शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Warrior
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 652
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Warrior »

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को बीते दिनों 24वां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स होस्ट करते देखा गया. शाहरुख ने विक्की कौशल और करण जौहर के साथ आईफा 2024 को मनोरंजक ढंग से होस्ट किया. शाहरुख की मजेदार बातों ने अवॉर्ड नाइट में मौजूद सभी लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस दौरान शाहरुख और विक्की के बीच अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्डा पर भी जोक्स क्रैक हुए. शाहरुख के लिए यह अवॉर्ड नाइट इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्हें जवान के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया. बता दें कि फिलहाल शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं.

आमिर खान के बारे में कही ये बात

होस्टिंग के दौरान शाहरुख और विक्की की मजेदार बातों ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. आईफा 2024 के स्टेज पर विक्की ने किंग खान से पूछा कि क्या लाल सिंह चड्ढा उन्हें ऑफर हुई थी. मजाकिया अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि यह फिल्म आमिर खान को भी नहीं करनी चाहिए थी. शाहरुख की यह बात सुनकर पूरी ऑडियंस हंसने लगी. दरअसल, आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर लंबे समय के लिए छुट्टी पर चले गए थे.

पुष्पा में काम नहीं करने का अफसोस!

आमिर की लाल सिंह चड्ढा के अलावा विक्की कौशल ने शाहरुख खान से अल्लु अर्जुन की पुष्पा को लेकर भी सवाल किए. विक्की कौशल ने किंग खान से पूछा कि क्या साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज ऑफर हुई थी. इस सवाल के मजेदार जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बजी. शाहरुख ने बताया कि ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा से जुड़ा यह सवाल उन्हें काफी दुखी कर देता है. लेकिन वास्तव में फिल्म के अंदर पुष्पा का किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन के स्टाइल और स्वैग को मैच कर पाना उनके लिए मुश्किल था. यह जवाब सुनते ही दर्शकों के बीच तालियों की आवाज गूंजने लगी. बता दें पुष्पा फैंस मूवी के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो इस साल के अंतिम माह दिसंबर की 6 तारीख को रिलीज होने वाला है.
Source: https://ndtv.in/bollywood/shah-rukh-kha ... al-6706062

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by manish.bryan »

शाहरुख खान अपने बट बोले और हाजिर जवाबी के लिए एक हास्यादपद अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जो किसी भी तरह से किसी गंभीर या एक विशेष रोल के लिए नहीं बने हुए हैं।

शाहरुख खान एक रोमांटिक कलाकार और छोटे-मोटे एक्शन कलाकार के तौर पर ही लोगों के बीच में पिछले 30 वर्ष से अपनी सेवा दे रहे हैं और उन्हें इन सेवा में संलग्न रहना चाहिए। पुष्पा जैसी फिल्म में उनका अभिनय इस फिल्म को फ्लॉप करने में काफी मददगार साबित होता जिससे पीछा छुड़ाकर उन्हें बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म देने के लिए मदद की जिसके लिए हम सभी उनके बहुत आभारी हैं।

शाहरुख खान अपने 50 प्लस की एज में अब उन्हें कुछ गंभीर रोल जैसे अमिताभ बच्चन ने पिता आदि के रोल को किया था उन्हें भी यह कोशिश करना चाहिए और उन्हें यह आम दर्शकों को दिखाना चाहिए कि वह एक रोमांटिक कलाकार के अलावा कुछ संजीदे रोल के लिए भी वह बने हुए हैं। रोमांटिक गाना और कंप्यूटर ग्राफिक्स के तर्ज पर एक्शन मूवी को करने वाले शाहरुख खान को निश्चित तौर पर बॉलीवुड का किंग खान माना जाता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Suman sharma »

manish.bryan wrote: Thu Oct 03, 2024 9:05 pm शाहरुख खान अपने बट बोले और हाजिर जवाबी के लिए एक हास्यादपद अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जो किसी भी तरह से किसी गंभीर या एक विशेष रोल के लिए नहीं बने हुए हैं।

