ट्रम्प के संदेश पर भारतीय यूजर का जवाब वायरल हुआ

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1590
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

ट्रम्प के संदेश पर भारतीय यूजर का जवाब वायरल हुआ

Post by LinkBlogs »

अमेरिकी चुनाव से एक महीने पहले, जब प्रचार अभियान अपने चरम पर था, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वचालित संदेशों ने वायरल प्रतिक्रिया को जन्म दिया है, जिसका अपडेट आज एक भारतीय उपयोगकर्ता को मिला।

पूर्व राष्ट्रपति के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से किया गया ट्वीट रोशन राय को संबोधित था, जो अपने बायो में खुद को पहले भारतीय और "क्रिकेटहॉलिक" बताते हैं।

"मैं आपको उत्तरी कैरोलिना के लिए महत्वपूर्ण चुनाव अपडेट भेजूंगा। सुनिश्चित करें कि आप 5 नवंबर तक डोनाल्ड जे. ट्रंप को वोट देने के लिए तैयार हैं। ऑप्ट-आउट करने के लिए #स्टॉप का जवाब दें" इसमें लिखा था।

इस पर रोशन राय ने चुटकी लेते हुए कहा, "धन्यवाद, लेकिन आप कभी मेरे राष्ट्रपति नहीं बनेंगे। कमला हैरिस भी कभी मेरी राष्ट्रपति नहीं बनेंगी। दरअसल, मैं भारत से हूं।"


Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: ट्रम्प के संदेश पर भारतीय यूजर का जवाब वायरल हुआ

Post by manish.bryan »

अमेरिका में सरकार किसी की भी हो वह चाहे डोनाल्ड ट्रंप की बने या कमला हैरिस की लेकिन फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और अमेरिका में रह रहे सभी भारतीयों की अभी भी पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं जो विकेट तीन बार से लगातार प्रधानमंत्री पद पर आसन जमाए बैठे हैं।

बहुत सारी भारतीय जो वीजा परमिट पर अमेरिका या अन्य देशों में काम कर रहे हैं उनके लिए भारतीय राजनियों ने ऐसी सुविधा दे रखी है कि जिससे वह भारत में ना रहते हुए भी अपने वोटिंग सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं।

नरेंद्र मोदी जो भारत देश के प्रधानमंत्री हैं उनको वोट देकर विश्व के सभी देशों में रहने वाले भारतीय जो दोहरी नागरिकता को प्राप्त किए हुए हैं उन्हें वोट देकर अपने भारतीयता का अच्छा परिचय देते हैं और यह ट्वीट जो स्वतंत्र भाव से लिखा गया है मोदी की प्रशंसा में चार चांद लगता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: ट्रम्प के संदेश पर भारतीय यूजर का जवाब वायरल हुआ

Post by Bhaskar.Rajni »

नरेंद्र मोदी जी भारतीयों की पहली पसंद है इसमें कोई संदेह नहीं है न केवल भारत में रहने वाले लोग बल्कि जो भारतीय मूल के लोग विदेश में रहते हैं वह भी नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करते हैं जब मोदी जी कहीं बाहर के देश में भारतीय मूल के लोगों से मिलते हैं या उन्हें संबोधित करते हैं तो उनका उत्साह देखने को मिलता है भी मोदी जी को सुनने आते हैं मोदी जी को देखने आते हैं चाहे वह भारत से बाहर ही है लेकिन फिर भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं इसी को मिट्टी के साथ प्रेम कहते हैं।
जय हिंद जय भारत
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: ट्रम्प के संदेश पर भारतीय यूजर का जवाब वायरल हुआ

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:44 pm अमेरिका में सरकार किसी की भी हो वह चाहे डोनाल्ड ट्रंप की बने या कमला हैरिस की लेकिन फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और अमेरिका में रह रहे सभी भारतीयों की अभी भी पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं जो विकेट तीन बार से लगातार प्रधानमंत्री पद पर आसन जमाए बैठे हैं।

बहुत सारी भारतीय जो वीजा परमिट पर अमेरिका या अन्य देशों में काम कर रहे हैं उनके लिए भारतीय राजनियों ने ऐसी सुविधा दे रखी है कि जिससे वह भारत में ना रहते हुए भी अपने वोटिंग सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं।

नरेंद्र मोदी जो भारत देश के प्रधानमंत्री हैं उनको वोट देकर विश्व के सभी देशों में रहने वाले भारतीय जो दोहरी नागरिकता को प्राप्त किए हुए हैं उन्हें वोट देकर अपने भारतीयता का अच्छा परिचय देते हैं और यह ट्वीट जो स्वतंत्र भाव से लिखा गया है मोदी की प्रशंसा में चार चांद लगता है।
सही कहा आपने मैं आपकी बात से पूर्णतः सहमत हूं की जो लोग बाहर रहकर भी अपनी वोट का प्रयोग करते हैं सबसे पहले तो हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को सपोर्ट करते हैं दूसरा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सपोर्ट करते हैं इसलिए वह दोहरी प्रशंसा के पात्र हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था मैं विश्वास करने लिए और एक सच्चे देशभक्त को सपोर्ट करने के लिए। मोदी जी का व्यक्तित्व काबिले तारीफ है इसमें कहीं कोई संदेह नहीं, ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य है और दीर्घ आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
जय श्री राम, 🙏
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: ट्रम्प के संदेश पर भारतीय यूजर का जवाब वायरल हुआ

Post by Sonal singh »

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे नहीं बन चुके हैं और भारतीयों की पहली पसंद है वह जो भारतीय नागरिक अमेरिका में रहते हैं वह वोट सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को ही देंगे डोनाल्ड ट्रंप मेरे को भारत के लिए बहुत अच्छे हैं वह मोदी जी के दोस्त हैं भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जो भी समझौते होंगे डोनाल्ड ट्रंप से वह हमारे लिए अच्छा ही होगा डोंट ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं वह हमारे दिल से तहे दिल से उनके लिए बहुत-बहुत बधाइयां
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”