हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- नाबालिक से बालिक ...!
- Posts: 23
- Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
User ID aakanksha24
लघु कथा
शीर्षक -सबक
हमारे मुहल्ले में एक चाचा जी रहते थे उनका सब पंडित जी कहकर बुलाते थे ।
लेकिन चाचा जी थे तो पंडित लेकिन सिर्फ नाम से कर्म से तो बिल्कुल ही विपरीत थे ।
गर्मियों के दिन में मुहल्ले में पानी की किल्लत होती है तब पंडित जी पानी की मोटर चला कर अपने घर की बाहर की सड़क पानी से धो धो कर चमकाते थे
उन्हें बिल्कुल नही फर्क पड़ता था की मुहल्ले के लोगो के पास पीने के पानी की भी कमी है, व्यर्थ पानी न बहाएं।
अगर कोई उन्हें रोक देता था तो वो उस रोकने वाले पर गालियों की बरसात कर देते थे ।
पंडित जी शाम को अपने घर के बाहर झाड़ू लगा कर तो साफ करते थे
लेकिन ,अपने घर का सारा कचरा और सड़क का कचरा इकट्ठा करके
रात होने पर दूसरो के घर के बाहर डाल देते थे ।
अपनी नाली को साफ कर कीचड़ को दूसरो की नालियों में फेंक देते थे ।
मुहल्ले के सभी लोगो ने उन्हें ऐसा करने से कई बार मना किया लेकिन
वो नही माने ।
एक दिन मुहल्ले के सभी लोगो ने मिल कर निर्णय लिया की अगर मुहल्ले को साफ रखना है और पंडित जी को दूसरो के घर के बाहर गंदगी डालने से रोकना है
तो कोई अच्छा सबक सिखाना पड़ेगा तब ही पंडित जी को रोक
पाएंगे।
लोगो ने आपसी सहमति से मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं
ताकि पंडित जी खिलाफ सबूत मिल जाए क्युकी पंडित जी
आधी रात में ही घरों के बाहर गली में कचरा डालते थे ।
सबूत न होने की वजह से वो कभी स्वीकार नहीं करते थे ।
मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगते ही पंडित जी के कचरे डालने का वीडियो मिल गया ।
और उस वीडियो को सुबह सभी मुहल्ले वालो के फोन पर भेज दिया गया ।
फिर क्या था जब पंडित जी ने खुद का वीडियो देखा तो चौंक गए
और अपने गलती स्वीकार करते हुए सभी से माफ़ी मांगी और खुद ने सब के घरों के बाहर सफाई कर ली और आगे से दूसरो के घर कचरा न फेकने की शपथ ली ।
लघु कथा
शीर्षक -सबक
हमारे मुहल्ले में एक चाचा जी रहते थे उनका सब पंडित जी कहकर बुलाते थे ।
लेकिन चाचा जी थे तो पंडित लेकिन सिर्फ नाम से कर्म से तो बिल्कुल ही विपरीत थे ।
गर्मियों के दिन में मुहल्ले में पानी की किल्लत होती है तब पंडित जी पानी की मोटर चला कर अपने घर की बाहर की सड़क पानी से धो धो कर चमकाते थे
उन्हें बिल्कुल नही फर्क पड़ता था की मुहल्ले के लोगो के पास पीने के पानी की भी कमी है, व्यर्थ पानी न बहाएं।
अगर कोई उन्हें रोक देता था तो वो उस रोकने वाले पर गालियों की बरसात कर देते थे ।
पंडित जी शाम को अपने घर के बाहर झाड़ू लगा कर तो साफ करते थे
लेकिन ,अपने घर का सारा कचरा और सड़क का कचरा इकट्ठा करके
रात होने पर दूसरो के घर के बाहर डाल देते थे ।
अपनी नाली को साफ कर कीचड़ को दूसरो की नालियों में फेंक देते थे ।
मुहल्ले के सभी लोगो ने उन्हें ऐसा करने से कई बार मना किया लेकिन
वो नही माने ।
एक दिन मुहल्ले के सभी लोगो ने मिल कर निर्णय लिया की अगर मुहल्ले को साफ रखना है और पंडित जी को दूसरो के घर के बाहर गंदगी डालने से रोकना है
तो कोई अच्छा सबक सिखाना पड़ेगा तब ही पंडित जी को रोक
पाएंगे।
लोगो ने आपसी सहमति से मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं
ताकि पंडित जी खिलाफ सबूत मिल जाए क्युकी पंडित जी
आधी रात में ही घरों के बाहर गली में कचरा डालते थे ।
सबूत न होने की वजह से वो कभी स्वीकार नहीं करते थे ।
मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगते ही पंडित जी के कचरे डालने का वीडियो मिल गया ।
और उस वीडियो को सुबह सभी मुहल्ले वालो के फोन पर भेज दिया गया ।
फिर क्या था जब पंडित जी ने खुद का वीडियो देखा तो चौंक गए
और अपने गलती स्वीकार करते हुए सभी से माफ़ी मांगी और खुद ने सब के घरों के बाहर सफाई कर ली और आगे से दूसरो के घर कचरा न फेकने की शपथ ली ।
-
- नाबालिक से बालिक ...!