शाहरुख खान एक रोमांटिक कलाकार और छोटे-मोटे एक्शन कलाकार के तौर पर ही लोगों के बीच में पिछले 30 वर्ष से अपनी सेवा दे रहे हैं और उन्हें इन सेवा में संलग्न रहना चाहिए। पुष्पा जैसी फिल्म में उनका अभिनय इस फिल्म को फ्लॉप करने में काफी मददगार साबित होता जिससे पीछा छुड़ाकर उन्हें बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म देने के लिए मदद की जिसके लिए हम सभी उनके बहुत आभारी हैं।

शाहरुख खान अपने 50 प्लस की एज में अब उन्हें कुछ गंभीर रोल जैसे अमिताभ बच्चन ने पिता आदि के रोल को किया था उन्हें भी यह कोशिश करना चाहिए और उन्हें यह आम दर्शकों को दिखाना चाहिए कि वह एक रोमांटिक कलाकार के अलावा कुछ संजीदे रोल के लिए भी वह बने हुए हैं। रोमांटिक गाना और कंप्यूटर ग्राफिक्स के तर्ज पर एक्शन मूवी को करने वाले शाहरुख खान को निश्चित तौर पर बॉलीवुड का किंग खान माना जाता है
पुष्पा उसने किरदार निभाया है एक कलाकार बेहद अच्छा है और अपने किरदार को उसने बखूबी निभाया है सुपरस्टार जरूर है लेकिन हर रोल उन पर फिट नहीं बैठता है इसलिए निर्णय सही रहा जो उन्होंने यह फिल्म नहीं ली
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Sonal singh »

Suman sharma wrote: Wed Dec 11, 2024 6:49 pm
manish.bryan wrote: Thu Oct 03, 2024 9:05 pm शाहरुख खान अपने बट बोले और हाजिर जवाबी के लिए एक हास्यादपद अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जो किसी भी तरह से किसी गंभीर या एक विशेष रोल के लिए नहीं बने हुए हैं।

शाहरुख खान एक रोमांटिक कलाकार और छोटे-मोटे एक्शन कलाकार के तौर पर ही लोगों के बीच में पिछले 30 वर्ष से अपनी सेवा दे रहे हैं और उन्हें इन सेवा में संलग्न रहना चाहिए। पुष्पा जैसी फिल्म में उनका अभिनय इस फिल्म को फ्लॉप करने में काफी मददगार साबित होता जिससे पीछा छुड़ाकर उन्हें बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म देने के लिए मदद की जिसके लिए हम सभी उनके बहुत आभारी हैं।

शाहरुख खान अपने 50 प्लस की एज में अब उन्हें कुछ गंभीर रोल जैसे अमिताभ बच्चन ने पिता आदि के रोल को किया था उन्हें भी यह कोशिश करना चाहिए और उन्हें यह आम दर्शकों को दिखाना चाहिए कि वह एक रोमांटिक कलाकार के अलावा कुछ संजीदे रोल के लिए भी वह बने हुए हैं। रोमांटिक गाना और कंप्यूटर ग्राफिक्स के तर्ज पर एक्शन मूवी को करने वाले शाहरुख खान को निश्चित तौर पर बॉलीवुड का किंग खान माना जाता है
पुष्पा उसने किरदार निभाया है एक कलाकार बेहद अच्छा है और अपने किरदार को उसने बखूबी निभाया है सुपरस्टार जरूर है लेकिन हर रोल उन पर फिट नहीं बैठता है इसलिए निर्णय सही रहा जो उन्होंने यह फिल्म नहीं ली
अच्छा ही हुआ यह मूवी शाहरुख खान ने नहीं की शाहरुख खान के ऊपर पुष्प का किरदार अच्छा लगता भी नहीं जितना अच्छा अल्लू अर्जुन के ऊपर लग रहा है शाहरुख खान उसमें बिल्कुल चिंपांजी लगता क्योंकि शाहरुख खान मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है मुझे उसकी एक्टिंग ही नहीं अच्छी लगती। जितना अच्छा और प्रभावशाली रोल अल्लू अर्जुन ने निभाया है शाहरुख खान कर भी नहीं पता और अगर कर भी लेता तो सुपर डुपर हिट नहीं जाती वैसे भी शाहरुख खान बहुत घमंडी भी है बोला जाता होगा किंग खान लेकिन मेरे हिसाब से तो कुछ भी ना है अच्छा युवा जो उनको इस फिल्म में नहीं लिया गया
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Sarita »

