सूर्या से लेकर रश्मिका मंदाना तक, वायनाड लैंडस्लाइड में साउथ एक्टर्स ने की दिल खोलकर मदद

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

सूर्या से लेकर रश्मिका मंदाना तक, वायनाड लैंडस्लाइड में साउथ एक्टर्स ने की दिल खोलकर मदद

Post by LinkBlogs »

केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से हुई तबाही ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अब तक 249 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 240 लोग लापता हैं. वायुसेना से लेकर सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. इस बीच साउथ फिल्म स्टार सूर्या, ज्योतिका, कार्थी और रश्मिका मंदाना ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में धन दान किया. चियान विक्रम ने भी मदद के लिए दान दिया है. सोमवार, 29 जुलाई की देर रात वायनाड के चूरलमाला, अट्टामाला, मुंडक्कई और नूलपुझा गांवों में भूस्खलन हुआ, जिसमें वाहन, लोगों के घर और पुल बह गए. 31 जुलाई की देर रात तक करीब एक हजार लोगों को बचाया गया और 3 हजार लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया. इस भूस्खलन में अभी भी कई लोग लापता हैं. इस भयावह मंजर से पूरा देश दुखी है और प्रार्थना कर रहा है.

जहां सूर्या, ज्योतिका और कार्थी ने राहत कोष में 50 लाख रुपये का दान दिया है, वहीं रश्मिका मंदाना ने भी 10 लाख रुपये का दान दिया है. रश्मिका मंदाना पिछले हफ्ते केरल गई थीं, जहां उन्होंने एक शॉपिंग मॉल का उद्घाटन किया. उन्हें वहां के लोगों से बहुत प्यार मिला, जिससे वह काफी खुश हुईं. चियान विक्रम ने इस मुश्किल घड़ी में राहत कोष में 20 लाख रुपये का दान दिया. वायनाड की हालत देखकर वह भी दुखी हैं.

भूस्खलन में 4 गांव तबाह हो गए
भूस्खलन में वायनाड के चार गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं और लोगों की हालत बेहद खराब है. उन्हें सहायता चाहिए. ऐसे में उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में और भी फिल्मी सितारे मदद के लिए आगे आएंगे.
Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... e-7133097/
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: सूर्या से लेकर रश्मिका मंदाना तक, वायनाड लैंडस्लाइड में साउथ एक्टर्स ने की दिल खोलकर मदद

Post by ritka.sharma »

इस साल वायनाड में भारी बारिश के बाद भूस खलन से हुई तगड़ी तबाही में 250 लोगों की मौत तथा 240 लोग लापता है। ऐसे मे कई लोगों ने उनकी सहायता मे अपना हाथ बढ़ाया है। साउथ सुपरस्टार सूर्य ने 50 लाख, राष्मिका मांधना ने 10 लाख मुख्यमंत्री राहत कोश मे उनकी मदत करने मे दान किये है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: सूर्या से लेकर रश्मिका मंदाना तक, वायनाड लैंडस्लाइड में साउथ एक्टर्स ने की दिल खोलकर मदद

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Mon Oct 07, 2024 3:22 pm इस साल वायनाड में भारी बारिश के बाद भूस खलन से हुई तगड़ी तबाही में 250 लोगों की मौत तथा 240 लोग लापता है। ऐसे मे कई लोगों ने उनकी सहायता मे अपना हाथ बढ़ाया है। साउथ सुपरस्टार सूर्य ने 50 लाख, राष्मिका मांधना ने 10 लाख मुख्यमंत्री राहत कोश मे उनकी मदत करने मे दान किये है।
केरल के वायनाड में आई भयानक बारिश और उसे चारों तरफ फैल तबाही का मंजर और भूस्खरण से बहुत सारे लोगों का विस्थापित होना लापता होना इसकी चपेट में आने से आया हूं की मौत को लेकर केंद्र सरकार ने जिस तरह से काम किया है वह खबरें तारीफ है।

मदद के क्षेत्र में साउथ के सुपरस्टार ने भी दो कदम आगे बढ़कर सूर्य ने जहां 50 लाख वही रश्मिका मंडाना ने 10 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी तरफ से दिया है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”