- Posts: 23
- Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
User ID aakanksha24
गीत -स्वच्छता अभियान
गली गली में शोर है
स्वच्छ भारत अभियान की धूम है
बच्चा बच्चा चिल्लाएगा
स्वच्छ बनेगा ये भारत ।
कचरे को एकत्रित करने की ,
बड़े, बुजुर्ग सब पर है जिम्मेदारी आई
कचरे को लेने कचरा गाड़ी आई ।
सब ने सूखा, गीला कचरा
नीले और हरे डिब्बे में डाला।
कचरे को न फेंके नाली में,
वरना बीमारी फैलेगी हर गलियारे
में ।
हो तुम भी पढ़े लिखे फिर
क्यों जानवरो से काम करे।
फैलाई जो तुम ने गंदगी तो
तुम ही तो बीमार पड़े ,
फिर ,डॉक्टरों की जेब में न जाने कितने पैसे है पड़े।
सुनलो मेरी बात ,
स्वच्छता की बात महान
खुद से खुद की जिम्मेदारी निभाओ न
बीमारी को दूर भगाओ न
स्वच्छता की आदत को अपनाओ न ।
आकांक्षा रैकवार
गीत -स्वच्छता अभियान
गली गली में शोर है
स्वच्छ भारत अभियान की धूम है
बच्चा बच्चा चिल्लाएगा
स्वच्छ बनेगा ये भारत ।
कचरे को एकत्रित करने की ,
बड़े, बुजुर्ग सब पर है जिम्मेदारी आई
कचरे को लेने कचरा गाड़ी आई ।
सब ने सूखा, गीला कचरा
नीले और हरे डिब्बे में डाला।
कचरे को न फेंके नाली में,
वरना बीमारी फैलेगी हर गलियारे
में ।
हो तुम भी पढ़े लिखे फिर
क्यों जानवरो से काम करे।
फैलाई जो तुम ने गंदगी तो
तुम ही तो बीमार पड़े ,
फिर ,डॉक्टरों की जेब में न जाने कितने पैसे है पड़े।
सुनलो मेरी बात ,
स्वच्छता की बात महान
खुद से खुद की जिम्मेदारी निभाओ न
बीमारी को दूर भगाओ न
स्वच्छता की आदत को अपनाओ न ।
आकांक्षा रैकवार
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
ज़रा सुनो, बच्चों, मैं कहानी सुनाऊँ,
एक नन्हे से बच्चे की, जो हँसता मुस्कुराता था।
उसका नाम था सोहन, वो बहुत ही चंचल था,
रंग-बिरंगे खिलौनों से, वो खेलता मचलता था।
वो जाता जंगल में, पक्षियों से दोस्ती करता,
तितलियों को पकड़ता, उन्हें प्यार से सहलाता।
नदियों में नहाता, मछलियों के साथ खेलता,
कभी घास पर लेटकर, बादलों को देखता।
एक दिन सोहन को मिला, एक जादुई घोड़ा,
वो उड़ सकता था आसमान में, बड़ा ही रोमांचक था।
सोहन उस पर सवार हुआ, और निकल पड़ा सफर पर,
देखा उसने तारे चाँद, और दूर-दूर तक नज़रें।
वो गया समुद्र के किनारे, देखा लहरों का खेल,
रेत पर महल बनाया, फिर उसे तोड़ा स्वयं।
वो गया पहाड़ों पर, देखा बर्फ की चादर,
बर्फ के गोले बनाए, फिर उनसे लड़ाई की।
रात को सोहन आसमान में, तारों को गिनता,
कल्पना करता, कि वो भी एक तारा है।
सपनों की दुनिया में खोया, वो सो गया आराम से,
सुबह उठा तो पाया, सब कुछ था वैसा ही।
बच्चों, ये थी सोहन की कहानी,
कितनी मज़ेदार है ना, ये कहानी?