आमिर खान को भी नहीं करनी चाहिए थी पुष्पा बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को बीते दिनों 24 वन इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड होस्ट करते देखा गया 2024 को मनोरंजन ढंग से होस्ट किया
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Suman sharma »

manish.bryan wrote: Thu Oct 03, 2024 9:05 pm शाहरुख खान अपने बट बोले और हाजिर जवाबी के लिए एक हास्यादपद अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जो किसी भी तरह से किसी गंभीर या एक विशेष रोल के लिए नहीं बने हुए हैं।

शाहरुख खान एक रोमांटिक कलाकार और छोटे-मोटे एक्शन कलाकार के तौर पर ही लोगों के बीच में पिछले 30 वर्ष से अपनी सेवा दे रहे हैं और उन्हें इन सेवा में संलग्न रहना चाहिए। पुष्पा जैसी फिल्म में उनका अभिनय इस फिल्म को फ्लॉप करने में काफी मददगार साबित होता जिससे पीछा छुड़ाकर उन्हें बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म देने के लिए मदद की जिसके लिए हम सभी उनके बहुत आभारी हैं।

शाहरुख खान अपने 50 प्लस की एज में अब उन्हें कुछ गंभीर रोल जैसे अमिताभ बच्चन ने पिता आदि के रोल को किया था उन्हें भी यह कोशिश करना चाहिए और उन्हें यह आम दर्शकों को दिखाना चाहिए कि वह एक रोमांटिक कलाकार के अलावा कुछ संजीदे रोल के लिए भी वह बने हुए हैं। रोमांटिक गाना और कंप्यूटर ग्राफिक्स के तर्ज पर एक्शन मूवी को करने वाले शाहरुख खान को निश्चित तौर पर बॉलीवुड का किंग खान माना जाता है।
सवाल के मजेदार जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बजी. शाहरुख ने बताया कि ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा से जुड़ा यह सवाल उन्हें काफी दुखी कर देता है. लेकिन वास्तव में फिल्म के अंदर पुष्पा का किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन के स्टाइल और स्वैग को मैच कर पाना उनके लिए मुश्किल था.
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Suman sharma »

Sarita wrote: Sat Dec 14, 2024 10:04 pm आमिर खान को भी नहीं करनी चाहिए थी पुष्पा बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को बीते दिनों 24 वन इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड होस्ट करते देखा गया 2024 को मनोरंजन ढंग से होस्ट किया
शाहरुख खान एक रोमांटिक कलाकार और छोटे-मोटे एक्शन कलाकार के तौर पर ही लोगों के बीच में पिछले 30 वर्ष से अपनी सेवा दे रहे हैं और उन्हें इन सेवा में संलग्न रहना चाहिए। पुष्पा जैसी फिल्म में उनका अभिनय इस फिल्म को फ्लॉप करने में काफी मददगार साबित होता जिससे पीछा छुड़ाकर उन्हें बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म देने के लिए मदद की जिसके लिए हम सभी उनके बहुत आभारी हैं।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Sarita »

शाहरुख खान के छोटे-मोटे कलाकार है और इसमें छोटे-मोटे बहुत सारी की पिक्चर अच्छी खासी निभाई 30 साल से एक्टर का काम कर रहे हैं और वक्त आने पर शाहरुख खान एक रोमांटिक कलाकार भी है हाजी जवानी के लिए भी एकदम साकेत सच कहा था और एक सपना से भी मजबूर कर दिया था अफीम का एक्टर के लिए जो भी करता है उसका संदेश 40 होती है
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Harendra Singh »

