Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 06-1065448आशिकी 90 के दशक की सबसे पॉपुलर और सफल फिल्मों में से एक है, जिसने इस फिल्म के दोनों स्टार्स अनु अग्रवाल और राहुल रॉय को रातों-रात स्टार बना दिया था। लेकिन फिल्म के दोनों स्टार का ये स्टारडम लंबे समय तक कायम नहीं रह सका। अनु अग्रवाल का करियर एक हादसे के बाद पूरी तरह बर्बाद हो गया। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। 'आशिकी' की सफलता के बाद अनु का नाम फिल्म मेकर और डायरेक्टर महेश भट्ट से भी जोड़ा जाने लगा। कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस का महेश भट्ट से अफेयर चल रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अब सालों बाद पहली बार इसको लेकर बात की है।
महेश भट्ट अनु अग्रवाल को बुलाते थे 'वन टेक आर्टिस्ट'
महेश भट्ट के साथ अनु अग्रवाल के अफेयर की चर्चा तब पहली बार उड़ी थी, जब आशिकी की शूटिंग के दौरान दिग्गज फिल्म मेकर अनु को वन टेक आर्टिस्ट बुलाने लगे थे। वो अनु की एक्टिंग स्किल और काम से बहुत खुश थे। वह अक्सर फिल्म के सेट पर अभिनेत्री की तारीफ करते, जिसके चलते उन दिनों ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि अनु अग्रवाल का शादीशुदा महेश भट्ट संग अफेयर चल रहा है, जिसके चलते उन्हें ये फिल्म मिली है।
महेश भट्ट संग अफेयर की अफवाहों को लेकर क्या बोलीं अनु अग्रवाल
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अनु से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- 'ये गलत है, मेरा महेश भट्ट के साथ कोई रिश्ता नहीं था। वो मुझे एक डायरेक्टर के तौर पर पसंद करते थे, उन्हें मेरा काम पसंद था। इसके अलावा कुछ नहीं था। किसी को मेरे बारे में कुछ पता नहीं था। मैं मुंबई में अकेले रहती थी। मेरे माता-पिता नहीं थे और मैं एक मॉडल थी। ये एक वन-टेक शॉट था। आशिकी में मेरे सभी शॉट वन-टेक थे। इसलिए महेश भट्ट मुझे 'वन टेक आर्टिस्ट' कहकर बुलाते थे। मैंने तो पहले कभी ये शब्द भी नहीं सुना था।'
बाद में देखे लोगों के रिएक्शनः अनु अग्रवाल
अनु आगे कहती हैं- 'मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को ये पसंद नहीं आया था। आपको तो पता ही होगा कि ये कैसा होता है। दूसरे लोग आपसे जलने लगते हैं और इसीलिए उस दौर में कई लोग ऐसी अफवाहें फैलाने लगे। फिल्म रिलीज होने के बाद मैंने जो रिएक्शन देखे, उससे पता चला कि लोग मुझे और महेश भट्ट को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। हमे लेकर सवाल उठा रहे हैं। मुझसे पूछा गया कि वह मुझे लेकर इतने पक्षपाती क्यों हैं? वो मेरी इतनी तारीफ क्यों करते हैं? उस दौर में मेरे पास बहुत ज्यादा काम था, इसलिए मैंने इन अफवाहों को अनदेखा कर दिया। मैं अकेले रहने वाली एक यंग लड़की थी, जो 22 साल की उम्र में सब अकेले ही संभाल रही थी।'
क्या अनु अग्रवाल का 4 बच्चों के पिता महेश भट्ट संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1569
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
क्या अनु अग्रवाल का 4 बच्चों के पिता महेश भट्ट संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: क्या अनु अग्रवाल का 4 बच्चों के पिता महेश भट्ट संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
अनु अगरवाल का 4 बचों के पिता महेश भट्ट से अफेयर की चर्चा सोशल मिडिया पर खुब चल रही है। क्या ये बात सही थी इसका अभी कोई पता नहीं है। इस पर पहली बार अनु अगरवाल ने चुपी तोड़ी है बोला जैसे आप सोच रहे हो बैसा कुछ नही है । ये बस एक अफवाह है । यह बात उस समय शुरू हुई जब महेश भट्ट अनु को बन टैक आर्टिस्ट कहकर बुलाते थे।
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: क्या अनु अग्रवाल का 4 बच्चों के पिता महेश भट्ट संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
जी नहीं, अनु अग्रवाल और महेश भट्ट के बीच अफेयर की खबरें सिर्फ अफवाहें थीं।
अनु अग्रवाल ने खुद इन अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि महेश भट्ट उनकी फिल्म 'आशिकी' में उनकी तारीफ करते थे, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने उनके बीच अफेयर की अफवाहें उड़ानी शुरू कर दी थीं। अनु अग्रवाल ने कहा कि वे उस समय एक युवा लड़की थीं और अकेले रह रही थीं, इसलिए ऐसी अफवाहों का सामना करना उनके लिए आसान नहीं था।
अनु अग्रवाल ने खुद इन अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि महेश भट्ट उनकी फिल्म 'आशिकी' में उनकी तारीफ करते थे, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने उनके बीच अफेयर की अफवाहें उड़ानी शुरू कर दी थीं। अनु अग्रवाल ने कहा कि वे उस समय एक युवा लड़की थीं और अकेले रह रही थीं, इसलिए ऐसी अफवाहों का सामना करना उनके लिए आसान नहीं था।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: क्या अनु अग्रवाल का 4 बच्चों के पिता महेश भट्ट संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
महेश भट्ट बहुत विभाग बोलने के लिए जाने जाते हैं जिसके चलते कई बार वह सुर्खियों में भी रहे हैं और अपनी ही बेटी पूजा भट्ट पर दिए गए अजीबोगरीब कमेंट के लिए भी की काफी गो और अनेक संस्थाओं ने उनके खिलाफ निजी रूप से मोर्चा तक खोल दिया था।ritka.sharma wrote: Sat Oct 12, 2024 7:18 pm अनु अगरवाल का 4 बचों के पिता महेश भट्ट से अफेयर की चर्चा सोशल मिडिया पर खुब चल रही है। क्या ये बात सही थी इसका अभी कोई पता नहीं है। इस पर पहली बार अनु अगरवाल ने चुपी तोड़ी है बोला जैसे आप सोच रहे हो बैसा कुछ नही है । ये बस एक अफवाह है । यह बात उस समय शुरू हुई जब महेश भट्ट अनु को बन टैक आर्टिस्ट कहकर बुलाते थे।
लेकिन महेश भट्ट इन सब बातों से विभाग रहते हैं और अगर अनु अग्रवाल से उनका अफेयर होता तो निश्चित तौर पर सरेआम इसकी घोषणा कर देते हैं अनु अग्रवाल क्यों अचानक से आजकल सुर्खियों में चल रही है या समझ में नहीं आ रहा है लेकिन अगर वह किंग अंकल फिल्म को याद करें तो उसमें उन्होंने काफी अच्छा विनय किया था और एक नर्स या मां के रोल में भी वह अच्छा अधिकारी कर सकती हैं जिससे उन्हें बॉलीवुड में फिर से पहचान बनाने मदद भी मिल सकती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"