Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 16-106799715 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन 5 बड़ी फिल्मों 'स्त्री 2', 'खेल खेल में', 'वेदा', 'तंगलान' और 'डबल स्मार्ट' का महाक्लैश हुआ है। इसमें तीन बॉलीवुड फिल्में हैं और दो साउथ की फिल्में हैं। बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर नजर डालें तो 'स्त्री 2' ने सबकी हवा निकाल दी है। ये फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। 'खेल खेल में' और 'वेदा' इससे काफी पीछे हैं। अब देखने वाली बात ये है कि अक्षय कुमार की सेनसिबल कॉमेडी 'खेल खेल में' और एक्शन-थ्रिलर 'वेदा' के बीच कौन आगे है, इसकी पूरी रिपोर्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।
'वेदा' की कमाई
जॉन अब्राहम की 'वेदा' ने पहले ही दिन 6.3 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म को क्रिटिक्स का भले ही अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन दर्शकों से प्यार मिला है। दुनियाभर में फिल्म ने 9.47 करोड़ की कमाई की है। 15 अगस्त को फिल्म रिलीज हुई है, ऐसे में इसे 5 दिन का लॉन्ग वीकेंड रक्षाबंधन के चलते मिल गया है। गुरुवार को छुट्टी के चलते कमाई का ये आंकड़ा रहा है। शुक्रवार को छुट्टी नहीं है, ऐसे में हो सकता है इस आंकड़े में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की जाए, लेकि शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी का फायदा जरूर फिल्म को मिलेगा।
'खेल खेल में' की कमाई
अक्षय कुमार की टोली वाली 'खेल खेल में' को क्रिटिक्स का तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन दर्शकों का प्यार नहीं मिल रहा। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने देशभर में 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। दुनियाभर में 'खेल खेल में' ने 7.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। लंबी चौड़ी वाली इस फिल्म की स्टारकास्ट होने का भी इसे कासा फायदा नहीं मिल सका है। पहले दिन के मुकाबले हो सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छी कमाई करे, क्योंकि मेकर्स अभी भी जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। रक्षाबंधन की छुट्टी का भी फिल्म को फायदा मिल सकता है। वैसे पहले दिन की कमाई के हिसाब से 'खेल खेल में', 'वेदा' से पीछे रह गई है।
फिल्मों से जुड़ी जानकारी
बता दें, 15 अगस्त को रिलीज हुई 'वेदा' में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा 'खेल खेल में' की बात करें तो इस फिल्म अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, अमी विर्क, तापसी पन्नू, अदित्य सील जैसे कई कलाकार है। फिलहाल अब दोनों ही फिल्में दर्शकों के पाले में हैं ये देखने वाली बात होगी कि कौन कितनी कमाई करती है। वहीं इसके साथ ही रिलीज हुई 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाने में कामयाब है।
'खेल खेल में' Vs 'वेदा': जॉन अब्राहम का एक्शन पड़ा अक्षय कुमार की कॉमेडी पर भारी, जानें कैसी रही कमाई
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1544
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
'खेल खेल में' Vs 'वेदा': जॉन अब्राहम का एक्शन पड़ा अक्षय कुमार की कॉमेडी पर भारी, जानें कैसी रही कमाई
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'खेल खेल में' Vs 'वेदा': जॉन अब्राहम का एक्शन पड़ा अक्षय कुमार की कॉमेडी पर भारी, जानें कैसी रही कमाई
देश की आजादी के मौके पर इस साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघर में बहुत सारी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है जिसमें स्त्री भाग दो, खेल-खेल में, वेदा, तंगलान और डबल स्मार्ट शामिल है।
हालांकि अभी प्राप्त समाचार के अनुसार इन फिल्मों में स्त्री भाग 2 ने शानदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ दो दिन के रिलीज में 100 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया।
हालांकि मुकाबला जॉन इब्राहिम के एक्शन और अक्षय कुमार की कॉमेडी के बीच ज्यादा देखने को मिला जहां अक्षय कुमार खेल-खेल में अच्छा प्रदर्शन किए हैं और फिल्म एक एवरेज रिस्पांस कर पाई है वहीं दूसरी ओर जॉन इब्राहिम की विदा जिसमें वह सीसा रोड है मैं उन्होंने अपने एक्शन से अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया है सिनेमा घरों में यह फिल्म बड़े धूम से चल रही है।
हालांकि अभी प्राप्त समाचार के अनुसार इन फिल्मों में स्त्री भाग 2 ने शानदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ दो दिन के रिलीज में 100 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया।
हालांकि मुकाबला जॉन इब्राहिम के एक्शन और अक्षय कुमार की कॉमेडी के बीच ज्यादा देखने को मिला जहां अक्षय कुमार खेल-खेल में अच्छा प्रदर्शन किए हैं और फिल्म एक एवरेज रिस्पांस कर पाई है वहीं दूसरी ओर जॉन इब्राहिम की विदा जिसमें वह सीसा रोड है मैं उन्होंने अपने एक्शन से अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया है सिनेमा घरों में यह फिल्म बड़े धूम से चल रही है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: 'खेल खेल में' Vs 'वेदा': जॉन अब्राहम का एक्शन पड़ा अक्षय कुमार की कॉमेडी पर भारी, जानें कैसी रही कमाई
15 अगस्त को सिनेमा घरों में कई फ़िल्मे रिलीज़ हुई जिनमें स्त्री 2, खेल खेल मे और वेदा प्रमुख है। वेदा फिल्म का एक्सन खेल खेल में मूवी की कॉमेडी पर भारी रहा। दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना में वेदा आगे है लेकिन खेल खेल में को रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा मिल सकता है।बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने सबकी हवा निकाल दी है और तगड़ी कमाई कर रही है। खेल खेल में और वेदा इससे काफी पीछे हैं।वेदा मूवी ने लोगों को अपना दीवाना दिया है। जॉन अब्रहिम के लुक और बॉडी और ऐक्शन लोगो को काफी पसंद आ रहा है।