4 साल की उम्र में किया डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फिल्में देकर बना 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड'

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1614
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

4 साल की उम्र में किया डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फिल्में देकर बना 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड'

Post by Realrider »

'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' के नाम से पॉपुलर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। महेश बाबू, 9 अगस्त को आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म चेन्नई में हुआ था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करते ही लोगों का दिल जीत लिया था। महेश बाबू ने 4 साल की उम्र में फिल्म 'नीडा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। मगर असली पहचान एक्टर को फिल्म 'राजकुमारुडू' से मिली। वहीं 2003 में रिलीज हुई महेश बाबू की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओक्काडू' उस समय की सबसे बड़ी तेलुगू फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में उन्होंने एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से महेश बाबू की किस्मत ही चमक गई और और वो बॉक्स ऑफिस प्रिंस बन गए।

एक्टिंग ही नहीं इस काम में भी माहिर हैं महेश बाबू

महेश बाबू एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी एक्टिव हैं। एक बेहतरी एक्टर होने के अलावा वो शानदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उनका महेश बाबू एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन हाउस है। टॉलीवुड स्टार फैंस के बीच अपने सोशल वर्क को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं की महेश बाबू एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। महेश ने 'जलसा' और 'बादशाह' फिल्म के लिए अपनी आवाज दी तो वहीं अपनी हिट फिल्म 'बिजनेसमैन' के लिए भी गाना गाया है।

प्रिंस ऑफ टॉलीवुड कौन है?

मोस्ट सक्सेफुल एक्टर की लिस्ट में महेश बाबू का भी नाम गिना जाता है। दुनिया भर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बता दें की, साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू उनके फैंस के बीच 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' के नाम से मशहूर हैं। महेश बाबू ऐसे नहीं बने 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' उन्होंने दो गांवों को गोद लिया है। इसमें आंध्र प्रदेश का गांव Burripalem और तेलंगाना का Siddhapuram शामिल है। Burripalem उनके पिता कृष्णा का होमटाउन है।

महेश बाबू के अवॉर्ड

अपनी एक्टिंग के लिए यह 8 नंदी अवॉर्ड, 5 फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, 4 साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, 3 सिनेमा अवॉर्ड और 1 आईफा उत्सव अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'गुंटूर करम' में दिखाई दिए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्स पर भी आ चुकी है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 09-1066207
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: 4 साल की उम्र में किया डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फिल्में देकर बना 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड'

Post by manish.bryan »

महेश बाबु बहुत कम उम्र से ही अपनी पहचान बनने में कामयाब हुए थे और यह ऐसा करने वाले सदी के महानायक के तौर पर जाने जाते है| साउथ की फिल्मो में कमाल के अभिनय के लिए बहुत ही मशहूर महेश जी एक अच्छे व्यक्तित्व के स्वामी भी है| महेश बाबु को उनके शानदार अदाकारी के लिए जाना जाता है और उनके फैन उनको देखने के लिए तरसते है| लगातार हित फोइल्मे देना कोई इनसे सीखे, सादगी से भरा यह नायक लाखो दिलो के प्रेरणाश्रोत है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: 4 साल की उम्र में किया डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फिल्में देकर बना 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड'

Post by ritka.sharma »

टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने 4 साल की उम्र से फिल्म में काम किया है। आज उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। महेश बाबू की क्यूट नेस के साथ साथ लोग उनकी एक्टिंग के भी दीवाने है। उनकी कई फिल्म बॉलीवुड से हिट जाती है। इसलिए उन्हे कई सारे अवार्ड दिये गये है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: 4 साल की उम्र में किया डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फिल्में देकर बना 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड'

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Thu Oct 10, 2024 4:48 pm टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने 4 साल की उम्र से फिल्म में काम किया है। आज उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। महेश बाबू की क्यूट नेस के साथ साथ लोग उनकी एक्टिंग के भी दीवाने है। उनकी कई फिल्म बॉलीवुड से हिट जाती है। इसलिए उन्हे कई सारे अवार्ड दिये गये है।
मुझे लगता है की महेश बाबू ने कोई अलग मुकाम हासिल नहीं किया बल्कि वह अपने साधारण लुक और साधारण सजा से परिपूर्ण अपने व्यक्तित्व को दशकों तक पहुंचने में कामयाब रहते हैं और उनकी मदद फिल्मों की पटकथा जो लगभग उनके ऊपर फिट बैठती है उसका भी हमें धन्यवाद करना चाहिए।

टॉलीवुड में महेश बाबू का एक अलग मुकाम है और उनका साधारण सा प्यारा व्यक्तित्व हर किसी के दिल को छू जाता है और वह चाहे रोमांस हो एक्शन हो फैमिली ड्रामा वह अपने एक अच्छे अभिनय से टॉलीवुड के कुशल अभिनेताओं में अपना नाम प्रज्वलित करते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”