तुम भी सोहन की तरह, खूब खेलो और पढ़ो,
नई-नई चीज़ें सीखो, और आगे बढ़ो।
एक नन्हे से बच्चे की, जो हँसता मुस्कुराता था।
उसका नाम था सोहन, वो बहुत ही चंचल था,
रंग-बिरंगे खिलौनों से, वो खेलता मचलता था।
वो जाता जंगल में, पक्षियों से दोस्ती करता,
तितलियों को पकड़ता, उन्हें प्यार से सहलाता।
नदियों में नहाता, मछलियों के साथ खेलता,
कभी घास पर लेटकर, बादलों को देखता।
एक दिन सोहन को मिला, एक जादुई घोड़ा,
वो उड़ सकता था आसमान में, बड़ा ही रोमांचक था।
सोहन उस पर सवार हुआ, और निकल पड़ा सफर पर,
देखा उसने तारे चाँद, और दूर-दूर तक नज़रें।
वो गया समुद्र के किनारे, देखा लहरों का खेल,
रेत पर महल बनाया, फिर उसे तोड़ा स्वयं।
वो गया पहाड़ों पर, देखा बर्फ की चादर,
बर्फ के गोले बनाए, फिर उनसे लड़ाई की।
रात को सोहन आसमान में, तारों को गिनता,
कल्पना करता, कि वो भी एक तारा है।
सपनों की दुनिया में खोया, वो सो गया आराम से,
सुबह उठा तो पाया, सब कुछ था वैसा ही।
बच्चों, ये थी सोहन की कहानी,
कितनी मज़ेदार है ना, ये कहानी?
तुम भी सोहन की तरह, खूब खेलो और पढ़ो,
नई-नई चीज़ें सीखो, और आगे बढ़ो।
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
आप लोगों में से जिनकी 2 ऑक्टोबर 2024 से 15 ऑक्टोबर 2024 तक 11 पोस्ट हो गई है और जो अपना gift भी claim करना चाहते है, वो कृपया हमें अपना postal address पुनः प्रेषित करें।
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
स्वच्छता का हो दीप जलाएं,
हर दिल में नये विचार बसाएं।
गंदगी को दूर भगाएं हम,
साफ-सुथरे हों ये चारों धाम।
हर गली, हर मोहल्ला हो चमकता,
प्रकृति का हर कोना सुगंधित और महकता।
प्लास्टिक का त्याग करें,
पौधों की छांव में जीवन सहेजें।
एकता में है हमारी शक्ति,
साफ-सुथरे भारत की यही है संस्कृति।
स्वच्छ भारत, स्वच्छ विचार,
साथ मिलकर करें हम यह संकल्प साकार।
हर दिल में नये विचार बसाएं।
गंदगी को दूर भगाएं हम,
साफ-सुथरे हों ये चारों धाम।
हर गली, हर मोहल्ला हो चमकता,
प्रकृति का हर कोना सुगंधित और महकता।
प्लास्टिक का त्याग करें,
पौधों की छांव में जीवन सहेजें।
एकता में है हमारी शक्ति,
साफ-सुथरे भारत की यही है संस्कृति।
स्वच्छ भारत, स्वच्छ विचार,
साथ मिलकर करें हम यह संकल्प साकार।
-
- नया नया आया हूं।
- Posts: 7
- Joined: Thu Oct 24, 2024 8:51 pm
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
AdminV wrote: Sun Sep 29, 2024 5:47 amप्रतियोगिता में सम्मिलित होने की आरंभ तिथि (Starting Date of Entering into this competition ) : कभी भी !!!
