"मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

"मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by LinkBlogs »

जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया। राहुल बाबा का क्या होगा?"

जुलाना से जीतीं विनेश फोगाट
बता दें कि, जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट जीत चुकी हैं। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी योगेश कुमार को 6015 वोटों से हराया। हालांकि विनेश शुरुआती रुझानों में योगेश से पीछे चल रही थीं। लेकिन वोटों की गिनती खत्म होते-होते वे उनसे 6015 वोटों से आगे निकल गई। विनेश को योगेश ने काफी कड़ी टक्कर दी थी। वहीं, इस सीट पर इनेलो के उम्मीदवार सुरेंद्र लाथेर तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें इस चुनाव में 10158 वोट मिले। मालूम हो कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव एक ही चरण में पांच अक्टूबर को संपन्न हुआ था।

X पर ट्रेंड हुईं विनेश फोगाट
सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट का दबदबा कायम है। शुरुआती रुझानों में उनके आगे-पीछे चलने पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे थे। उत्तम यादव नाम के यूजर ने बताया कि भले ही विनेश फोगाट ओलंपिक में मेडल से चूक गई लेकिन जुलाना की जनता राजनीति में इनको गोल्ड मेडल ही दिए है। कुछ यूजर्स तो ऐसे थे जिन्होंने शुरुआती रुझानों के बाद ही विनेश फोगाट को जुलाना सीट पर जीत की अग्रिम बधाई दे दी थी।


Source: https://www.indiatv.in/haryana/brij-bhu ... 08-1081553

Tags:
Warrior
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 550
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by Warrior »

Julana had a total population of 15,561, with males constituting 53% and females 47%..

Vinesh Phogat wins Julana by 6,015 votes in electoral debut.

She contested against..
  • Jannayak Janta Party's Amarjeet Dhanda.
  • Aam Admi Party Party's former WWE player, Kavita Dalal.
  • BJP's candidate Yogesh Bairagi.
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by manish.bryan »

विनेश फोगाट के पिता ने और उनके कोच ने बचपन से ही उन पर काफी मेहनत किया है और विनेश फोगाट ने 10,12 घंटे मेहनत करके एक मुस्कान हासिल किया है जिसे हरियाणा या पूरे भारतवर्ष में उनकी पहचान के लिए चुनाव जीतना कोई बड़ी बात नहीं है।

विनेश फोगाट एक बहुत ही अच्छी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने एशियाई खेलों कॉमनवेल्थ खेलों में यहां तक की ओलंपिक में भी अपने दमखम का लोहा बनवाया है और कोई एक महिला खिलाड़ी अगर देश में प्रचलित होती है जैसे मैरी कॉम ने मुक्केबाजी में विश्व में पहला स्थान दर्ज किया तो बहुत सारी महिलाओं के लिए यह पत्र प्रशस्त किया।

तो कोई राजनेता विनय से बाद भी ना करें, खास तौर से आज के दौर के राजनेता जहां रिश्वतखोरी अब खुलेआम हो रही है ऊंचाई अप हो पंजाब हो दिल्ली हो या कर्नाटक हो। अभी हाल ही के दिनों में मैंने एक एनजीओ के लिए काफी दौड़ भाग की तब मुझे यह सारी सच्चाई क्लियर हुई परसेंटेज का खेल।
जय योगी जय मोदी जय भारत🤐🤐
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Gaurav27i
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 49
Joined: Tue Oct 22, 2024 6:18 pm

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by Gaurav27i »

विनेश फोगाट देश की एक बहुत ही अच्छी महिला खिलाड़ी है और राजनेता हो या फिर भारत के कोई भी कोच हो किसी की मेहनत का और किसी की जीत का श्रेय लेने का हक सिर्फ और सिर्फ इस खिलाड़ी और उसके परिवार का प्रथम हक है राजनेताओं को यह समझना चाहिए कि उनका काम है युवा टैलेंट को सपोर्ट देना ना की उनकी जीत का श्री लेना वह भी यह कहकर की उनके नाम की वजह से कोई खिलाड़ी पदक लाया है या आगे बड़ा है इससे भारत के अनेक खिलाड़ियों का
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by Realrider »

सच कहूँ तो...

चुनावी उम्मीदवारों का आकलन उनके सामाजिक कार्यों और राजनीतिक संकट में उनके रवैये के आधार पर होना चाहिए, न कि उनकी सार्वजनिक प्रसिद्धि के आधार पर...

लेकिन राजनीतिक पार्टियाँ ऐसे लोगों को अवसर देती रहती हैं जिनकी सार्वजनिक प्रसिद्धि होती है, बजाय उन कार्यकर्ताओं के जिन्होंने पार्टी के लिए कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की है...

आजकल...

नेताओं के बच्चे, सिनेमा सितारे और खेल सितारे आसानी से विधायक और सांसद की सीटें हासिल कर लेते हैं, जिससे कड़ी मेहनत करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के आगे बढ़ने का रास्ता बंद हो जाता है।
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by Sunilupadhyay250 »

बृजभूषण शरण सिंह का यह वक्तव्य काफी निंदनीय है, क्योंकि उन्होंने तो केवल उसको कोचिंग दी थी उसके जगह वह थोड़े ही लड़ने जाते हैं, फोगट ने अपने बल पर और अपने प्रतिभा के दम पर ही सारे मैच जीते हैं, और किसी गुरु का अप्रिशिएट के बारे में ऐसा वक्तव्य देना सही नहीं है, ऐसे वक्तव्य के लिए उनकी सार्वजनिक निंदा होनी चाहिए|
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by johny888 »

