Source :https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 16-1068029मनोरंजन जगत से एक और गुड न्यूज सामने आई है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और अब मनोरंजन जगत की मॉम टू बी की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल भी मम्मी बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस संग साझा की, वो भी बेहद शानदार अंदाज में। एक्ट्रेस ने पति आशीष सजनानी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। इन्हीं तस्वीरों के साथ उन्होंने ऐलान किया कि वह प्रेग्नेंट हैं।
सोनाली ने शेयर की गुड न्यूज
सोनाली पिछले साल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अशीष एल सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। अब उन्होंने शादी के 1 साल बाद अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज भी दे दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारे से पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। शुक्रवार को, उन्होंने अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा करने के लिए कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बेहद खुश लग रही हैं।
सोनाली सहगल का पोस्ट
अपने पोस्ट के कैप्शन में सोनाली ने लिखा- “बीयर की बोतलों से लेकर बच्चे की बोतलों तक… अशीष की जिंदगी बदलने वाली है! जहां तक मेरी बात है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं। एक के लिए खा रही थी... अब दो के लिए खा रही हूं! इस बीच शमशेर एक अच्छा बड़ा भाई कैसे बने, इस पर नोट्स ले रहा है। बहुत खुश और आभारी हूं। हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें। दिसंबर 2024, बेबी आ रहा है।”
शादी को हुआ एक साल
सोनाली ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में उन्हें स्नैकिंग करते देखा जा सकता है, वहीं उनके पति के एक हाथ में बीयर की बॉटल है और दूसरे में दूध की। एक अन्य में उनके पेट डॉग शमशेर के सामने एक बुक रखी है, जिसमें लिखा है 'हाउ टू बी ए बिग ब्रदर।' इस साल जून में ही सोनाली सहगल और अशीष एल सजनानी ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। उन्होंने अपनी शादी के दिन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मनाया।
'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल बनने वाली हैं मम्मी, बेबी बंप के साथ किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1544
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल बनने वाली हैं मम्मी, बेबी बंप के साथ किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल बनने वाली हैं मम्मी, बेबी बंप के साथ किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
मनोरंजन जगत से यह न्यूज़ वाकई काफी चौंकाने वाली है क्योंकि टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने अपने प्रेगनेंसी का ऐलान कर दिया है जिससे वह मनोरंजन जगत में एक मॉम की लिस्ट में आ रही हैं। प्यार का पंचनामा से सुर्खियों में आई अभिनेत्री पिछले साल अपने लंबे समय से डेटिंग कर रहे बॉयफ्रेंड आशीष एल सजनी के साथ शादी के बंधन बन गई और शादी के सिर्फ एक साल बाद ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के अकाउंट से उन्होंने अपने प्रेगनेंसी की पुष्टि की है।
यह न्यूज़ सुनते ही देवोलीना के फैंस में मिश्रित संवेदनाएं देखने को मिल रही है हालांकि एक्ट्रेस इन सब बातों से बहुत खुश है वही है और दिसंबर 2024 में बच्चे आ रहा है करके सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट भी डाल इन्होंने।
यह न्यूज़ सुनते ही देवोलीना के फैंस में मिश्रित संवेदनाएं देखने को मिल रही है हालांकि एक्ट्रेस इन सब बातों से बहुत खुश है वही है और दिसंबर 2024 में बच्चे आ रहा है करके सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट भी डाल इन्होंने।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल बनने वाली हैं मम्मी, बेबी बंप के साथ किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
देवोलिना भट्टाचार्जी ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसि की खबर की पुष्टि की है। अभिनेत्री ने सोशल मिडिया के जरिए एलान किया कि वह अपने पति शाहनवाज शेख संग अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह तेयार है।अब अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है |दिसंबर 2024 में बच्चे का जन्म होने की उम्मीद है | उन्होंने अपने पति आशीष सजनानी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं| देवोलिना की इस न्यूज़ के बाद लोगों ने इन्हें बधाई देना शुरू कर लिया है। काफी सारे स्टार ने भी इन्हे बधाई दी है।