'विराट कोहली को मैं पागलों की तरह चाहती हूं ', मृणाल ठाकुर ने अपने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1590
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

'विराट कोहली को मैं पागलों की तरह चाहती हूं ', मृणाल ठाकुर ने अपने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी

Post by LinkBlogs »

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों विराट कोहली को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उनका एक पुराना इंटरव्यू बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने विराट के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में बताया था कि एक समय पर विराट कोहली उनके क्रश हुआ करते थे। वहीं मृणाल के इस पुराने स्टेटमेंट को एक सोशल मीडिया हैंडल ने शेयर किया था जिसके बाद से पोस्ट हर जगह तेजी से वायरल होने लगा। वहीं अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मृणाल ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, मृणाल के इस पुराने स्टेटमेंट को इंस्टेंट बॉलीवुड ने पोस्ट किया था, जिसमें मृणाल ठाकुर और विराट कोहली की तस्वीर का कटआउट लगा हुआ था और इसपर लिखा था कि- 'विराट कोहली को मैं पागलों की तरह चाहती हूं।' अब इस पोस्ट पर मृणाल ने कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'स्टॉप इट,ओके।' अब एक्ट्रेस का ये बयान इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
mixcollage-08-aug-2024-11-59-am-8017-1723098665.jpg
mixcollage-08-aug-2024-11-59-am-8017-1723098665.jpg (18 KiB) Viewed 23 times
मृणाल का वर्कफ्रंट
मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'कल्कि 2898 एडी' के बाद एक बार फिर प्रभास के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन हनु राघवपदी द्वारा किया जा रहा हैं। यह फिल्म सितंबर 2024 तक फ्लोर पर आ जाएगी। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में बिजी है। बताया जा रहा है कि 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग अभी स्कॉटलैंड में हो रही है, जिसकी एक झलक हाल ही में अजय देवनग ने अपने इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर की थी। इस वीडियो में मृणाल ठाकुर पंजाबन के लुक में ढोल बजाने में मग्न नजर आई थीं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 08-1066006
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: 'विराट कोहली को मैं पागलों की तरह चाहती हूं ', मृणाल ठाकुर ने अपने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी

Post by ritka.sharma »

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज कल खूब सुर्खियों में है। उनके एक इंटरव्यू के दोरान उन्होंने ने विराट से प्यार का इज़हार किया। हालाँकि पहले लोगों के ये अफवाह थी पर अब उनके बाद यह सच हुआ। ठाकुर ने कल्कि2898 जैसी सुपरहिट मूवी में काम कर चुकी है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: 'विराट कोहली को मैं पागलों की तरह चाहती हूं ', मृणाल ठाकुर ने अपने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी

Post by manish.bryan »

एक्ट्रेस मृणाल कपूर साइड या भूल गई कि विराट कोहली तब शादीशुदा हैं और अनुष्का के साथ उनका एक बच्चा भी है। मृणाल कपूर जैसे बहुत तेरे विराट कोहली को अपना क्रश मानते हैं और शिव विराट कोहली विचलित होने वाले नहीं हैं हां या मृणाल कपूर के लिए बॉलीवुड में एक सर गर्मी और एक स्टंट के रूप में देखा जा सकता है।

अपनी पुरानी क्रश की फोटो को अपनी फोटो के साथ लगे हुए फोटो पर उन्होंने हाल में ही जो कमेंट दिया की बस इट्स ओके यह बताता है कि अपने निश्चित सीमा से अब बाहर आ गई हैं और एक बड़े मुकाम की तलाश में लगी हुई है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”