2019 में, विनेश फोगाट भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सदस्य बनीं और हरियाणा के अकसर गांव से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने का ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने अंततः चुनाव नहीं लड़ा। इसके बावजूद, राजनीति में उनकी एंट्री ने काफी चर्चा उत्पन्न की गई। कुछ लोगों ने इसे उनके सामाजिक कार्यों से जुड़ाव के रूप में देखा, इस समय उनकी पहचान एक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा मजबूत है, लेकिन भविष्य में उनकी राजनैतिक यात्रा में भी बदलाव आ सकते हैं, यदि वह इस क्षेत्र में अपना प्रभाव स्थापित करने में सफल होती हैं।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by manish.bryan »

Sunilupadhyay250 wrote: Wed Nov 06, 2024 6:58 pm बृजभूषण शरण सिंह का यह वक्तव्य काफी निंदनीय है, क्योंकि उन्होंने तो केवल उसको कोचिंग दी थी उसके जगह वह थोड़े ही लड़ने जाते हैं, फोगट ने अपने बल पर और अपने प्रतिभा के दम पर ही सारे मैच जीते हैं, और किसी गुरु का अप्रिशिएट के बारे में ऐसा वक्तव्य देना सही नहीं है, ऐसे वक्तव्य के लिए उनकी सार्वजनिक निंदा होनी चाहिए|
मैं आपकी बात से बिल्कुल सहमत हूं की गुरु के रूप में शिक्षा देकर मंच पर जाकर अपनी ही वाहवाही करना एक गलत तरीका है और यह गलत संदेश समाज में देता है। फोगाट आज जो कुछ भी हैं वह निश्चित तौर पर अपने कोच के दिशा निर्देशन के माध्यम से ही है लेकिन उसके पीछे उनके कठोर परिश्रम भी शामिल है और समाज में लोकप्रियता जिस तरह से विनेश फोगाट को हर कोई जानता है वैसे उनके कोच को कोई नहीं जानता और देश के लिए जिस तरह से संकल्प करके उन्होंने देश का नाम ऊंचा उठाया है उसके लिए विनेश फोगाट को शत-शत नमन।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by manish.bryan »

johny888 wrote: Wed Nov 06, 2024 8:04 pm 2019 में, विनेश फोगाट भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सदस्य बनीं और हरियाणा के अकसर गांव से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने का ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने अंततः चुनाव नहीं लड़ा। इसके बावजूद, राजनीति में उनकी एंट्री ने काफी चर्चा उत्पन्न की गई। कुछ लोगों ने इसे उनके सामाजिक कार्यों से जुड़ाव के रूप में देखा, इस समय उनकी पहचान एक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा मजबूत है, लेकिन भविष्य में उनकी राजनैतिक यात्रा में भी बदलाव आ सकते हैं, यदि वह इस क्षेत्र में अपना प्रभाव स्थापित करने में सफल होती हैं।
आजकल खिलाड़ियों का राजनीति में आना आम हो चला है और अधिकतर खिलाड़ी जो संन्यास के करीब या अपने करियर से खुश नहीं होते हैं व राजनीति के क्षेत्र में दस्तक देना शुरू कर देते हैं।

2019 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से विनेश फोगाट को ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ इसलिए परियों की अदला बदली और अपना निजी फायदा देखते हुए हर कोई राजनीति को एक आसान सा मंच साझा करने का बना रखा है।

कोई भी चुनाव चिन्ह लेकर राजनीति के मैदान में उम्मीदवार पद पर उड़ जाता है और होल्डिंग में हाथ जोड़कर समझता है जैसे आम जनता बेवकूफ है उसका काम सिर्फ वोट देना है और निश्चित तौर पर आजकल आम जनता इसी में बढ़ गई है क्योंकि हम अपना सोच समझ और विचार सिर्फ अपने वोट के माध्यम से दे सकते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 541
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: "मेरे नाम पर जीती है, मैं महान हूं", विनेश फोगाट की जीत पर बोले बृज भूषण शरण सिंह

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Fri Oct 11, 2024 8:45 am विनेश फोगाट के पिता ने और उनके कोच ने बचपन से ही उन पर काफी मेहनत किया है और विनेश फोगाट ने 10,12 घंटे मेहनत करके एक मुस्कान हासिल किया है जिसे हरियाणा या पूरे भारतवर्ष में उनकी पहचान के लिए चुनाव जीतना कोई बड़ी बात नहीं है।

विनेश फोगाट एक बहुत ही अच्छी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने एशियाई खेलों कॉमनवेल्थ खेलों में यहां तक की ओलंपिक में भी अपने दमखम का लोहा बनवाया है और कोई एक महिला खिलाड़ी अगर देश में प्रचलित होती है जैसे मैरी कॉम ने मुक्केबाजी में विश्व में पहला स्थान दर्ज किया तो बहुत सारी महिलाओं के लिए यह पत्र प्रशस्त किया।

तो कोई राजनेता विनय से बाद भी ना करें, खास तौर से आज के दौर के राजनेता जहां रिश्वतखोरी अब खुलेआम हो रही है ऊंचाई अप हो पंजाब हो दिल्ली हो या कर्नाटक हो। अभी हाल ही के दिनों में मैंने एक एनजीओ के लिए काफी दौड़ भाग की तब मुझे यह सारी सच्चाई क्लियर हुई परसेंटेज का खेल।
जय योगी जय मोदी जय भारत🤐🤐
💯💯💯 सहमत 👍
Post Reply

Return to “राजनीति”