Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1590
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by LinkBlogs »

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हंसने के लिए जोक्स एक बढ़िया तरीका है, जिसे लंबे समय से लोग पसंद करते आ रहे हैं। बच्चे हो या बड़े हर कोई इन दिनों हंसने के लिए जोक्स पढ़ना पसंद करता है। हंसने से शारीरिक और मानसिक सेहत बेहतर होती है। इसलिए जोक्स आपको हेल्दी बनाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। ऐसे में पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स-

बॉस के चुटकुले पर पूरी टीम हंसने लगी, लेकिन पप्पू नहीं हंसा।

बॉस- तुम्हें मेरा चुटकुला समझ में नहीं आया क्या?

पप्पू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है!

ये सुनते ही बॉस बेहोश

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं।

राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?

भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा!

लड़का- जरा मेरी आँखों में देखो,

क्या नजर आता है, सच-सच बताना,

लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है।

लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना।

मेरी आँख में मच्छर चला गया है।

गौर से देख और निकाल इसे।
Source: https://www.jagran.com/jokes/husband-wi ... 39115.html

Tags:
aakanksha24
नाबालिक से बालिक ...!
Posts: 22
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by aakanksha24 »

रिया काजल से बोलती है की डॉक्टर ने मुझ में खून की कमी बताई है ।
काजल - अरे फिर तू शादी कर ले न
रिया शादी से क्या होगा
काजल - अरे मैंने सुना है की शादी के बाद लडकियां पति का
खून चूसती है 😂😂
तो तेरी खून की कमी पूरी हो जायेगी
😂😂😂😂😂😂
aakanksha24
नाबालिक से बालिक ...!
Posts: 22
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by aakanksha24 »

श्याम राहुल से :
श्याम: यार आज तक मुझे देख कर
कोई खुशी से पागल नहीं हुआ लेकिन देखते ही पत्थर मारते है ।
राहुल :हो सकता है तुझे देखने वाले पहले से
पागल हो इसलिए तुझे देखते ही पत्थर मारते होगे
😂😂😂😂
aakanksha24
नाबालिक से बालिक ...!
Posts: 22
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by aakanksha24 »

अमन: एक ऐसा दिन बता जिस को तला दिन कहते हो 🤔
रोहित: नहीं होता यार ऐसा कोई भी दिन ।
अमन: मैं बताऊ
रोहित: जल्दी बता
अमन: फ्राई डे 😂😂😂😂😂
aakanksha24
नाबालिक से बालिक ...!
Posts: 22
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by aakanksha24 »

रोहन: यार बहुत रोना आता है
जब सामने वाली आंटी को पीटते हुए देखता हूं ।
अमन : पीटती वो है तो तुझे देख कर क्यों रोना आता है ।
रोहन: अबे यार वो मुझे ही पीटती रहती है 😭😭😭
aakanksha24
नाबालिक से बालिक ...!
Posts: 22
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by aakanksha24 »

नेहा : रिया तुझे पता कली को कौन खिलाता है।

रिया: नहीं यार
नेहा: फिर तू गाने नहीं सुनती होगी ।
रिया: गाने और कली में क्या संबंध है ।
नेहा: अरी पगली अगर गाने सुनती तो तुझे पता होता की कली को कौन
खिलाता है
रिया:कैसे
नेहा : गुन गुना रहे है भंवरे खिल रही है कली कली .......
😂😂😂😂
रिया: ओह भंवरा गाना गा कर खिलाता है कली को
नेहा : हां यार
😂😂😂😂
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 463
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by Stayalive »

राम: कुमार, तुम हमेशा देर से क्यों आते हो?
कुमार: यार, मुझे टाइम की वैल्यू समझ में नहीं आती।
राम: तो फिर समझ लो, देर से आने पर वेल्यू घट जाती है! 😜
aakanksha24
नाबालिक से बालिक ...!
Posts: 22
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by aakanksha24 »

जिंदगी में बर्बाद होने के लिए 😂प्यार करना जरूरी नहीं है ।
प्यार के लिए बड़े होने का इंतजार करना पड़ेगा।
इस से अच्छा है बोर्ड परीक्षा में 2 बार फेल होना ।
😂😂😂
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by Bhaskar.Rajni »

पप्पू: तुम्हें पता है की मंदिर में सिर्फ पुरुष ही पुजारी क्यों होते है?

चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो

गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं

गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर
ध्यान दे सकें
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी

Post by Bhaskar.Rajni »

aakanksha24 wrote: Fri Oct 04, 2024 5:42 pm जिंदगी में बर्बाद होने के लिए 😂प्यार करना जरूरी नहीं है ।
प्यार के लिए बड़े होने का इंतजार करना पड़ेगा।
इस से अच्छा है बोर्ड परीक्षा में 2 बार फेल होना ।
😂😂😂
डॉक्टर: आपको क्या तकलीफ है?
मैरीज: जी मेरे लीवर में दर्द है
डॉक्टर: शराब पीते हो?
मैरीज: हां! लेकिन छोटा पैक ही बनाना।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”