पांच साल के रिश्ते में दो बार ब्रेकअप, फिर भी दूर नहीं रह पाती थीं नताशा, हार्दिक से पहले इस एक्टर संग रहा अटपटा रिलेशन

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

पांच साल के रिश्ते में दो बार ब्रेकअप, फिर भी दूर नहीं रह पाती थीं नताशा, हार्दिक से पहले इस एक्टर संग रहा अटपटा रिलेशन

Post by LinkBlogs »

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच तनाव की खबरें काफी दिनों से छाई हुई थीं। फिलहाल बीते दिन कपल ने ऐलान कर दिया कि वो अलग हो गए हैं और अफवाहों के गुब्बार को सच साबित कर दिया। दोनों की ड्रीमी शादी अब टूट गई है। इस खबर ने फैंस को काफी निराश किया। इस ऐलान के पहले ही नताशा अपने बेटे अगस्त के साथ सर्बिया रवाना हो गईं। वैसे नताशा के जीवन में ब्रेकअप का ये पहला अनुभव नहीं है। वो इससे पहले भी प्यार में पड़ी थीं और काफी सालों तक रिलेशन में रहने के बाद उनका दर्दभरा ब्रेकअप हुआ था। इस रिलेशनशिप को लेकर वो काफी वोकल रहीं और उन्होंने एक रियलिटी शो में इस पर बात की और बताया था कि उनका रिश्ता कैसा था। दरअसल एक्ट्रेस टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही थीं।

ऐसे हुई थी मुलाकात
हार्दिक पंड्या से पहले नताशा अली गोनी संग पांच साल रिश्ते में रहीं। अली और नताशा की पहली मुलाकात अली की सिस्टर इन लॉ ने कराई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती बढ़ी और दोनों करीब आ गए और डेट करने लगे। साल 2014 में ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे और इसके बाद काफी वक्त तक लिव इन रिलेशन में भी रहे। दोनों के बीच कई बार मतभेद हुए और ऐसे में दोनों अलग-अलग मौकों पर बिखरते रहे, लेकिन कुछ वक्त अलग रहने के बाद ये फिर साथ आ जाया करते थे। इन लव स्टोरी काफी दिल्चस्प और अटपटी थी।

इस शो में अटपटे रिलेशन का खुलासा
दोनों 'नच बलिए 9' में बतौर कपल जोड़ी नजर आए थे। इस दौरान दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात की थी। इसी दौरान दोनों ने खुलासा किया था कि एक ही साल में रिलेशन खत्म हो गया था, लेकिन इसके बाद भी दोनों साथ आ जाते थे। शो में दोनों ने कहा था कि फिलहाल की स्थिति में वो अपने रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हैं। शो के जज अहमद खान ने दोनों से सवाल किया था, ''आप लोगों का ब्रेकअप हुए 5 साल हो गया या पांच साल के बाद आप दोनों ने ब्रेकअप किया?' इसके जवाब में अली ने बताया, 'नहीं..नहीं, ब्रेकअप हुए चार साल हो गए है।'

अली गोनी ने बताई थी ब्रेकअप की वजह
फिर अली गोनी ने सफाई देते हुए कहा कि हम बीच-बीच में मिलते रहते हैं तो इस वजह से भूल जाते हैं कि ब्रेकअप हो गया है। इसी पर रिएक्ट करते हुए नताशा ने बताया कि वो 5 साल में वो कई बार लड़कर अलग हुए, दो बार उनका पूरी तरह ब्रेकअप हुआ, लेकिन फिर भी मिलते रहते थे। साथ ही बताया था कि प्यार था जिसके चलते दूर नहीं रह पाते थे। इसके अलावा एक इंटरव्यू में अली ने नताशा से ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। अली ने कहा था, 'कल्चर अलग होने के चलते रास्ते अलग करने पड़े और मैं एक भारतीय लड़की के साथ रहना चाहता था।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 19-1061079
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: पांच साल के रिश्ते में दो बार ब्रेकअप, फिर भी दूर नहीं रह पाती थीं नताशा, हार्दिक से पहले इस एक्टर संग रहा अटपटा रिल

Post by ritka.sharma »

अपने सच्चे प्यार को भूलना काफी कठिन होता है कभी कभी ये भुलाया भी नही जाता है। नताशा और अली गोना भी बहुत प्यार करते थे इसलिए बो ब्रेकअप के बाद भी प्यार करते थे। ब्रेकअप के कुछ सालों बाद नताशा ने हार्दिक पांड्या से शादी कर ली। पर उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और ipl 2024 के बाद उनका तलाक़ हो गया।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”