Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... y-7171931/उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं, लेकिन इस बार वह अपनी अपकमिंग शो ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर चर्चाओं में हैं. मेकर्स ने शो का ट्रेलर जारी किया है, इसमें उनकी लाइफ से जुड़ी हर चीज.. जैसे स्ट्रगल, सक्सेस और अनसुनी बातों को दिखाया गया है. मेकर्स का दावा हैं कि शो में बिना किसी फिल्टर के उनकी जिंदगी को दिखाया जाएगा. 9 एपिसोड वाली इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. यह सोल प्रोडक्शंस की फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा निर्मित और संदीप कुकरेजा द्वारा निर्देशित है.
‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर उर्फी जावेद ने कहा, ”मैंने हमेशा बड़े सपने देखे हैं, तब भी जब लोगों ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती. मशहूर होना? ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाना? यही मेरा पहले दिन से ही गेम प्लान रहा है. मेरे लिए यह आसान नहीं था. मैंने सक्सेस से ज्यादा जिंदगी में उतार देखें हैं, ऐसे पलों का, जो किसी को भी अंदर से तोड़ दे, उनका सामना किया है. लेकिन मैने हर बार पहले से ज्यादा मजबूत होकर खुद को वापस खड़ा किया है.”
”लोगों ने मेरी कहानी का सिर्फ एक पहलू ही देखा है, लेकिन सोशल मीडिया से दूर मेरी जिंदगी और भी ज्यादा पागलपन भरी है. यह पूरी तरह से ड्रामा है! मैंने पहले भी रियलिटी टीवी किया है, लेकिन मेरा खुद का शो होना एक सपने के सच होने जैसा है. ‘फॉलो कर लो यार’ रॉ, रियल और 100 प्रतिशत मेरा है, बिना किसी फ़िल्टर और बेबाक तरीके से.”
”क्या आपको लगता है कि आप उर्फी को जानते हैं? खैर, असली चीज देखने के लिए तैयार हो जाइए. यह एक रोमांचक सफर होने वाला है, और मैं आप सभी के मेरे साथ जुड़ने का इंतजार बेसब्री से कर रही हूं.”
शो के निर्देशक संदीप कुकरेजा ने कहा, ”असली मजा उनकी लाइफ के उन पलों को कैद करने में था, जिन्हें उनके फॉलोअर्स और फैंस ने कभी नहीं देखा था. रियलिटी, हमें उन तरीकों से सरप्राइज करती है, जिसकी हम कभी उम्मीद नहीं करते. यह चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था.”
'फॉलो कर लो यार', ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाने आई हैं उर्फी जावेद, बेबाक शो में दिखेंगे अधूरे सपने
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1548
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
'फॉलो कर लो यार', ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाने आई हैं उर्फी जावेद, बेबाक शो में दिखेंगे अधूरे सपने
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'फॉलो कर लो यार', ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाने आई हैं उर्फी जावेद, बेबाक शो में दिखेंगे अधूरे सपने
ग्लैमर मॉडल और फैशन सेंसेशन के रूप में जवा़ दिल और लोगो की पहली पसंद ऊर्फी जावेद अपनी नए-नए अंदाज से सुर्खियों में बनी रहती हैं अभी हाल में पता चला है कि 9 एपिसोड की सीरीज जो ओटीपी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर 23 अगस्त को रिलीज किया जाएगा उसमें ऊर्फी जावेद का एक अहम रोल होगा।
इस संदर्भ में ऊर्फी जावेद का कहना है कि उन्होंने हमेशा बड़े ही सपने देखे हैं और उसे जिंदगी में उतरने के लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं और जी तोड़ मेहनत करके उसे पाने के लिए भी वह मजबूत रूप से खड़ी है।
हो सकता है उनका यह टूट विश्वास का ही या फल हो की फैशन से सेशन ऊर्फी जावेद अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज पर जल्द ही आने वाली हैं अब देखना यह होगा कि दर्शकों को यह कितना लुभा पाती हैं और अपनी अदाकारी का लोहा यह मानव पाती है या नहीं।
इस संदर्भ में ऊर्फी जावेद का कहना है कि उन्होंने हमेशा बड़े ही सपने देखे हैं और उसे जिंदगी में उतरने के लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं और जी तोड़ मेहनत करके उसे पाने के लिए भी वह मजबूत रूप से खड़ी है।
हो सकता है उनका यह टूट विश्वास का ही या फल हो की फैशन से सेशन ऊर्फी जावेद अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज पर जल्द ही आने वाली हैं अब देखना यह होगा कि दर्शकों को यह कितना लुभा पाती हैं और अपनी अदाकारी का लोहा यह मानव पाती है या नहीं।
Last edited by manish.bryan on Wed Oct 16, 2024 9:34 am, edited 1 time in total.
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: 'फॉलो कर लो यार', ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाने आई हैं उर्फी जावेद, बेबाक शो में दिखेंगे अधूरे सपने
उर्फी जावेद की अपकमिंग शो फॉलो कर लो यार का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें उनकी जिंदगी के अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है। यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 अगस्त को रिलीज होगा।उर्फी जावेद अपने फेशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। यह शो उर्फी जावेद की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाएगा और उनके संघर्षों को उजागर करेगा। इसे लेकर उर्फी ने कहा "मैने हमेशा बड़े सपने देखे है, तब भी जब लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं कर सकती " मैं अपने सपनो को पुरा करूँगी आप लोग मेरा साथ दो।