आखिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं करीना? तैमूर-जेह की नैनी ने बताया सीक्रेट

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

आखिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं करीना? तैमूर-जेह की नैनी ने बताया सीक्रेट

Post by LinkBlogs »

43 साल की करीना कपूर एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक शानदार मां भी हैं और उनसे जुड़े लोग अक्सर इसके लिए उनकी तारीफ करते हैं। पति सैफ और बेटों के साथ समय बिताने का वह कोई मौका नहीं छोड़तीं। करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी की है और उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। एक हिंदू परिवार से होने के बाद भी जब करीना ने सैफ अली खान से शादी का फैसला लिया था उनकी काफी आलोचना हुई थी। हिंदी होकर मुस्लिम से शादी करने पर कई बार एक्ट्रेस को लेकर ये सवाल भी उठते हैं कि आखिर वह किस धर्म को मानती हैं। अब उनके बेटों तैमूर अली खान और जेह की नैनी ने एक्ट्रेस के इस सीक्रेट से पर्दा उठा दिया है।

कौन सा धर्म मानती हैं करीना?
हिंदी रश से बातचीत करते हुए तैमूर-जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना से जुड़ी कई बातें बताईं। ललिता ने करीना की आस्था को लेकर भी बात की और बताया कि करीना 'अपनी मां बबिता कपूर की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं।' ललिता डिसिल्वा ने करीना की आस्था के बारे में बात करते हुए कहा- 'वह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं, लेकिन मुझसे अक्सर बोरती थीं कि अगर आप चाहें तो बेटों को भजन सुना सकती हैं। तो मैं अक्सर उनके बेटों को भजन सुनाती थी। हां,वह मुझे खासतौर पर एक पंजाबी भजन 'एक ओंकार' प्ले करने के लिए भी कहती थीं। उन्हें पता है कि बच्चों के आस-पास का माहौल पॉजिटिव होना चाहिए।'

ललिता ने की करीना की तारीफ
करीना की तारीफ करते हुए ललिता डिसिल्वा ने कहा- 'करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं। वह बेहद अनुशासित हैं और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी मां (बबीता) भी बेहद अनुशासित हैं। मैंने करीना के बचपन को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने जो कहा था, उससे मुझे पता चला कि उनकी मां भी उनकी तरह बेहद अनुशासित थीं। वह हमेशा उनकी पढ़ाई पर ध्यान देती थीं और एक टाइम टेबल बनाए रखती थीं और निश्चित करती थीं कि करीना उसका पालन करें।'

एक जैसा होता है घरवालों और स्टाफ का खानाः ललिता
ललिता डिसिल्वा आगे कहती हैं- 'वे बहुत ही सरल लोग हैं। मॉर्निंग रूटीन ऐसा होता है कि स्टाफ, करीना और सैफ, हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं। ऐसी कोई बात नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से खाना होगा। एक जैसा खाना और खाने की क्वालिटी भी सेम। कितनी ही बार तो ऐसा भी हुआ कि हम सबने एक साथ खाना खाया है।' बता दें, ललिता इससे पहले अनंत अंबानी की भी नैनी रह चुकी हैं और हाल ही में वह अनंत अंबानी की शादी में भी पहुंची थीं। कई साल गुजर जाने के बाद भी अंबानी फैमिली ललिता को अनंत-राधिका की शादी में बुलाना नहीं भूली।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 29-1063627
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: आखिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं करीना? तैमूर-जेह की नैनी ने बताया सीक्रेट

Post by manish.bryan »

करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी काफी समय से जीवन निर्वाह कर रही है। सैफ अली खान की प्रथम पत्नी और उनसे प्राप्त बच्ची सोहा अली खान और करीना कपूर की उम्र मुझे लगता है कि काफी बराबर ही होगी।

सैफ अली खान का अपने बच्चों का नाम मुस्लिम धर्म पर रखना कोई गलत बात नहीं है लेकिन अपने बच्चों का नाम तैमूर देना देश के सम्मान पर एक चोट की भांति है। करीना कपूर को अपने दादाजी स्वर्गीय राज कपूर से कुछ सीखना चाहिए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”