बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1614
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

Post by Realrider »

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी ने हर किसी का ध्यान खींचा। जुलाई की शुरुआत में हुए धमाकेदार जश्न में पूरा अंबानी परिवार व्यस्त नजर आया। अंबानी परिवार की क्लोज बॉन्ड शादी में देखने को मिली। हर सदस्य अनंत और राधिका का हर मोमेंट स्पेशल बनाता नजर आया। शादी के फंक्शन खत्म होने के ठीक बाद पेरिस में अंबानी फैमिली का जलवा देखने को मिल रहा है। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्य हैं, इसी वजह से वो पूरे परिवार के साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंची हैं। इस दौरान एक-एक कर के अंबानी फैमिली के वीडियो सामने आ रहे हैं। हाल में ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अंबानी फैमिली की अटूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

नीता अंबानी ने लुटाया बच्चों पर प्यार
सामने आए इस प्यारे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी के साथ एक बिल्डिंग से बाहर आती हैं। इस दौरान उन्हें सी-ऑफ करने के लिए लाडले बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका मर्चेंट गेट पर ही खड़े नजर आते हैं। नीता बाहर आते ही बेटे को प्यार से गले लगाकर गाल पर किस करती हैं और फिर अपनी बहू राधिका को भी उतने ही प्यार से गले लगाती हैं और खूब प्यार लुटाती हैं। गाड़ी तक नीता को अनंत और राधिका छोड़ने जाते हैं और इस दौरान भी नीता हाथ वेव कर के बाए कहती हैं और फिर गाड़ी में बैठ जाती हैं। इस वीडियो में नीता अंबानी की ममता और बच्चों के लिए अटूट प्यार देखने को मिल रहा है। बच्चों का भी खास लगाव मां के प्रति दिखा है। ये वीडियो अंबानी फैमिली की क्लोज बॉन्ड की झलक पेश कर रहा है।

यहां देखें वीडियो



स्टाइलिश अंदाज में नजर आए सभी
वीडियो में नजर आ रहे चारों अंबानी फैमिली मेंबर्स के लुक पर नजर डालें तो नीता अंबानी ने बैगिनी रंग का कॉर्ड सेट कैरी किया है। इसके अलावा अनंत अंबानी ने फ्लोरल शर्ट कैरी की है। ये वही शर्ट है जो उन्होंने जामनगर में प्री-वेडिंग के दौरान कैरी की थी। वहीं राधिका मर्चेंट ने मल्टी कलर की मैक्सी ड्रेस कैरी की हैं। वहीं मुकेश अंबानी ब्लैक कल के कॉर्ड सेट में नजर आ रहे हैं।

शादी के बाद पेरिस पहुंचा अंबानी परिवार
बता दें, 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी की थी। शादी का फंक्शन कई दिनों तक चला। इसके ठीक बाद कपल जामनगर रवाना हो गया। ठीक इसके कुछ दिनों बाद ही पेरिस ओलंपिक का आगाज हुआ और तब से अनंत-राधिका के साथ ईशा अंबानी, आनंद पीरामल और मुकेश अंबानी पेरिस में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 01-1064219
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

Post by ritka.sharma »

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी ने हर किसी का ध्यान खिंचा। शादी के बाद पुरा अंबानी परिवार पेरिस गया। जुलाई में हुए धमाकेदार जशन मे पुरा अंबानी परिवार व्यस्त रहा।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Tue Oct 08, 2024 4:19 pm मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी ने हर किसी का ध्यान खिंचा। शादी के बाद पुरा अंबानी परिवार पेरिस गया। जुलाई में हुए धमाकेदार जशन मे पुरा अंबानी परिवार व्यस्त रहा।
नीता अंबानी कैमरे के सामने जिस तरह से अपने बच्चों को और अपनी पुत्रवधू को प्यार लुटाते हुए इस वीडियो में दिख रही हैं इससे साफ जाहिर होता है कि वास्तविक जिंदगी में शायरी ने इन बच्चों को प्यार देने का फुर्सत ना हो।

नीता अंबानी वैसे भी एक प्रैक्टिकल गुड़िया लगते हैं जो कैमरे के सामने एक अच्छे अभिनेत्री के तौर पर समाज में अंबानी परिवार का नाम प्रतिष्ठित रखने से कभी बाज नहीं आती हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के पेरिस मैं शादी की खुशियां मनाने पहुंचे तो नीता अंबानी और मुकेश अंबानी और पीछे-पीछे कैमरामैन भी उनके पीछे चल पड़े। फोटोशूट आउट करके नीता अंबानी और मुकेश अंबानी निश्चित तौर पर भारत वापस आ गए होंगे और अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहे होंगे और यह दोनों कपल अभी पेरिस में कुछ और दिन छुट्टियां मानना चाहेंगे।

और हो भी क्यों ना 5000 करोड़ के आर्थिक पैकेज वाली शादी को कौन भूल पाएगा। मैंने इसको जोड़ा था और 140 करोड़ भारतवासियों में अगर बराबर बढ़ दिया जाए तो क्या हो जाए यह हम सभी समझ सकते हैं। 😘😘
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”