीशन निकालना और अत्यधिक मेहनत और कठोर परिश्रम के बाद ही एक सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
पुराने जमाने में क्योंकि लोग अधिक शिक्षित नहीं थे तो सरकारी नौकरियां ऐसे ही मिल जाती थी तो यह चुटकुले उस समय तो सटीक बैठते होंगे लेकिन आजकल सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत ही कठिन हो गया है बहुत उच्च शिक्षा लेने के बाद भी कितने टेस्ट पास करने पड़ते हैं उसके बाद सरकारी नौकरी मिलती है सरकारी नौकरों के ऊपर से भी काफी दबाव रहता है काम पूरा करने का। वह जमाना बीत गया जब सरकारी नौकर मजे किया करते थे।
Sonal singh
Posts: 44
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: सरकारी कर्मचारियों पर मजेदार चुटकुले

Post by Sonal singh »

Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 18, 2024 10:49 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:40 pm इस पोस्ट से या साफ पता चलता है कि सरकारी नौकरी को प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है और अधिकतर सरकारी नौकरी के कर्मचारी आराम तलबी फरमाते हुए आपको की बहुत सारी दफ्तर में मिल जाएंगे।

सरकारी नौकरियों पर बनने वाले चुटकुले ऐसे ही नहीं है क्योंकि सरकारी नौकरियों को पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसके लिए कंपटीशन निकालना और अत्यधिक मेहनत और कठोर परिश्रम के बाद ही एक सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
पुराने जमाने में क्योंकि लोग अधिक शिक्षित नहीं थे तो सरकारी नौकरियां ऐसे ही मिल जाती थी तो यह चुटकुले उस समय तो सटीक बैठते होंगे लेकिन आजकल सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत ही कठिन हो गया है बहुत उच्च शिक्षा लेने के बाद भी कितने टेस्ट पास करने पड़ते हैं उसके बाद सरकारी नौकरी मिलती है सरकारी नौकरों के ऊपर से भी काफी दबाव रहता है काम पूरा करने का। वह जमाना बीत गया जब सरकारी नौकर मजे किया करते थे।
आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने के बराबर है। पुराने सरकारी नौकरी वालों को सड़क पर चलने जैसा था। 😂सरकारी नौकरी बुला बुला कर दी जाती थी पुराने जमाने में हमारे बाबा बताते थे। बहुत मजे से लोग सरकारी नौकरी करते थे पहले पुराने सरकारी नौकरी वाले आज मजे कर रहे हैं। जिनका सातवां वेतन आयोग आ रहा है उनके तो और भी मजे हैं। पुराने जमाने में लोग भले ही शिक्षित कम थे पर उनको नॉलेज बहुत जबरदस्त थी।
Bhaskar.Rajni
Posts: 336
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: सरकारी कर्मचारियों पर मजेदार चुटकुले

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Tue Nov 19, 2024 9:46 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 18, 2024 10:49 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:40 pm इस पोस्ट से या साफ पता चलता है कि सरकारी नौकरी को प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है और अधिकतर सरकारी नौकरी के कर्मचारी आराम तलबी फरमाते हुए आपको की बहुत सारी दफ्तर में मिल जाएंगे।

सरकारी नौकरियों पर बनने वाले चुटकुले ऐसे ही नहीं है क्योंकि सरकारी नौकरियों को पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसके लिए कंपटीशन निकालना और अत्यधिक मेहनत और कठोर परिश्रम के बाद ही एक सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
पुराने जमाने में क्योंकि लोग अधिक शिक्षित नहीं थे तो सरकारी नौकरियां ऐसे ही मिल जाती थी तो यह चुटकुले उस समय तो सटीक बैठते होंगे लेकिन आजकल सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत ही कठिन हो गया है बहुत उच्च शिक्षा लेने के बाद भी कितने टेस्ट पास करने पड़ते हैं उसके बाद सरकारी नौकरी मिलती है सरकारी नौकरों के ऊपर से भी काफी दबाव रहता है काम पूरा करने का। वह जमाना बीत गया जब सरकारी नौकर मजे किया करते थे।
आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने के बराबर है। पुराने सरकारी नौकरी वालों को सड़क पर चलने जैसा था। 😂सरकारी नौकरी बुला बुला कर दी जाती थी पुराने जमाने में हमारे बाबा बताते थे। बहुत मजे से लोग सरकारी नौकरी करते थे पहले पुराने सरकारी नौकरी वाले आज मजे कर रहे हैं। जिनका सातवां वेतन आयोग आ रहा है उनके तो और भी मजे हैं। पुराने जमाने में लोग भले ही शिक्षित कम थे पर उनको नॉलेज बहुत जबरदस्त थी।
बिल्कुल सही बात नॉलेज बहुत थी दादी नानी चाहे अनपढ़ ही थी लेकिन उन्हें ज्ञान बहुत था। यह जो आज छोटी-छोटी बीमारी हुई नहीं की दवाई लेने के लिए भाग जाते हैं वह घर में ही इसे ठीक कर लेती थी हस्तकला में निपुण थी बाजार जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी घर में ही सब उन्हें आता था। जड़ी बूटियां का ज्ञान अपने रीति-रिवाज की समझ सब ठीक और तब बच्चे भी कम बीमार पड़ते थे और आज्ञाकारी भी थे क्योंकि वह उन्हें घर से नैतिक शिक्षा देती रहती थी लेकिन आजकल इन सब चीजों के लिए किसी के पास वक्त ही नहीं है और बच्चों का देखो कितना बुरा हाल है।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”