Fizool.blogspot.com

आप सभी लोग अपने हिंदी के ब्लॉग या वेबसाइट का प्रचार-प्रसार यहां कर सकते हैं।

You can also promote Blogs/websites in English and other languages here.

कृपया मर्यादा का पालन करें।
Forum rules
कृपया मर्यादा का पालन करें।
Post Reply
हिंदी
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 30
Joined: Sat Jul 13, 2024 4:09 am

Fizool.blogspot.com

Post by हिंदी »

कविता : यह 'कुछ', ही 'सब-कुछ' है .. !
जीवन की राह में मेरे प्रिय,,
लम्हा ऐसा भी आता है,
अंतिम लगता है सबकुछ जब,
किन्तु फिर कुछ बच जाता है.

जीवित है की मृत मरा नहीं,
प्रमाण यही तो अवगत है,
जीवन जीने का इच्छुक है,
बाकी बचा कहीं कुछ है,
(और ) सच जान इसे तू मेरे प्रिय !
यह 'कुछ', ही 'सब-कुछ' है .. !

निराशा-बादल के भीतर ,
आशा-बूँदें भी शामिल है,
हर पल,हर घड़ी , हर एक लम्हा,
मौका बनने के काबिल है.

गहरी बदरी जितनी उतनी,
मूसला-बारिश के लक्षण है,
हर अनुभव बन कर नसीहत,
कुछ सिखलाने में सक्षम है !

हर ख्व्वाब, हर एक तेरा सपना,
पूरा जीने के लायक है,
सच जान इसे तू, मेरे प्रिय !
(ये) सपने ही असल हकीकत है !

ये स्वप्न यहीं दर्शाते की,
जीवन जीने का इच्छुक है,
बाकी बचा कहीं कुछ है,
(और) सच जान इसे तू , मेरे प्रिय !
यह 'कुछ', ही 'सब-कुछ' है .. !
Blog Post link :
https://fizool.blogspot.com/2018/06/kav ... l.html?m=1
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Fizool.blogspot.com

Post by johny888 »

जीवन का पथ उलझा हुआ है,
कभी आसान, कभी दुख भरा है।
परंतु हार न मानो, आगे बढ़ते रहो,
सफलता का पथ, तुम अवश्य पाओ।

कठिनाइयां आती हैं, चुनौतियां सामने आती हैं,
परंतु इनसे डरना नहीं, इनका सामना करो।
अपने अंदर की ताकत खोजो,
विश्वास रखो, तुम सफल हो जाओ।

जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं,
परंतु हार न मानो, आगे बढ़ते रहो।
अपने लक्ष्य को दृष्टि में रखो,
उसके लिए मेहनत करो, सफलता पाओ।

सफलता का रास्ता आसान नहीं होता,
परंतु हार न मानो, आगे बढ़ते रहो।
अपने आप पर विश्वास रखो,
सफलता का पथ, तुम अवश्य पाओ।

जीवन में कई बार गिरोगे,
परंतु उठो और फिर से चलो।
अपने आप को उठाओ,
सफलता का पथ, तुम अवश्य पाओ।

सफलता का रहस्य, दृढ़ संकल्प है,
हार न मानना, आगे बढ़ते रहो।
अपने लक्ष्य को पाने के लिए,
मेहनत करो, सफलता पाओ।

जीवन एक यात्रा है,
उसमें उतार-चढ़ाव आते हैं।
परंतु हार न मानो, आगे बढ़ते रहो,
सफलता का पथ, तुम अवश्य पाओ।

तो चलो, आगे बढ़ते हैं,
सफलता का पथ, हम अवश्य पाएंगे।
अपने अंदर की ताकत खोजो,
विश्वास रखो, हम सफल हो जाएंगे।
Post Reply

Return to “ब्लॉग/ हिंदी वेबसाइट संयोजक (Hindi Blog and Website Aggregator)”