Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... r-7119684/Abhishek Bachchan On Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या का रिश्ता इस वक्त बेहद नाजुक दौर से होकर गुजर रहा है. कई सारे मीडिया रिर्पोट में ये दावा किया जा रहा है कि ये कपल एक दूसरे से अलग रह रहा है और इनके बीच चीजें ठीक नहीं है. वहीं हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका की शादी में जिस तरह से ऐश्वर्या अकेले आई थी और अभिषेक अपने परिवार के संग आए थे, इसने हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं इसी बीच में अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं और ना केवल उनके बारे में बात कर रहे हैं, बल्कि उनकी तारीफ कर रहे हैं और बता रहे हैं कि किस तरह से एक्ट्रेस ने उनकी लाइफो को सिंपल बनाया है.
मैं परिवार का लाडला बेटा हूं
अभिषेक बच्चन ने वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से आत्मविश्वास बढ़ाना सिखा है. एक्टर ने कहा कि उनमें कॉन्फिडेंस की काफी कमी थी. अभिष्क बच्चन ने कहा था- मैं परिवार का लाडला बेटा हूं. बहन श्वेता की शादी कई साल पहले ही हो गई थी, उसकी शादी होने से पहले तक वो ही मुझे प्रोटेक्ट करती थी. मेरे ऊपर कोई जिम्मेदारी नहीं थी.
ऐश ने मुझे जिंदगी के कई आसान फंडे सिखाए
अभिषेक बच्चन ने कहा था ‘शादी होने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि अब मुझे एक जिम्मेदार व्यक्ति बनना है. मुझे अपने परिवार की केयर करनी है और उन्हें प्रोटैक्ट करना है. ऐश्वर्या ने इस मामले में मेरी खूब मदद की है, उन्होंने मुझे सिंपल तरीके से लाइफ जीना सिखाया. अभिषेक बच्चन ने कहा था मैं ऐश्वर्या का ये एहसान कभी नहीं भूलूंगा कि उन्होंने मुझे जिंदगी के कई आसान फंडे सिखाए जो मेरे लिए मददगार साबित हो रहे हैं.
'मैं ऐश्वर्या राय का एहसान कभी नहीं भूलूंगा', अभिषेक ने जब पत्नी की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1548
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
'मैं ऐश्वर्या राय का एहसान कभी नहीं भूलूंगा', अभिषेक ने जब पत्नी की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: 'मैं ऐश्वर्या राय का एहसान कभी नहीं भूलूंगा', अभिषेक ने जब पत्नी की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है। बो आये दिन अपनी पत्नी ऐश्वर्य राय की तारीफ़ करते रहते है। कई सारे मिडीया रिपोर्ट ने ये दाबा किया है की कपल एक दूसरे से अलग रह रहे है। और उनके बीच चीजें ठीक नही हैं। हालाँकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'मैं ऐश्वर्या राय का एहसान कभी नहीं भूलूंगा', अभिषेक ने जब पत्नी की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
ऐसी कोई खबर की पुष्टि किसी भी मीडिया चैनल या परिवार के सदस्य ने अभी तक नहीं किया है आपके निजी तौर पर इसकी जानकारी अगर हो या संशय हो तो यह जरूर संभव है।ritka.sharma wrote: Fri Oct 04, 2024 3:57 pm अभिषेक बच्चन बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है। बो आये दिन अपनी पत्नी ऐश्वर्य राय की तारीफ़ करते रहते है। कई सारे मिडीया रिपोर्ट ने ये दाबा किया है की कपल एक दूसरे से अलग रह रहे है। और उनके बीच चीजें ठीक नही हैं। हालाँकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है।
बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन ऐसा कभी होने भी नहीं देंगे अगर आप ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को चेक करें तो पूरे परिवार में काफी प्यार की भावना है।
लेकिन इस वायरस न्यूज़ जिसमें बताया जा रहा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अलग अलग रह रहे हैं यह एक मीडिया स्टंट भी हो सकता है जो आने वाले किसी ओटीपी प्लेटफार्म पर उनके वेब सीरीज या नई फिल्म के प्रचलित होने का माध्यम साबित हो सकता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: 'मैं ऐश्वर्या राय का एहसान कभी नहीं भूलूंगा', अभिषेक ने जब पत्नी की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलग रहने की खबरें समय-समय पर मीडिया में आती रहती हैं। हालांकि, इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सच्चाई यह है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनका रिश्ता काफी मजबूत है। उन्होंने कई बार इन अफवाहों को खारिज किया है। मीडिया अक्सर सेलिब्रिटीज के जीवन पर नजर रखता है और उनके बारे में अक्सर अटकलें लगाता रहता है।