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि (Deadline/ Last Date of Entering into this competition:02.10.2025
प्रतियोगिता के नियम :
१. www.HindiDiscussionForum.com में रजिस्टर करें और अपने username के साथ विभिन्न बाल प्रतियोगिताओं में शामिल हो।
२. इस फोरम में search करें और अपनी पसंद के विषयों (posts/threads) पर हिन्दी (देव-नागरी लिपि) में reply करके अपने विचार प्रस्तुत करें:
index.php
* आपकी हर पोस्टिंग की शब्द सीमा - तकरीबन ५० के आस पास होनी चाहिए। हालाकि आपके द्वारा reply करे गए विषय के अनुसार ये सीमा कुछ कम या ज्यादा भी हो सकती है।
शब्द सीमा के नियम का पालन करने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है। बस जो भी लिखे और जितना भी लिखे, मन से लिखने का प्रयास करें।
प्रतियोगिता के परिणाम पाक्षिक एवं मासिक (1 st and 15 th date of every month) रूप से नियमित रूप से इसी थ्रेड में प्रकाशित किए जाएंगे!
प्रोत्साहन पुरस्कार:
11 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs. 100/-
21 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs. 200/-
51 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs. 500/-
101 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs.1000/-
नकद पुरस्कार :
501 पोस्टिंगस पूरी करने पर - CASH prize Rs. 5001/- (पाँच हज़ार एक रुपये मात्र)
1001 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Cash prize Rs. 10,001/- (दस हज़ार एक रुपये मात्र)
Mega prize :
5001 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Cash prize Rs. 10,001/- (दस हजार एक रुपये मात्र) + Branded Laptop with 1 year warrantee.
REMINDER : प्रतियोगिता के परिणाम पाक्षिक एवं मासिक (1 st and 15 th date of every month) तारीख़ को नियमित रूप से इसी थ्रेड में प्रकाशित किए जाएंगे!
* Those Hindi lovers, who, for some reason or the other, are not able to write in Dev-Nagari (most probably because they are not well versed with the script) can also participate in this competition by writing Hindi in Roman like this - ' Main bhi es competition me participate karna chahta hoon par main Hindi ko isi tarah pad aur likh sakta hoon...... !!!'
* Please subscribe to this topic thread in order to recieve regular updates on it.
कृपया इस विषय पर रेगुलर अपडेट्स पाने के लिए इस थ्रेड को सब्सक्राइब करें।
मेरा नाम पुष्प है और मैंने ये कम्युनिटी अभी ज्वाइन किया है अगर में यहाँ पोस्ट करूँगा तो जैसे की इस थ्रेड में बताया गया है ११ पोस्ट्स पास्ट १०० रूपए मिलेंगे। तो अगर में हिंदी में अच्छा कंटेंट डेली पोस्ट करू तो मैं भी इस कम्युनिटी में पैसे कमा सकता हूँ क्या ? मुझे आप से संपर्क करना हो तो कैसे करू ? मैं अपना ईमेल देता हूँ कृपाका करके मुझे वहां ईमेल करके बता दीजियेगा।
मेरा ईमेल: pushpamansoriya25@gmail.कॉम
आपके +ve उत्तर का इंतज़ार रहेगा
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
pushpmanso89 wrote: Thu Oct 24, 2024 8:59 pmAdminV wrote: Sun Sep 29, 2024 5:47 amप्रतियोगिता में सम्मिलित होने की आरंभ तिथि (Starting Date of Entering into this competition ) : कभी भी !!!
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि (Deadline/ Last Date of Entering into this competition:02.10.2025
प्रतियोगिता के नियम :
१. www.HindiDiscussionForum.com में रजिस्टर करें और अपने username के साथ विभिन्न बाल प्रतियोगिताओं में शामिल हो।
२. इस फोरम में search करें और अपनी पसंद के विषयों (posts/threads) पर हिन्दी (देव-नागरी लिपि) में reply करके अपने विचार प्रस्तुत करें:
index.php
* आपकी हर पोस्टिंग की शब्द सीमा - तकरीबन ५० के आस पास होनी चाहिए। हालाकि आपके द्वारा reply करे गए विषय के अनुसार ये सीमा कुछ कम या ज्यादा भी हो सकती है।
शब्द सीमा के नियम का पालन करने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है। बस जो भी लिखे और जितना भी लिखे, मन से लिखने का प्रयास करें।
प्रतियोगिता के परिणाम पाक्षिक एवं मासिक (1 st and 15 th date of every month) रूप से नियमित रूप से इसी थ्रेड में प्रकाशित किए जाएंगे!
प्रोत्साहन पुरस्कार:
11 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs. 100/-
21 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs. 200/-
51 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs. 500/-
101 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Gift worth Rs.1000/-
नकद पुरस्कार :
501 पोस्टिंगस पूरी करने पर - CASH prize Rs. 5001/- (पाँच हज़ार एक रुपये मात्र)
1001 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Cash prize Rs. 10,001/- (दस हज़ार एक रुपये मात्र)
Mega prize :
5001 पोस्टिंगस पूरी करने पर - Cash prize Rs. 10,001/- (दस हजार एक रुपये मात्र) + Branded Laptop with 1 year warrantee.
