Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/bigg-b ... p-2953039/Sana Makbul is the winner of Bigg Boss OTT 3 Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 आज दर्शकों से अलविदा लेने वाला है। मेकर्स बीते कई दिनों से बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले की तैयारी कर रहे हैं। बीते दिन से ही बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर आ रही हैं। ऐसे में फैंस भी बिग बॉस ओटीटी 3 पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। लोग भी जानने के लिए बेकरार हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन बनने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने धमाल मचा दिया है। इस तस्वीर को शेयर करके लोग दावा कर रहे हैं सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने वाली हैं। जी हां सही सुना आपने...। इस तस्वीर में सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 के सेट पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में सना मकबूल का अंदाज विनर वाला ही दिख रहा है। सना मकबूल का एटीट्यूड देखकर लोगों को लग रहा है कि टीवी की ये हसीना ही बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने वाली है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो आप गलत सोच रहे हैं। अब तक भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनी हैं या फिर नहीं...। ये तस्वीर बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले के दौरान की ही है।
इस तस्वीर में सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर साफ हो गया है कि ये तस्वीर फिनाले के शुरुआत की है जब पांचों फाइनलिस्ट घर के अंदर ही थे। ऐसे में ये अंदाजा लगाना गलत होगा कि सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं। अगर आपको जानना है कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन है तो उसके लिए आपको आज रात तक का इंतजार करना ही होगा। टीवी की ऐसी ही खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...।
Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल? जानिए वायरल हो रही तस्वीर का सच
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल? जानिए वायरल हो रही तस्वीर का सच
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल? जानिए वायरल हो रही तस्वीर का सच
बिग बॉस ओ टी टी 3 का नया विजेता बना सना मकबूल। इसकी घोषणा अनिल कपूर ने शानदार अंदाज से की। सना मकबूल के जीतने पर उपस्थित सभी सितारों ने तथा बहां उपस्थित सभी दर्शकों और प्रतिभागियों ने उन्हे जीत की बधाई दी।