Warrior wrote: Thu Oct 03, 2024 5:01 pm
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को बीते दिनों 24वां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स होस्ट करते देखा गया. शाहरुख ने विक्की कौशल और करण जौहर के साथ आईफा 2024 को मनोरंजक ढंग से होस्ट किया. शाहरुख की मजेदार बातों ने अवॉर्ड नाइट में मौजूद सभी लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस दौरान शाहरुख और विक्की के बीच अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्डा पर भी जोक्स क्रैक हुए. शाहरुख के लिए यह अवॉर्ड नाइट इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्हें जवान के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया. बता दें कि फिलहाल शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं.

आमिर खान के बारे में कही ये बात

होस्टिंग के दौरान शाहरुख और विक्की की मजेदार बातों ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. आईफा 2024 के स्टेज पर विक्की ने किंग खान से पूछा कि क्या लाल सिंह चड्ढा उन्हें ऑफर हुई थी. मजाकिया अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि यह फिल्म आमिर खान को भी नहीं करनी चाहिए थी. शाहरुख की यह बात सुनकर पूरी ऑडियंस हंसने लगी. दरअसल, आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर लंबे समय के लिए छुट्टी पर चले गए थे.

पुष्पा में काम नहीं करने का अफसोस!

आमिर की लाल सिंह चड्ढा के अलावा विक्की कौशल ने शाहरुख खान से अल्लु अर्जुन की पुष्पा को लेकर भी सवाल किए. विक्की कौशल ने किंग खान से पूछा कि क्या साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज ऑफर हुई थी. इस सवाल के मजेदार जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बजी. शाहरुख ने बताया कि ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा से जुड़ा यह सवाल उन्हें काफी दुखी कर देता है. लेकिन वास्तव में फिल्म के अंदर पुष्पा का किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन के स्टाइल और स्वैग को मैच कर पाना उनके लिए मुश्किल था. यह जवाब सुनते ही दर्शकों के बीच तालियों की आवाज गूंजने लगी. बता दें पुष्पा फैंस मूवी के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो इस साल के अंतिम माह दिसंबर की 6 तारीख को रिलीज होने वाला है.
Source: https://ndtv.in/bollywood/shah-rukh-kha ... al-6706062
शाहरुख खान ने आईफा अवार्ड्स 2024 के दौरान जो मजेदार जवाब दिए, उसने न सिर्फ विक्की कौशल को बल्कि पूरी ऑडियंस को हंसा दिया। जब विक्की ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें फिल्म पुष्पा का ऑफर मिला था, शाहरुख ने इस सवाल का जवाब बड़े मजाकिया अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि वे अल्लू अर्जुन जैसे स्टार के सामने पुष्पा का किरदार नहीं निभा सकते थे, क्योंकि उनका स्वैग और स्टाइल मैच करना उनके लिए मुश्किल था। हालांकि, शाहरुख ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके, क्योंकि यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यह जवाब शाहरुख की विनम्रता और आत्म-ज्ञान को दर्शाता है।
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से ठुकरा दी थी पुष्पा! आमिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Post by Harendra Singh »

आमिर खान और शाहरुख खान का मजाकिया अंदाज:
शाहरुख ने आईफा अवार्ड्स के मंच पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी मजेदार टिप्पणी की। विक्की ने पूछा कि क्या शाहरुख को यह फिल्म ऑफर हुई थी, तो शाहरुख ने तुरंत ही कहा कि यह फिल्म आमिर खान को भी नहीं करनी चाहिए थी। यह मजाक पूरी ऑडियंस को हंसी से झूमने पर मजबूर कर दिया। शाहरुख का यह हल्का-फुल्का अंदाज उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को दर्शाता है, जो हमेशा ही दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करता है।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”