REMINDER : प्रतियोगिता के परिणाम पाक्षिक एवं मासिक (1 st and 15 th date of every month) तारीख़ को नियमित रूप से इसी थ्रेड में प्रकाशित किए जाएंगे!
* Those Hindi lovers, who, for some reason or the other, are not able to write in Dev-Nagari (most probably because they are not well versed with the script) can also participate in this competition by writing Hindi in Roman like this - ' Main bhi es competition me participate karna chahta hoon par main Hindi ko isi tarah pad aur likh sakta hoon...... !!!'
* Please subscribe to this topic thread in order to recieve regular updates on it.
कृपया इस विषय पर रेगुलर अपडेट्स पाने के लिए इस थ्रेड को सब्सक्राइब करें।
मेरा नाम पुष्प है और मैंने ये कम्युनिटी अभी ज्वाइन किया है अगर में यहाँ पोस्ट करूँगा तो जैसे की इस थ्रेड में बताया गया है ११ पोस्ट्स पास्ट १०० रूपए मिलेंगे। तो अगर में हिंदी में अच्छा कंटेंट डेली पोस्ट करू तो मैं भी इस कम्युनिटी में पैसे कमा सकता हूँ क्या ? मुझे आप से संपर्क करना हो तो कैसे करू ? मैं अपना ईमेल देता हूँ कृपाका करके मुझे वहां ईमेल करके बता दीजियेगा।
मेरा ईमेल: pushpamansoriya25@gmail.कॉम
आपके +ve उत्तर का इंतज़ार रहेगा
नकद प्रोत्साहन पुरस्कार 500 posts से दिए जाएंगे।
तब तक अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेंगे जो कि आपके postal address पर भेजें जाएंगे।
स्वागत है आपका !
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
मैं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूं।
-
- नाबालिक से बालिक ...!
- Posts: 23
- Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm
Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)
User ID aakanksha24
दिवाली पर स्वच्छता
दिवाली एक धार्मिक पर्व है जो की श्री राम से जुड़ा हुआ है और पूरे देश में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।
दिवाली एक मात्र ऐसा त्यौहार है जिसमे में घरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
दिवाली के 15 दिन पहले से ही सभी लोग अपने घरों, दुकानों की साफ सफाई , रंग रोगन करने लगते है ।
गाली मुहल्ले की सारी गंदगी को साफ किया जाता है ।
सब कुछ एक दम चमका दिया जाता है । माना दिवाली एक धार्मिक पर्व है भावनाओं से भरा हुआ है लेकिन इसमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
साल भर कोई न कोई तीज त्यौहार होते रहते है लेकिन उनमें इतनी साफ सफाई नहीं की जाती है ।
अगर साफ सफाई होती भी है तो सिर्फ रसोई घर और पूजा घर की पर दिवाली पर पूरे घर को साफ किया जाता है रंग रोगन किया जाता है ।
रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है ।
दिवाली का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही
स्वच्छता को लेकर भी है ।
आकांक्षा रैकवार
दिवाली पर स्वच्छता
दिवाली एक धार्मिक पर्व है जो की श्री राम से जुड़ा हुआ है और पूरे देश में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।
दिवाली एक मात्र ऐसा त्यौहार है जिसमे में घरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
दिवाली के 15 दिन पहले से ही सभी लोग अपने घरों, दुकानों की साफ सफाई , रंग रोगन करने लगते है ।
गाली मुहल्ले की सारी गंदगी को साफ किया जाता है ।
सब कुछ एक दम चमका दिया जाता है । माना दिवाली एक धार्मिक पर्व है भावनाओं से भरा हुआ है लेकिन इसमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
साल भर कोई न कोई तीज त्यौहार होते रहते है लेकिन उनमें इतनी साफ सफाई नहीं की जाती है ।
अगर साफ सफाई होती भी है तो सिर्फ रसोई घर और पूजा घर की पर दिवाली पर पूरे घर को साफ किया जाता है रंग रोगन किया जाता है ।
रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है ।
दिवाली का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही
स्वच्छता को लेकर भी है ।
आकांक्षा रैकवार